Advertisement

ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन की नियुक्ति को लेकर हैरान हैं लोग

ब्रिटेन के नए विदेश मंत्री के तौर पर बोरिस जॉनसन की नियुक्ति सुर्ख‍ियों में है. नई पीएम थेरेसा मे की ओर से विदेश मंत्री के नाम के ऐलान के साथ ही बोरिस जॉनसन शब्द ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा और देखते ही देखते यह सोशल मीडिया पर चर्चा का सबसे बड़ा विषय बन गया. लोग बोरिस को विदेश मंत्री बनाए जाने के फैसले पर हैरानी जता रहे हैं.

सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST

ब्रिटेन के नए विदेश मंत्री के तौर पर बोरिस जॉनसन की नियुक्ति सुर्ख‍ियों में है. नई पीएम थेरेसा मे की ओर से विदेश मंत्री के नाम के ऐलान के साथ ही बोरिस जॉनसन शब्द ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा और देखते ही देखते यह सोशल मीडिया पर चर्चा का सबसे बड़ा विषय बन गया. लोग बोरिस को विदेश मंत्री बनाए जाने के फैसले पर हैरानी जता रहे हैं.

Advertisement

लोग तो यह सवाल भी उठाने लगे हैं कि ग्रेट ब्रिटेन अपनी विदेश नीति और डिप्लोमेसी को गंभीरता से ले भी रहा है या नहीं? यही नहीं, जैसे ही विदेश मंत्री के तौर पर बोरिस जॉनसन के नाम का ऐलान हुआ, उनके घर के बाहर 'Sorry World' लिखा हुआ एक पोस्टर चिपका दिया. अपने कर्मों और बयानों की वजह से चर्चा में रहे बोरिस को लेकर आखि‍र हंगामा क्यों बरपा है? आइए, जानें...

1. बोरिस जॉनसन को सरकार में काम करने का कोई अनुभव नहीं रहा है. हालांकि, वो लगातार दो बार लंदन के मेयर रहे. 52 साल के जॉनसन बतौर पत्रकार 'द टाइम्स' और 'द डेली टेलीग्राफ' में काम कर चुके हैं. जॉनसन ने ब्रेग्जिट (ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर होने) के पक्ष में जबरदस्त तरीके से कैम्पेन चलाया था.

Advertisement

2. बतौर विदेश मंत्री पहले दिन दफ्तर के लिए अपने घर से निकले जॉनसन के साथ अजीब वाकया हुआ. वो अपने से बाहर निकले तो वहां कई कारें खड़ी थीं. प्रेस फोटोग्राफर उनकी पहली झलक अपने कैमरे में उतारने के लिए बेताब थे. वो कुछ देर तक एक कार तक दूसरी कार तक भटकते रहे लेकिन उन्हें अपनी कार नहीं दिख रही थी. यह सिलसिला कुछ देर तक चला. फिर उन्हें अपनी कार दिखी और उसमें सवार हुए.

3. बोरिस जॉनसन बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन पर अपने आपत्त‍िजनक बयानों की वजह से विवादों में रहे हैं. जॉनसन ने बीते अप्रैल में अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ओबामा कुछ-कुछ केन्याई मूल के हैं और ब्रिटेन से 'खानदानी' नफरत करने वाले हैं. हिलेरी को लेकर जॉनसन ने कहा था कि वो किसी मेंटल हॉस्प‍िटल की 'सेडिस्ट‍िक नर्स' की तरह हैं.

4. बोरिस जॉनसन ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तयीप एर्दोगन के बकरी से सेक्स करने वाली एक कविता लिखी थी. हैरानी की बात है कि इस कविता के लिए बोरिस को एक हजार पाउंड का ईनाम भी मिला था. बोरिस जॉनसन सीरिया के राष्ट्रपति असद की तारीफ की तो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की निंदा कर चुके हैं.

Advertisement

5. बोरिस जॉनसन के बारे में विकिलीक्स ने सनसनीखेज खुलासा किया है. इस खोजी वेबसाइट का दावा है कि बोरिस जॉनसन दो बार 'अडल्टरी' के मामले में एक्सपोज हो चुके हैं. अपने विवाहेत्तर संबंधों के बारे में झूठ बोलने पर जॉनसन को 'शैडो कैबिनेट' के सदस्य से हटाया भी जा चुका है.

6. जॉनसन नस्लवादी कमेंट्स को लेकर चर्चा में रहे हैं. साल 2006 में अपने एक कॉलम में इन्होंने पापुआ न्यू गिनी के लोगों को 'हत्यारा' और 'नरभक्षी' करार दिया था.

7. साल 2002 में ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर कांगो के दौरे पर थे. उस वक्त जॉनसन ने टेलीग्राफ में छपने वाले अपने कॉलम में लिखा था, 'बेशक एके-47 बंदूकें खामोश हो जाएंगी और चाकू मांस काटते हुए रुक जाएंगे. और आदिवासी लड़के मुस्कुराते हुए एक श्वेत चीफ को ब्रिटिश टैक्सपेयर्स के पैसे से खरीदे गए बड़े प्लेन से उतरते देखेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement