Advertisement

पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में पोलियो टीम सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने इलाके को किया सील

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में अज्ञात हमलावरों ने पोलियो सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. हमलावरों ने बाइक से आकर बाजौर जिले के दामादोला इलाके में पोलियो टीकाकरण टीम पर हमला किया. इस दौरान पुलिसकर्मी को निशाना बनाकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • खैबर पख्तूनख्वा,
  • 19 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर जिले में बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने पोलियो टीकाकरण टीम की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बाइक सवार हमलावरों ने दामादोला इलाके में पोलियो कर्मियों को निशाना बनाया.

इस दौरान हमलावरों ने सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी पर फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोलीबारी के बाद आरोपी फरार हो गए. इस हमले के तुरंत बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

पाकिस्तान में 2012 से अब तक 150 से अधिक पोलियो कर्मियों और उनके सुरक्षाकर्मियों की हत्या हो चुकी है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान दुनिया के दो ऐसे देश हैं जहां अब तक पोलियो का वायरस खत्म नहीं हुआ है.

पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या

पोलियो उन्मूलन के लिए पाकिस्तान में हर साल हजारों पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाती है, ताकि स्वास्थ्यकर्मी सुरक्षित रह सकें. लेकिन चरमपंथी समूह लंबे समय से टीकाकरण अभियान का विरोध कर रहे हैं और इसे पश्चिमी देशों की साजिश करार देते हैं.

हालांकि किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन पाकिस्तानी अधिकारियों को संदेह है कि इसके पीछे तेहरिक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और उसके सहयोगी गुटों का हाथ हो सकता है.

पाकिस्तानी पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुटी 

TTP को अफगान तालिबान का सहयोगी माना जाता है, जिसने 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा कर लिया था. फिलहाल, पाकिस्तानी पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement