Advertisement

अस्थिर डोनाल्ड ट्रंप कहीं न्यूक्लियर अटैक न कर दें, US संसद की स्पीकर ने जताई चिंता

अमेरिकी संसद परिसर में हुई हिंसा के बाद से डेमोक्रेटिक पार्टी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मुखर है. अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने डोनाल्ड ट्रंप को लेकर आशंका जताई है कि कहीं वह परमाणु हमला न कर दें. नैंसी पेलोसी ने ट्रंप से तुरंत राष्ट्रपति पद छोड़ने की भी मांग की है.

डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति पद से हटाने की हो रही मांग (फाइल फोटो-AP) डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति पद से हटाने की हो रही मांग (फाइल फोटो-AP)
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 09 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST
  • नैंसी पेलोसी ने परमाणु हमले की जताई चिंता
  • अमेरिकी सेना से चर्चा, ट्रंप को दूर रखने को कहा
  • पेलोसी ने ट्रंप को पद से हटाने की मांग दोहराई

अमेरिकी संसद परिसर में हुई हिंसा के बाद से डेमोक्रेटिक पार्टी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मुखर है. अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने डोनाल्ड ट्रंप को लेकर आशंका जताई है कि कहीं वह परमाणु हमला न कर दें. नैंसी पेलोसी ने ट्रंप से तुरंत राष्ट्रपति पद छोड़ने की भी मांग की है.

नैंसी पेलोसी ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में अमेरिकी सेना के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन मार्क मिले से बात की. नैंसी पेलोसी ने उनसे 'सिरफिरे' ट्रंप को सैन्य एक्शन और न्यूक्लियर हमले के आदेश से दूर रखने को कहा है. पेलोसी ने इस संबंध में डेमोक्रेटिक सांसदों को लिखे पत्र में बताया कि उन्होंने जनरल मार्क मिले से राष्ट्रपति ट्रंप के न्यूक्लियर कोड को लेकर बात की है. न्यूक्लियर कोड की मदद से ही अमेरिका का राष्ट्रपति परमाणु हमला करने का आदेश देता है.

Advertisement

ट्रंप को राष्ट्रपति पद से हटाने की अपनी मांग को दोहराते हुए नैंसी पेलोसी ने कहा कि इस तरह के अस्थिर दिमाग वाले राष्ट्रपति की स्थिति इससे और खतरनाक नहीं हो सकती है और हमें अपने देश और अपने लोकतंत्र पर किसी हमले से सुरक्षा को लेकर वो सब कुछ करना चाहिए जो हम कर सकते हैं. अमेरिकी संसद की स्पीकर ने यह भी कहा कि जितनी जल्दी हो सके वह डोनाल्ड ट्रंप को पद से हटाने की कार्यवाही शुरू होने की उम्मीद कर रही हैं.

नैंसी पेलोसी ने कहा कि अगर ट्रंप स्वेच्छा से नहीं हटते हैं तो संसद इस पर एक्शन लेगी. उन्होंने राष्ट्रपति निक्सन का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि कैसे 50 साल पहले राष्ट्रपति निक्सन को संसद ने इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया था. डेमोक्रेट नेता ने कहा कि आज राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ठीक उसी तरह खतरनाक राजद्रोह का काम किया है. उन्होंने संसद में रिपब्लिकन सीनेट सदस्यों से उस उदाहरण का अनुसरण करते हुए ट्रंप को उनके दफ़्तर से फौरन जाने को कहने का आग्रह किया. अगर ट्रंप स्वेच्छा से राष्ट्रपति का पद नहीं छोड़ते हैं तो अमेरिकी संसद आगे की कार्रवाई करेगी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

ट्रंप का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा है जबकि जो बाइडेन उसी दिन अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक नैंसी पेलोसी राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही पर विचार करने के लिए शुक्रवार को हाउस के डेमोक्रेटिक सांसदों के साथ बैठक कर रही थीं, जिसमें उन्होंने ये बातें कहीं.

मीटिंग के दौरान पेलोसी और डेमोक्रेटिक सीनेट के नेता चक शूमर ने उपराष्ट्रपति माइक पेंस और कैबिनेट से संविधान के 25वें संशोधन को लागू करने का आह्वान किया है ताकि ट्रंप को पद से हटने को मजबूर किया जा सके. संविधान का 25वां संशोधन उप राष्ट्रपति और मंत्रिमंडल के बहुमत से राष्ट्रपति को पद से हटाने की इजाजत देता है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement