Advertisement

पोर्न स्टार से जुड़े मामले में कोर्ट में सुनवाई खत्म, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले- 'Not Guilty'

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर 30 मार्च को पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को सीक्रेट तौर पर पैसे देने के मामले में आरोप तय किए गए थे. इसको लेकर मंगलवार को वह मैनहट्टन कोर्ट में पेश हुए. अदालत में ट्रंप की पेशी को लेकर उनके समर्थकों और विरोधियों का जमावड़ा न्यूयॉर्क में देखा गया. ट्रंप आपराधिक मामले में मुकदमे का सामना करने वाले अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:18 AM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पोर्न फिल्म स्टार को सीक्रेट पेमेंट देने के मामले में मैनहट्टन कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. कोर्ट ने कहा है कि अगले साल जनवरी से ट्रंप का ट्रायल शुरू किया जा सकता है. भारतीय समयानुसार देर रात करीब 1 बजे तक चली सुनवाई के दौरान पूर्व राष्ट्रपति ने खुद को बेकसूर बताया. उन्होंने पैसे की हेराफेरी के 34 मामलों में खुद को Not Guilty करार दिया. कोर्ट ने फिलहाल ट्रंप को हिरासत से रिहा कर दिया है. इस दौरान कोर्ट ने अभियोजक की आलोचनात्मक दलीलों के बाद डोनाल्ड ट्रंप को सोशल मीडिया पोस्ट करने से दूर रहने की चेतावनी दी है. सुनवाई पूरी होने के बाद रात करीब 1 बजे वह कोर्टरूम से बाहर निकले और अपने काफिले के साथ रवाना हो गए.

Advertisement

इससे पहले कोर्ट परिसर में पहुंचते ही ट्रंप को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. उन्हें बाद में कोर्टरूम में सुनवाई के लिए पेश किया गया था.

सुनवाई के दौरान अभियोजकों ने आरोप लगाया कि ट्रंप ने राज को छिपाने के लिए $130,000 का अवैध तरीके से भुगतान किया. उन्होंने कहा था पोर्न स्टार से संबंध होने की जानकारी सामने आने से उनके राष्ट्रपति बनने के लिए चुनावी अभियान पर असर पड़ता, इसलिए ये भुगतान किया गया. दोनों पक्षों को सुनने के बाद जज ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप का ट्रायल जनवरी 2024 में शुरू हो सकता है. वहीं इस मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने अलगी तारीख 4 दिसंबर तय की है. जिसमें ट्रंप को फिर से कोर्ट में पेश होना होगा.

अभियोजकों ने मामले में स्टॉर्मी डेनियल्स को गवाह बनाने का जिक्र किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि ट्रंप ने एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को ही उनके साथ यौन संबंधों को छिपाने के लिए गुपचुप तरीके से 130,000 डॉलर दिए थे.

Advertisement

16 पन्नों के अभियोग में आरोप लगाया गया है कि ट्रंप ने अपने पूर्व वकील माइकल कोहेन को नियमों का उल्लंघन करते हुए $ 130,000 दिए. पूर्व राष्ट्रपति और अन्य ने 2016 के अमेरिकी चुनाव से पहले उनके बारे में नकारात्मक जानकारी के प्रकाशन को दबाने के लिए एक योजना के जरिए चुनावी कानूनों का उल्लंघन किया. इस भुगतान में पोर्न स्टार को की गई पेमेंट भी शामिल है.

दरअसल, ट्रंप पर 30 मार्च को पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को सीक्रेट तौर पर पैसे देने के मामले में आरोप तय किए गए थे. ट्रंप आपराधिक मामले में मुकदमे का सामना करने वाले अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं. इसको लेकर मंगलवार को वह मैनहट्टन कोर्ट में पेश हुए.

अदालत में ट्रंप की पेशी को लेकर उनके समर्थकों का जमावड़ा न्यूयॉर्क में देखा जा सकता है. ट्रंप टावर से लेकर मैनहट्टन कोर्ट तक 35,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. अदालत में उन्हें बताया जाएगा कि उनके ऊपर क्या-क्या आरोप तय किए गए हैं.

ट्रंप की कोर्ट पेशी के अपडेट्स (भारतीय समयानुसार)

- (12:56 AM) ट्रंप के मामले में मैनहट्टन कोर्ट में सुनवाई पूरी. कोर्टरूम से निकले पूर्व राष्ट्रपति. 

- (12:16 AM) ट्रंप ने कोर्ट में खुद को बेकसूर बताया. उन्होंने हेराफेरी के 34 मामलों में खुद को 'Not Guilty' करार दिया.

Advertisement

- (12.05 AM) डोनाल्ड ट्रंप सुनवाई के लिए कोर्टरूम में दाखिल हुए.

