Advertisement

'वे बीमार लोग हैं...', डोनाल्ड ट्रंप ने रूस गए अमेरिकी दूत से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स को किया खारिज

डोनाल्ड ट्रंप ने उन मीडिया आउटलेट्स की आलोचना की है, जो कथित तौर पर यह झूठा दावा फैला रहे हैं कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ को नौ घंटे से ज़्यादा इंतज़ार करवाया.

डोनाल्ड ट्रंप (तस्वीर: Reuters) डोनाल्ड ट्रंप (तस्वीर: Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:09 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने उन मीडिया आउटलेट्स की आलोचना की है, जो कथित तौर पर यह झूठा दावा फैला रहे हैं कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ को नौ घंटे से ज़्यादा इंतज़ार करवाया. ट्रंप ने ज़ोर देकर कहा कि ऐसी कोई देरी नहीं हुई.

शनिवार (15 मार्च) को ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हमेशा की तरह, फिर से फर्जी खबरें आ रही हैं! वे एक बार के लिए भी ईमानदार क्यों नहीं हो सकते? कल रात मैंने पढ़ा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मेरे अत्यंत सम्मानित राजदूत और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ को नौ घंटे से ज्यादा वक्त तकइंतजार करवाया, जबकि वास्तव में कोई इंतजार नहीं था."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि रूस के अन्य प्रतिनिधियों के साथ अन्य बैठकें भी हुईं और जाहिर है, उनमें कुछ वक्त लगा, लेकिन वे बहुत प्रोडक्टिव था. उन्होंने केवल इसलिए यह कहानी गढ़ी है, जिससे लोगों को नीचा दिखाया जा सके, क्योंकि वे बीमार और पतित लोग हैं, जिन्हें समाचारों को सही ढंग से रिपोर्ट करना शुरू करना है. यही कारण है कि उन्होंने अपनी रेटिंग, अपने दर्शक और सम्मान खो दिया है. इस मामले पर आपके ध्यान के लिए धन्यवाद और भगवान अमेरिका को आशीर्वाद दें!

यह भी पढ़ें: 'A टू Z सभी टीम आ जाएं, ट्रंप और पुतिन को भी बुला लें...', बिहार चुनाव के सवाल पर तेजस्वी का बीजेपी को चैलेंज

पहले भी कर चुके हैं मीडिया की आलोचना

एक दिन पहले, शुक्रवार (14 मार्च) को ट्रंप ने न्याय विभाग में एक स्पीच के वक्त प्रमुख समाचार नेटवर्क पर निशाना साधते हुए सुझाव दिया कि उनकी रिपोर्टिंग को अवैध माना जाना चाहिए और उसकी जांच की जानी चाहिए.

Advertisement

उन्होंने दावा किया, "मेरा मानना ​​है कि CNN और MS-DNC, जो सचमुच मेरे बारे में 97.6% बुरा लिखते हैं, डेमोक्रेट पार्टी की राजनीतिक शाखाएं हैं और मेरी राय में, वे वास्तव में भ्रष्ट हैं और वे अवैध हैं, वे जो करते हैं वह अवैध है."
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement