Advertisement

कोरोना: अमेरिका में मॉडर्ना वैक्सीन को मिली इजाजत, बाइडेन और उनकी पत्नी भी लेंगी पहला डोज

अमेरिका में कोरोना के कहर के लिहाज से दूसरी वैक्सीन का उपलब्ध होना काफी अहम है. यहां कोरोना के चलते रोजाना 3000 मौत के आंकड़े सामने आ रहे हैं.

अमेरिका में मॉडर्ना वैक्सीन को भी इजाजत मिल गई है.(सांकेतिक फोटो) अमेरिका में मॉडर्ना वैक्सीन को भी इजाजत मिल गई है.(सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST
  • अमेरिका में कोरोना की दूसरी वैक्सीन को मंजूरी
  • डोनाल्ड ट्रंप ने दी बधाई, बाइडेेन और उनकी पत्नी भी लेंगे कोरोना की खुराक

कोरोना महामारी के संकट से बुरी तरह प्रभावित अमेरिका के लिए फिलहाल एक और राहत भरी खबर सामने आई है. अमेरिका में फाइजर की कोरोना वैक्सीन के बाद अब मॉडर्ना की वैक्सीन की इजाजत मिल गई है. अमेरिका के पास अब कोरोना वैक्सीन के दो विकल्प हैं.

कोरोना संकट के बीच अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल भी कोरोना वैक्सीन का पहली खुराक सोमवार को लेंगी. यह सूचना उनके प्रेस सचिव ने दी. कमला हैरिस और उनके पति भी अगले हफ्ते वैक्सीन का पहला डोज लेंगे.

Advertisement

अमेरिका में कोरोना के कहर के लिहाज से दूसरी वैक्सीन का उपलब्ध होना काफी अहम है. यहां कोरोना के चलते रोजाना 3000 मौत के आंकड़े सामने आ रहे हैं. मॉडर्ना कंपनी और नेशनल हेल्थ इंस्टीट्यूट की देखरेख में विकसित इस वैक्सीन का इस्तेमाल सोमवार से शुरू होगा. मॉडर्ना कंपनी की यह पहली वैक्सीन है जिसे मंजूरी दी गई है. मॉडर्ना वैक्सीन का इस्तेमाल 18 साल से ऊपर की उम्र के लोगों के लिए है. जबकि फाइजर की वैक्सीन का इस्तेमाल 16 साल से ऊपर वालों के लिए किया जा सकता है.

देखें- आजतक LIVE TV

यह वैक्सीन फाइजर और जर्मनी की BioNTech की वैक्सीन से काफी मिलती है. एनआईएच के डायरेक्टर डॉ. फ्रांसिस कोलिंस ने कहा कि विज्ञान अपना काम कर रहा है और यह लाजवाब प्रदर्शन है. दो वैक्सीन बेहतर काम करेंगी और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी.

Advertisement

शुरुआती स्टडी में पाया गया कि दोनों वैक्सीन काफी हद तक सुरक्षित हैं और असरदार हैं.साथ ही मॉडर्ना वैक्सीन के साथ एक अच्छी बात यह है कि इस वैक्सीन को स्टोर करने के लिए अल्ट्रा फ्रोजन तापमान की आवश्यकता नहीं है. दूसरी वैक्सीन आने से लोगों को उम्मीद मिली है कि कोरोना संकट से राहत मिलेगी और जीवन फिर से सामान्य होगा.

अमेरिका में कोरोना के कहर की बात करें तो यहां अबतक 3,12,000 लोगों की कोविड-19 के चलते मौत हुई है.पूरे विश्व में 1.7 मिलियन लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं. अमेरिका में रोजाना औसतन 2 लाख 16 हजार मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, बुधवार को 3600 लोगों की मौत हुई है.

मॉडर्ना की वैक्सीन को मंजूरी मिलने को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप ने बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है, बधाई हो मॉडर्ना वैक्सीन अब उपलब्ध है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement