Advertisement

US: 79 साल के बाइडेन का ऐलान- लड़ेंगे अगला राष्ट्रपति चुनाव, ट्रंप 15 नवंबर को करेंगे घोषणा

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन का कहना है कि वह 2024 का चुनाव लड़ना चाहते हैं. लेकिन इस पर अंतिम फैसला अगले साल की शुरुआत में होगा. इसके अलावा ट्रंप भी 15 नवंबर को बड़ा ऐलान करने की बात कह चुके हैं. इस बाते के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि वह 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं.

डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

अमेरिका में इन दिनों चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. मिड टर्म चुनाव के अलावा 2024 में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी मोमेंटम बन रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के मैदान में उतरने की इच्छा जताई है. लेकिन उनका कहना है कि वह इस पर अंतिम फैसला अगले साल की शुरुआत तक लेंगे. वहीं, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप भी 2024 चुनाव को लेकर जल्द ही अहम ऐलान करने की बात कह चुके हैं.

Advertisement

बाइडेन इस महीने की 20 तारीख को 80 साल के हो जाएंगे. जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वह 2024 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ना चाहेंगे? इस पर बाइडेन ने कहा कि हम चाहते हैं कि हम दोबारा चुनाव लड़ें. लेकिन यह पूरी तरह से परिवार का फैसला होगा. 

बाइडेन ने कहा कि उनका परिवार चाहता है कि वह दोबारा चुनाव लड़ें. लेकिन उन्हें इस पर अंतिम फैसला लेने में किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं है. 

बाइडेन को राष्ट्रपति पद संभाले हुए लगभग दो साल होने को हैं. राष्ट्रपति पद पर उनकी जीत को स्वीकार करने से इनकार करते हुए छह जनवरी 2021 को ट्रंप के समर्थक अमेरिकी कैपिटल पर इकट्ठा हो गए थे और काफी हंगामा किया था.

बाइडेन का 'रेड वेव' से इनकार

अमेरिकी मिड टर्म चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की प्रबल जीत की संभावनाओं को लेकर लग रही अटकलों को बाइडेन ने सिरे से खारिज कर दिया है. बाइडेन ने यह भी कहा कि ट्रंप को दोबारा राष्ट्रपति बनने से रोकने के लिए हम संविधान के दायरे में हरसंभव प्रयास करेंगे.

Advertisement

जब उनसे यह पूछा गया कि 2024 के चुनाव में ट्रंप या फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसैंटिस में से वह किससे मुकाबला करना पसंद करेंगे. इस पर बाइडेन ने कहा कि उन दोनों को आपस में टकराते देखना अच्छा लगेगा. 

2024 के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ट्रंप करेंगे बड़ा ऐलान 

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका का राष्ट्रपति बनने की उम्मीदें लगाए बैठे हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले कहा था कि वह 15 नवंबर को बड़ा ऐलान करेंगे.

ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिकी मध्यावधि चुनाव के नतीजों के बाद 15 नवंबर को कोई बड़ा ऐलान करेंगे. इसके बाद ऐसी अटकलें लगनी शुरू हो गई कि वह 2024 के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं. 

बता दें कि ट्रंप ने हाल के दिनों में कई बार ऐसे संकेत दिए हैं कि वह राजनीति में फिर से वापसी करेंगे और राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल हो सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement