Advertisement

9/11 के गुनहगारों के मृत्युदंड को रद्द करने वाली डील को US ने किया रद्द, रक्षा सचिव का ऐलान

अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने 9/11 हमले के गुनहगारों के साथ की गई याचिका डील को रद्द कर दिया है. उन्होंने यह ऐलान तब किया जब दो दिन पहले ही गुनहगार डील पर हस्ताक्षर करने को राजी हुए थे. मसलन, डील के तहत गुनहगारों की मृत्युदंड की सजा को रद्द किया जाना था.

लॉयड ऑस्टिन (Photo: Reuters) लॉयड ऑस्टिन (Photo: Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

अमेरिका ने 9/11 हमलों के गुनहगारों के साथ की गई डील को निरस्त कर दिया है, जिसके तहत उन्हें मौत की सजा से बचाया जा सकता था. इसमें मास्टरमाइंड खालिद शेख मोहम्मद भी शामिल है. अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने इसका ऐलान किया. गुनहगारों को मृत्युदंड से बचाने से संबंधित इस डील को लेकर काफी आलोचना हो रही थी. रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से इसका काफी विरोध किया जा रहा था.

Advertisement

लॉयड ऑस्टिन ने क्यूबा के ग्वांतानामो वॉर कोर्ट की पर्यवेक्षक सुसान एस्कलियर को इस केस में प्री-ट्रायल डील तक पहुंचने के बाद मामले से बाहर कर दिया और केस की पूरी जिम्मेदारी अपने हाथ में ले ली. उन्होंने कहा, "अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए, मैं तत्काल प्रभाव से तीनों प्री-ट्रायल समझौतों को वापस लेता हूं."

यह भी पढ़ें: इजरायल की हिफाजत के लिए युद्धपोत और लड़ाकू विमान तैनात करेगा अमेरिका, मिडिल-ईस्ट में बढ़ते तनाव के बाद लिया फैसला

गुनाह कबूल करने को राजी थे गुनहगार

9/11 गुनहगारों के साथ याचिका समझौतों को कई रिपब्लिकन सांसदों से विरोध का सामना करना पड़ा, जिसमें प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष माइक जॉनसन और सीनेट अल्पसंख्यक नेता मिच मैककोनेल शामिल हैं, जिन्होंने समझौतों की आलोचना की. रक्षा सचिव का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब खालिद शेख मोहम्मद समेत तीन गुनहगार अपनी गुनाही कबूल करने के लिए राजी थे.

Advertisement

मृत्युदंड को रद्द करने पर हुई थी डील

तीन गुनहगार क्यूबा के ग्वांतानामो बे जेल में बंद हैं और उन्हें मौत की सजा सुनाई गई थी. डील के तहत गुनहगारों की मृत्युदंड की सजा को रद्द किया जाना था, जिसकी खूब आलोचना हुई. खालिद शेख मोहम्मद को ग्वांतानामो बे में सबसे कुख्यात कैदी के रूप में जाना जाता है. वह 11 सितंबर के हमले के संदिग्ध को हिरासत में रखने के लिए बनाए गए क्यूबा के ग्वांतानामो बे जेल में हैं.

यह भी पढ़ें: अमेरिका और रूस के बीच कैदियों की रिहाई पर कैसे बनी बात? बाइडेन ने इन्हें दिया क्रेडिट

गौरतलब है कि 9/11 हमले में 3000 लोगों की मौत हो गई थी. याचिका डील में खालिद खेश के अलावा वालिद मुहम्मद सलीह मुबारक बिन अत्ताश और मुस्तफा अहमद आदम अल हौसावी का भी नाम शामिल था, जिनकी मृत्युदंड की सजा रद्द की जानी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement