Advertisement

यमन में अल कायदा के कैंप पर US का हमला, 40 आतंकी ढेर

अमेरिकी सेना ने बुधवार को यमन में अलकायदा के प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया. हमले में कम से कम 40 आतंकवादी मारे गए और और 25 से ज्यादा आतंकी घायल हुए हैं.

पेंटागन अभियान के परिणामों का आकलन कर रहा है पेंटागन अभियान के परिणामों का आकलन कर रहा है
केशव कुमार
  • वाशिंगटन,
  • 23 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

अमेरिकी सेना ने बुधवार को यमन में अलकायदा के प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया. हमले में कम से कम 40 आतंकवादी मारे गए और और 25 से ज्यादा आतंकी घायल हुए हैं.

अभियान का आकलन कर रहा है पेंटागन
पेंटागन के प्रवक्ता पीटर कुक ने कहा कि अमेरिकी सेना ने गुरुवार तड़के अरबी प्रायद्वीप में अलकायदा (एक्यूएपी) के प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर पर्वतीय क्षेत्र में स्थित था. अरबी प्रायद्वीप में अलकायदा से जुड़े 70 से अधिक आतंकी इसका इस्तेमाल कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पेंटागन अभियान के परिणामों का आकलन कर रहा है.

Advertisement

अलकायदा के पनाहगाहों को खत्म करेंगे
कुक ने कहा कि हमारे शुरुआती आकलन के अनुसार एक्यूएपी के दर्जनों लड़ाकों को युद्धक्षेत्र से खदेड़ा गया है. उन्होंने कहा कि यह हमला अमेरिकी लोगों को डराने और हमलों को अंजाम देने के लिए अड्डे के रूप में यमन का इस्तेमाल करने की एक्यूएपी की क्षमता को झटका है. यह अलकायदा को हराने और उसकी पनाहगाहों को खत्म करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement