Advertisement

'बस भाई की शादी हो जाए', बहन ने लुटाई अपनी सारी दौलत, दिया घर-कार

एक लड़की ने खुद अपनी शादी नहीं कि लेकिन छोटे भाई कि शादी के लिए उसने अपनी सारी कमाई खर्च कर दी. लड़की ने अपनी 12 साल की जमा-पूंजी उसके लिए घर और कार खरीदने में लगा दी. खुद लड़की ने इसके पीछे की वजह बताई है. वह चीन की रहने वाली है.

खुद का रेस्टोरेंट चलाती है यह चीनी लड़की (Photo: Sohu) खुद का रेस्टोरेंट चलाती है यह चीनी लड़की (Photo: Sohu)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

छोटे भाई की शादी के लिए एक लड़की ने अपनी 12 साल की सारी जमा-पूंजी खर्च कर दी. वह एक छोटा सा रेस्टोरेंट चलाती है. इससे होने वाली कमाई और अपनी सारी बचत को उसने भाई के लिए घर और कार खरीदने में लगा दिया ताकि उसकी शादी धूमधाम से हो सके.   

चीन के एन्हुई प्रांत में रहने वाली 33 साल की यह लड़की खुद सिंगल है लेकिन भाई की शादी के लिए उसने अपनी सारी दौलत लुटा दी. लड़की ने हाल ही सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया कि कैसे वह छोटे भाई की शादी का खर्च उठाने के लिए अपनी पूरी कमाई लगा रही है.

Advertisement

चीनी लड़की ने बताया कि उसने 129 वर्ग मीटर का एक घर, एक कार और अपना रेस्टोरेंट भी छोटे भाई को गिफ्ट में दे दिया है. उसने 19 साल की उम्र में चाइनीज पैनकेक बनाना सीखने के बाद खुद का बिजनेस खड़ा कर लिया था.

पहले भाई की शादी होगी, बाद में मेरी

हालांकि, अच्छी-खासी कमाई के बावजूद वह खर्चीली नहीं है. वह पिछले कई साल से भाई की शादी के लिए पैसे जोड़ रही है. लड़की खुद के लिए ज्यादा नए कपड़े खरीदने से भी परहेज करती है. 

यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपनी शादी के बारे में सोच रही है? लड़की ने कहा- अभी वह अपने भाई के भविष्य को प्राथमिकता दे रही है. मैं अपने भाई की शादी के बाद अपने बारे में सोचूंगी. मेरी शादी बाद में भी हो सकती है. 

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, चीनी समाज एक लैंगिक असंतुलन से जूझ रहा है. प्रति पुरुषों पर महिलाओं की संख्या काफी कम है. ऐसे में परिवारों पर अपने युवा लड़कों की शादी के लिए उन्हें यथासंभव योग्य बनाने का दबाव रहता है. क्योंकि अगर लड़का कामकाजी या आर्थिक रूप से मजबूत नहीं होगा तो उसकी शादी में मुश्किल आ सकती है. 

इस साल फरवरी में, चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने 2021 के लिए जनगणना के आंकड़े जारी किए. इसमें दिखाया गया कि देश की जनसंख्या का लिंगानुपात 723.11 मिलियन पुरुषों पर 689.49 मिलियन महिलाओं का है. इसके अलावा दुल्हन के लिए दूल्हे वाले को एक लाख से एक करोड़ रुपये तक का भुगतान करना होता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement