
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब कांग्रेस के ज्वाइंट सेशन में अपने दूसरे कार्यकाल की पहली स्पीच शुरू की, उस दौरान उन्हें विरोध में उठीं आवाजें भी झेलनी पड़ी. डेमोक्रेट्स ने विरोध करने के लिए काले रंग की तख्तियां उठाईं. कुछ डेमोक्रेट्स ने काले रंग के बैनर पकड़े हुए थे, जिन पर लिखा था ‘मेडिकेड बचाओ’, और ‘मस्क चोरी करते हैं.’
डोनाल्ड ट्रंप ने हाउस चैंबर में डेमोक्रेटिक पक्ष की तरफ मुखातिब होते हुए कहा, "यह कांग्रेस के लिए मेरी पांचवीं स्पीच है और एक बार फिर, मैं अपने सामने डेमोक्रेट्स को देखता हूं और मुझे एहसास होता है कि मैं उन्हें खुश करने या उन्हें खड़ा करने या मुस्कुराने या तालियां बजाने के लिए कुछ भी नहीं कह सकता."
उन्होंने आगे कहा, "मैं कुछ नहीं कर सकता. मैं सबसे विनाशकारी बीमारी का इलाज खोज सकता हूं, एक ऐसी बीमारी जो पूरे देश को मिटा देगी या अपराध को अब तक के सबसे निचले स्तर पर रोक देगी और यहां बैठे ये लोग ताली नहीं बजाएंगे, खड़े नहीं होंगे और इन उपलब्धियों की तारीफ नहीं करेंगे."
'हम पनामा नहर पर कब्जा...'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पनामा नहर पर दोबारा कब्जे के अपने फैसले को दोहराया. उन्होंने कहा, "मेरी सरकार पनामा नहर पर दोबारा कब्जा करके रहेगी. हमने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है."
बता दें कि अमेरिका ने पनामा नहर के निर्माण में मदद की थी और जब 1914 में यह नहर बनकर तैयार हो गई थी तो इसे अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया था. लेकिन 1999 में इस नहर पर पूर्ण नियंत्रण पनामा को दे दिया गया था.
यह भी पढ़ें: ट्रंप की टैरिफ लिस्ट में भारत भी... 2 अप्रैल की तारीख तय, जानिए Reciprocal Tariff के बारे में सबकुछ
टैक्स कटौती का वादा
राष्ट्रपति ट्रंप ने 'सभी के लिए कर कटौती' की बात कही और डेमोक्रेट्स से उन प्रस्तावित परिवर्तनों के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि आप उन टैक्स कटौती के लिए मतदान करने जा रहे हैं. मुझे पता है कि यह ग्रुप टैक्स कटौती के लिए मतदान करने जा रहा है.
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में कार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हर जगह खुल रहे हैं. टैरिफ, व्हाइट हाउस की अन्य नीतियों के साथ हमारे ऑटो इंडस्ट्री को पूरी तरह से उछाल देगा.