- (11. 56 PM) न्यूयॉर्क के सीनेटर चक शुमर ने कहा कि ट्रंप की सुनवाई निष्पक्ष होगी.

- (11.55 PM) कोर्ट में ट्रंप के फिंगरप्रिंट लिए गए.

- (11.49 PM) ट्रंप की पेशी बाइडेन के लिए बड़ा मुद्दा नहीं: व्हाइट हाउस

- (11.41 PM) पेशी से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि विश्वास नहीं हो रहा कि यह सब अमेरिका में हो रहा है.

- (11.39 PM) डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक बोले- मामले की सुनवाई कर रहे जज डेमोक्रेट हैं.

- (11.37 PM) ट्रंप को हथकड़ी लगाकर पेश नहीं किया जाएगा. ना ही उनका मगशॉट लिया जाएगा.

- (11.05 PM) न्यूयॉर्क पुलिस ने मैनहट्टन कोर्ट पहुंचते ही ट्रंप को हिरासत में लिया.

- (10.59 PM) ट्रंप मैनहट्टन कोर्ट पहुंचे. 

- ट्रंप कोर्ट में पेशी के लिए रवाना हुए. 

- ट्रंप की सुनवाई से पहले मैनहट्टन कोर्ट के बाहर समर्थकों के अलावा बड़ी संख्या में उनके विरोधियों का भी जमावड़ा जुटा, जो ट्रंप के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. ट्रंप के समर्थक उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहा था.

-शुरुआत में ट्रंप ने कोर्ट में पेशी से पहले मामले की सुनवाई मैनहट्टन से बाहर करने की इच्छा जताई. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर कहा कि यह बहुत ही नाइंसाफी वाली जगह है. यहां कुछ इलाकों में सिर्फ एक फीसदी लोगों ने रिपब्लिकन को वोट किया था.मामले की सुनवाई मैनहट्टन से बाहर होनी चाहिए. मैनहट्टन के जज और उनका परिवार के बारे में जगजाहिर हैं कि वे ट्रंप विरोधी हैं. उन्होंने पिछले मामले में गलत फैसला सुनाया था. जज की बेटी ने कमला हैरिस के लिए काम किया है और अब वे बाइडेन-हैरिस कैंपेन के लिए काम कर रहे हैं. कंगारू कोर्ट. 

Advertisement

 

ये पढ़े: ट्रंप की राष्ट्रपति उम्मीदवारी पर ग्रहण! जानिए पोर्न स्टार को पैसे देने का वो मामला जिसमें क्रिमिनल चार्जेज का करना होगा सामना
 

कोर्ट में टीवी-मीडिया प्रसारण की अनुमति नहीं

ट्रंप जैसे ही कोर्ट पहुंचे उन्होंने मीडिया से बातचीत करने से इनकार कर दिया. वहीं कोर्ट में पेशी से पहले न्यूयॉर्क सुप्रीम कोर्ट के जज जुआन मर्चेन ने कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति की कोर्ट में सुनवाई के दौरान टीवी कैमरों को मंजूरी नहीं दी जाएगी. कोर्ट पहुंचने पर ट्रंप का मगशॉट नहीं लिया गया. हालांकि इस दौरान उनके फिंगरप्रिंट जरूर लिए गए. 

ये भी पढ़ें: 17 साल पुरानी कहानी, जब पोर्न स्टार डेनियल्स से मिले थे ट्रंप... एक सीक्रेट पेमेंट और कस गया कानून का शिकंजा
 

डोनाल्ड ट्रंप किस केस में फंसे हैं

डोनाल्ड ट्रंप जिस मामले में फंसे हैं, वह साल 2016 में उनके राष्ट्रपति बनने से ठीक पहले का है. आरोप है कि ट्रंप ने एडल्ट स्टार को अपना मुंह बंद रखने और अपने साथ अफेयर होने की बात सार्वजनिक न करने के एवज में 1.30 लाख डॉलर का भुगतान किया था. एडल्ट स्टार स्टॉर्मी का आरोप है कि ट्रंप ने नेवादा में एक सेलेब्रिटी गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान उन्हें अपने होटल रूम में बुलाया था और उन्हें टीवी स्टार बनाने का वादा किया था.

