Advertisement

अक्टूबर-नवंबर तक अमेरिका में आएगी कोरोना की वैक्सीन! तैयारियां तेज

सीडीसी की एक खास तैयारी है जिसके तहत राज्यों को वैक्सीन वितरण के लिए कहा गया है ताकि संभवतः अक्टूबर और नवंबर में सीमित मात्रा में वैक्सीन दी जा सके. इससे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स ने यह खबर दी थी कि सीडीसी ने 50 राज्यों और 5 बड़े शहरों के अधिकारियों से इस बारे में संपर्क किया है.

अमेरिका में कोरोना का प्रभाव काफी तेज है अमेरिका में कोरोना का प्रभाव काफी तेज है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST
  • वैक्सीन के सियासी फायदे पर नजर
  • वैक्सीन से ट्रंप को मिल सकती है मदद
  • चुनाव से पहले वैक्सीन उतारने की तैयारी

अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा है कि अक्टूबर के अंत तक उच्च-जोखिम वाले लोगों को संभावित कोरोना वायरस वैक्सीन देने के लिए तैयारी करें. बुधवार को एजेंसी की ओर से प्रकाशित दस्तावेज में यह बात सामने आई.

वैक्सीन देने के समय को राजनीतिक महत्व के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने COVID-19 को रोकने के लिए वैक्सीन बनाने का ऐलान किया. उन्होंने अरबों डॉलर का कमिटमेंट करने के बाद लोगों से नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में खुद को जिताने की मांग की. राष्ट्रपति ट्रंप कोरोना वैक्सीन को लेकर शुरू से मुखर रहे हैं क्योंकि इस बीमारी ने अब तक 180,000 से अधिक अमेरिकियों की जान ले ली है.

Advertisement

सीडीसी के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "सीडीसी की एक खास तैयारी है, जिसके तहत राज्यों को वैक्सीन वितरण के लिए कहा गया है ताकि संभवतः अक्टूबर और नवंबर में सीमित मात्रा में वैक्सीन दी जा सके." इससे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स ने यह खबर दी थी कि सीडीसी ने 50 राज्यों और 5 बड़े शहरों के अधिकारियों से इस बारे में संपर्क किया है.

अमेरिका के सबसे बड़े संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथनी फाउची ने बुधवार को कहा था कि कोविड-19 के कई ट्रायल अलग-अलग चरण में हैं. इसलिए वैक्सीन कितनी कारगर होगी इसके बारे में नवंबर-दिसंबर तक पूरी जानकारी सामने आ जाएगी. सीडीसी की तैयारी है कि अक्टूबर तक अमेरिका में एक या दो वैक्सीन उतार दी जाए. इसकी मात्रा भले ही सीमित हो लेकिन इसे देने की तैयारी तेजी से चल रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement