
अमेरिका के डेनवर (Denver) में मंगलवार तड़के एक शख्स ने लोगों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी करनी शुरू कर दी. इस घटना में नौ लोग घायल हो गए जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह घटना बॉल एरिना से लगभग एक मील की दूरी पर हुई, जहां नगेट्स ने मियामी को हराकर पहले एनबीए का खिताब जीता था.
यह हमला ऐसी जगह पर हुआ है, जहां बास्केटबॉल फैन्स नगेट्स की जीत का जश्न मना रहे थे. पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस प्रवक्ता डफ शीपमैन ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि किसी बात पर विवाद होने के बाद गोलीबारी हुई. मामले की जांच जारी है. जिस समय गोलीबारी हुई, उस समय इलाके में भीड़ ज्यादा नहीं थी.
बता दें कि डेनवर नगेट्स ने मंगलवार को नेशनल बास्केटबॉ एसोसिएशन (एनबीए) लीग का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. अमेरिका के डेनवर के बॉल एरिना में खेले गए फाइनल मैच में टीम ने मियामी हीट को 94-89 से हरा दिया.