Advertisement

कौन हैं स्टार्मी डेनियल्स

एडल्ट फ‍िल्‍मों की स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स का असली नाम स्टेफनी ग्रेगरी क्लिफोर्ड है. इनका जन्म 17 मार्च 1979 में लुइसियाना में हुआ. स्टॉर्मी लुइसियाना में पली बढ़ीं और हाई स्कूल के दौरान उन्होंने पैसा कमाने के लिए स्ट्रिप क्लबों में काम करना शुरू कर दिया था. बचपन में उनके माता पिता का तलाक हुआ और फिर मां ने ही उन्हें पाला था. एक रिपोर्ट के मुताबिक नौ साल की उम्र में एक वृद्ध व्यक्ति द्वारा स्टॉर्मी का यौन शोषण किया गया था. साल 2000 में स्टॉर्मी मेन स्ट्रिप डांसर बन चुकी थीं. इसी दौरान उनकी मुलाकात डेवॉन मिशेल से हुई. मिशेल ही उन्हें एडल्ट फिल्मों की ओर ले गईं और इसके बाद डेनियल्स की अडल्ट फिल्म अमेरिकन गर्ल्स 2 आई. स्टॉर्मी कई फेमस मैग्जीन के लिए शूट कर चुकी हैं. इनमें प्लेबॉय, हस्लर, पेंटहाउस, हाई सोसाइटी, जीक्यू और एफएचएम शामिल हैं.

पोर्न स्टार से जुड़े मामले में कब क्या-क्या हुआ

2006: पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने खुलासा किया कि वह नेवादा में लेक ताहो में एक सेलिब्रिटी गोल्फ टूर्नामेंट में ट्रंप से मिली थीं.

2007: एक साल बाद, ट्रंप ने एक शो में उपस्थिति पर चर्चा करने के लिए डेनियल को लॉस एंजिल्स में बेवर्ली हिल्स होटल में अपने बंगले पर मिलने के लिए कहा.

Advertisement

2011: डेनियल्स ने 'इन टच मैगजीन' को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने ट्रंप के साथ अपने कथित अफेयर के बारे में बताया.

जुलाई 2016: ट्रम्प ने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के ठीक एक साल बाद ही राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन नामांकन हासिल कर लिया.

अक्टूबर 2016: वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, उस समय ट्रंप के वकील माइकल कोहेन ने डेनियल को ट्रंप के साथ कथित संबंध के बारे में चुप्पी साधने के लिए 130,000 अमरीकी डॉलर का भुगतान करने की व्यवस्था की.

नवंबर 2016: ट्रम्प ने अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता.

जनवरी 2018: डेनियल के साथ कोहेन के सौदे पर वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट आई. जिस पर ट्रंप और कोहेन ने जोरदार खंडन किया.

फरवरी 2018: कोहेन ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि उन्होंने अपने पैसे से डेनियल्स को भुगतान किया और भुगतान करने के लिए ट्रंप की कंपनी से पेमेंट नहीं की गई. उनका कहना था कि ट्रंप ने उन्हें पेमेंट के लिए कभी पैसे नहीं दिए. 

अप्रैल 2018: डेनियल्स को ट्रंप द्वारा राज छिपाने के लिए दिए गए पैसे यानी हश मनी की बात सार्वजनिक हुई.

जुलाई 2018: उस समय ट्रंप के निजी वकीलों में से एक रूडी गिउलिआनी ने फॉक्स न्यूज को बताया कि डेनियल को पेमेंट नियम का उल्लंघन नहीं था. ये पैसा एक कानूनी फर्म के माध्यम से दिया गया. जिसे ट्रंप ने वापस लौटाया. 

Advertisement

अगस्त 2018: कोहेन को मैनहट्टन संघीय अदालत में आपराधिक आरोपों के लिए दोषी ठहराया, जिसमें राज छिपाने के लिए भुगतान पर अभियान वित्त उल्लंघन शामिल है.

दिसंबर 2018: कोहेन को संघीय जेल में तीन साल की सजा सुनाई गई.

अगस्त 2019: उस समय के मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी साइरस वैंस ने ट्रंप ऑर्गनाइजेशन को हश मनी पेमेंट्स के रिकॉर्ड के लिए एक समन जारी किया.

मई 2020: कोहेन को COVID-19 के कारण जेल से जल्दी रिहा कर दिया गया और उन्हें अपनी बाकी की सजा हाउस अरेस्ट के तहत काटने का आदेश दिया गया.

दिसंबर 2022: मैनहट्टन में न्यूयॉर्क की अदालत में मुकदमे के बाद ट्रंप संगठन को टैक्स धोखाधड़ी का दोषी पाया गया. कंपनी पर एक महीने बाद 1.6 मिलियन अमरीकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया था.

जनवरी 2023: जूरी को 2016 के हश मनी पेमेंट में ट्रंप की कथित भूमिका के बारे में सबूत पेश किए गए.

मार्च 2023: मैनहट्टन अभियोजकों ने ट्रंप से जूरी के सामने गवाही देने के लिए कहा, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया. कोहेन ने गवाही दी जबकि डेनियल अभियोजकों से मिलीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement