Advertisement

चीन के इस लाइब्रेरी में मिनी स्कर्ट पहनने पर प्रतिबंध हटा

चीन की एक यूनिवर्सिटी ने लाइब्रेरी में छात्राओं के मिनी स्कर्ट और हॉट पैंट पहनकर आने पर रोक लगाने के अपने आदेश को वापस लेते हुए माफी मांगी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अमित कुमार दुबे
  • बीजिंग,
  • 21 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

चीन की एक यूनिवर्सिटी ने लाइब्रेरी में छात्राओं के मिनी स्कर्ट और हॉट पैंट पहनकर आने पर रोक लगाने के अपने आदेश को वापस लेते हुए माफी मांगी है. एक छात्र की शिकायत के आधार पर यह नियम लागू किया गया था. छात्र ने शिकायत में कहा था कि ऐसे कपड़े ‘शैक्षिक वातावरण के लिए हानिकारक हैं और ये एक प्रकार का यौन उत्पीड़न है.’

Advertisement

अब रद्द कर दिए गए इस नियम के तहत छात्राओं को 50 सेंटीमीटर से छोटी स्कर्ट और पैंट पहने पर रोक लगा दी गई थी. सरकारी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने ‘हुनान एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी’ के हवाले से कहा, ‘हाल ही में की गई कार्रवाई के चलते हुई असुविधा एवं खलल के लिए हम माफी चाहते हैं.’

उसने कहा, ‘हम प्रबंधन को अनुकूलित करने, सेवाओं की क्वॉलटी में सुधार करने और बेहतर अकादमिक वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’  ‘हुनान एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी ’ के स्टाफ के एक सदस्य ने कहा कि छात्र अब सभी तरह के फैशनेबल कपड़े पहने सकते हैं बशर्त कि कपड़े बेहद छोटे नहीं हों. ये नियम पहले ही रद्द कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement