Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने मार्क एस्पर को डिफेंस सेक्रेटरी पद से हटाया, क्रिस्टोफर मिलर को सौंपी कमान

सूत्रों की मानें को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एस्पर पहले से ही इस्तीफा देने या फिर बर्खास्तगी झेलने के लिए तैयार थे. खासकर तब अगर ट्रंप ये चुनाव जीत जाते.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने  मार्क एस्पर को बर्खास्त कर दिया है.(फाइल फोटो) अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मार्क एस्पर को बर्खास्त कर दिया है.(फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:15 AM IST
  • क्रिस्टोफर सी मिलर को मिली कमान
  • एस्पर और ट्रंप के बीच पहले भी रहे हैं मतभेद
  • राष्ट्रपति पद छोड़ने से पहले ट्रंप का बड़ा फैसला

कई दिनों से चले आ रहे मतभेद के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के डिफेंस सेक्रेटरी मार्क एस्पर को बर्खास्त कर दिया है. उन्होंने उनकी जगह क्रिस्टोफर मिलर को इस पद की जिम्मेदारी दी है. ट्रंप ने एक ट्वीट के जरिए इस बात का आधिकारिक एलान किया.

ट्रंप ने ट्वीट में लिखा है, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि क्रिस्टोफर सी मिलर, राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी केंद्र के उच्च सम्मानित निदेशक को तुरंत प्रभाव से अंतरिम डिफेंस सेक्रेटरी बनाया जाता है. क्रिस अच्छा काम करेंगे. मार्क को उनकी सेवाएं देने के लिए शुक्रिया.''

Advertisement

सूत्रों की मानें को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एस्पर पहले से ही इस्तीफा देने या फिर बर्खास्तगी झेलने के लिए तैयार थे. खासकर तब अगर ट्रंप ये चुनाव जीत जाते.  हालांकि पेंटागन ने इस मामले में फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है. 

 


देखें- आजतक LIVE TV

बताया जा रहा है कि ट्रंप एस्पर से नाखुश थे. एस्पर इस्तीफा देने की तैयारी में थे. जून में लाफेट पार्क में प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले और अन्य बल का प्रयोग कर इलाका खाली कराया गया था. एस्पर ने इस घटना को लेकर भी ट्रंप से दूरी बनानी शुरू कर दी थी.


 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement