Advertisement

Black Hawk Crash: अमेरिकी सेना का ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर क्रैश, कम से कम 2 लोगों की मौत

अमेरिकी सेना का ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर अलबामा राज्य में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है. ये हादसा बुधवार की दोपहर अलबामा के हंट्सविले के पास हाई-वे 53 के पास हुआ है. 

अमेरिकी सेना का ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर (फाइल फोटो) अमेरिकी सेना का ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

अमेरिका के अलबामा राज्य में यूएस आर्मी हेलीकॉप्टर ब्लैक हॉक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है. ये हादसा बुधवार की दोपहर अलबामा के हंट्सविले के पास हाई-वे 53 के पास हुआ है. 

मैडिसन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि भीषण हादसा बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे अलबामा के हंट्सविले के पास बर्वेल रोड और नेशनल हाईवे-53 पर हुआ. फॉक्स 54 के अनुसार, इस हादसे में कम से कम दो लोग मारे गए हैं और कोई भी जीवित नहीं बचा है.  

Advertisement

हंट्सविले इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज ने कहा है कि हादसे के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई. फॉक्स न्यूज डिजिटल ने पुष्टि की कि दुर्घटना के परिणामस्वरूप कोई कार या पैदल यात्री घायल नहीं हुआ. मैडिसन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि हेलीकॉप्टर यूएस आर्मी का ब्लैक हॉक था. 

मेक्सिको में भी दुर्घटनाग्रस्त हुआ था ब्लैक हॉक

हालांकि अबतक ये नहीं बताया गया है कि इस हेलीकॉप्टर पर कितने लोग सवार थे. इससे पहले बीते साल जुलाई में मेक्सिको के सिनालोआ में ब्लैक हॉक हादसाग्रस्त हुआ था, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी. उस समय हेलीकॉप्टर पर 15 लोग सवार थे. स्थानीय मीडिया ने बताया कि ये हादसा मेक्सिकन ड्रग माफिक राफेल कारो क्विनतेरो की गिरफ्तारी के तुरंत बाद हुआ था. राफेल कारो क्विनतेरो एफबीआई के 10 सबसे वांछित अपराधियों में से एक था. हालांकि नौसेना ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना और क्विनतेरो की गिरफ्तारी के बीच कोई कनेक्शन था.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement