Advertisement

भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल की बहन ने कांग्रेस के लिए पेश की दावेदारी

भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल की बहन सुशीला जयपाल ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा कि हमें सांसद ब्लूमेनॉयर की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए एक प्रगतिशील शख्स की जरूरत है. हमारे मूल्यों से समझौता किए बिना हमारे समुदाय के लिए काम करने की जरूरत है. 

सुशीला जयपाल सुशीला जयपाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल की बहन सुशीला जयपाल ने कांग्रेस के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. उन्होंने ओरेगन से बुधवार को अपनी दावेदारी का ऐलान किया.

फिलहाल ओरेगन से ड्रेमोक्रेटिक अर्ल ब्लूमेनॉयर लंबे समय से सांसद है. ब्लूमेनॉयर ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि वह दोबारा चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसके बाद सुशीला ने ओरेगन में ब्लूमेनॉयर की जगह दावेदारी पेश की. 

Advertisement

ओरेगन की पूर्व काउंटी कमिश्नर सुशीला ने बुधवार को अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा कि हमें सांसद ब्लूमेनॉयर की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए एक प्रगतिशील शख्स की जरूरत है. हमारे मूल्यों से समझौता किए बिना हमारे समुदाय के लिए काम करने की जरूरत है. 

61 साल की सुशीला ने कहा कि मुझे कांग्रेस के लिए अपनी दावेदारी का ऐलान करते हुए गर्व महसूस हो रहा है. यह अपने क्षेत्र के लिए काम करते रहने जैसा ही है. बेघरों का संकट, पब्लिक सेफ्टी, कामगारों के लिए भत्ते ये सभी बहुत महत्वपूर्ण मुद्दे हैं. उन्होंने कहा कि मैं इन मुद्दों को अब संसद में उठाना चाहती हूं. हम अपने अधिकारों के लिए खड़े हैं, लोकतंत्र के लिए खड़े हैं.

अमेरिकी सांसद प्रमिला ने भी कहा कि मेरी बहन सुशीला ने कांग्रेस के लिए दावेदारी पेश की है. बता दें कि सुशीला जयपाल 

Advertisement

कौन है सुशीला जयपाल?

प्रमिला जयपाल की बहन सुशीला जयपाल ने मल्टनोमा काउंटी बोर्ड ऑफ कमिश्नर्स से इस्तीफा दे दिया था. वह पेशे से वकील भी हैं. वह गर्भपात अधिकार, बंदूक सुरक्षा और क्लाइमेट चेंज जैसे मुद्दों पर काम कर चुकी हैं. वह कई मौकों पर कह चुकी हैं कि वह कभी भी प्रचार के लिए कॉरपोरेट चंदे को स्वीकार नहीं करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement