अमेरिका: वाशिंगटन में 'आतंकी राज्य पाकिस्तान' के खिलाफ प्रदर्शन

अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन हुआ है. पाकिस्तान दूतावास के बाहर भारतीय मूल के अमेरिकियों ने 'आतंकी राज्य पाकिस्तान' के खिलाफ रैली निकाली. आतंकियों का समर्थन करने वाले पाकिस्तान के विरोध में निकाली गई इस रैली में अफगानिस्तान में लड़ाई लड़ने वाले और काम करने वाले कई अमेरिकी भी शामिल रहे.

Advertisement
अमेरिका में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन (फोटो-एएनआई) अमेरिका में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन (फोटो-एएनआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

  • 'आतंकी राज्य पाकिस्तान' के खिलाफ रैली
  • भारतीय और अमेरिकी मूल के लोग हुए शामिल

अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन हुआ है. पाकिस्तान दूतावास के बाहर भारतीय मूल के अमेरिकियों ने 'आतंकी राज्य पाकिस्तान' के खिलाफ रैली निकाली. आतंकियों का समर्थन करने वाले पाकिस्तान के विरोध में निकाली गई इस रैली में अफगानिस्तान में लड़ाई लड़ने वाले और काम करने वाले कई अमेरिकी भी शामिल रहे.

Advertisement

आतंकी घटनाओं में 90 फीसदी पाकिस्तान का हाथ

वाशिंगटन में पाक प्रायोजित आतंकवाद पर एक बड़ी रैली हुई. लोग हाथ में प्लेकार्ड लेकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. एक प्लेकार्ड में लिखा था कि अमेरिका में पिछले 20 सालों में हुए आतंकवाद की घटनाओं में 90 फीसदी पाकिस्तान का हाथ रहा है.

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने बार-बार आतंक के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है लेकिन पाकिस्तान फेल रहा है.

प्रदर्शनकारियों ने मुंबई के 26/11 हमले के दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है और पीड़ितों को इंसाफ देने को कहा है. अमेरिका में पिछले दिनों फायरिंग की कई घटनाओं में पाकिस्तानी मूल के लोगों का नाम सामने आया है. अमेरिका ने कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ पाकिस्तान जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement