राष्ट्रपति चुनाव के ताजा अपडेट के मुताबिक डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन को अब तक कुल 7,15,57,235 वोट हासिल हुए हैं. जो कि पूरे मतों का 50.3 फीसदी है. वहीं दूसरी ओर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 48% वोट शेयर के साथ 6,82,56,676 वोट मिले हैं.
राष्ट्रपति चुनाव में अब डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन अपनी जीत को लेकर काफी आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं. जो बाइडेन ने अपने नए ट्वीट में कहा, "प्रक्रिया और एक-दूसरे पर विश्वास बनाए रखें. एक साथ, हम इसे जीतेंगे." बता दें कि अब जो बाइडेन जीत के काफी करीब पहुंच चुके हैं. उन्हें अब तक 264 इलेक्टोरल वोट हासिल हो चुके हैं.
एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के मुताबिक मिशिगन में डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन को जीत हासिल हुई है. यह जीत काफी अहम है क्योंकि इस राज्य ने 2016 की ट्रंप की जीत में बड़ा रोल निभाया था. और अब 4 साल बाद बाइडेन को यहां से 6 इलेक्टोरल वोट हासिल हुए हैं.
पेंसिल्वेनिया और मिशिगन में मतगणना स्थल पर पहुंच की अनुमति के लिए कोर्ट जाने पर डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर अपना पक्ष रखा है. ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा, "हमारे वकीलों ने "सार्थक पहुंच" के लिए कहा है, लेकिन क्या यह सही होगा? हमारी प्रणाली की अखंडता और राष्ट्रपति चुनाव को नुकसान पहले से ही पहुंचाया जा चुका है. इस पर चर्चा होनी चाहिए!"
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में इलेक्टोरल वोट के जादुई आंकड़े के काफी करीब पहुंचे डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन. जो बाइडेन को अब तक 264 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं. वहीं रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप को अब तक 214 इलेक्टोरल वोट ही मिले हैं. बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए एक उम्मीदवार के पक्ष में 270 इलेक्टोरल वोट होने चाहिए. यानी कि अब जीत के जो बाइडेन को सिर्फ 6 और इलेक्टोरल वोट की जरूरत है.
जो बाइडेन अब अपनी जीत के प्रति काफी आश्वस्त नजर आ रहे हैं. बिडेन ने अपने नए ट्वीट में कहा है, "मुझे विश्वास है कि हम विजयी होंगे, लेकिन यह मेरी जीत या हमारी जीत नहीं होगी. यह अमेरिकी लोगों के लिए, हमारे लोकतंत्र के लिए, अमेरिका के लिए जीत होगी."
राष्ट्रपति चुनाव के परिणमों के लिए चल रही कशमकश के बीच डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन ने ट्विटर पर लाइव आकर एक वीडियो संदेश जारी किया. इससे पहले जो बिडेन ने लोगों से उन्हें लाइव सुनने की अपील भी की थी. अपने वीडियो संदेश में जो बिडेन ने कहा, "यह स्पष्ट है कि हम पर्याप्त वोट जीत रहे हैं. जो राष्ट्रपति पद जीतने के लिए काफी हैं."
ट्रंप के दावे पर कटाक्ष करते हुए जो बाइडेन ने ट्वीट में लिखा है कि अमेरिका का राष्ट्रपति कौन होगा यह लोग तय करते हैं इसका दावा नहीं किया जा सकता है. बिडने ने लिखा, "सत्ता ली नहीं जा सकती है और ना ही इसका दावा किया जा सकता है, यह लोगों से मिलती है, और यह उनकी इच्छा है जो यह निर्धारित करती है कि संयुक्त राज्य का राष्ट्रपति कौन होगा."
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की लड़ाई अब कोर्ट की दहलीज पर जा पहुंची है. ट्रंप कैंपेन ने बुधवार को मिशिगन में जहां वोटों की गिनती हो रही है वहां सार्थक पहुंच प्रदान किए जाने तक मतगणना रोकने की अपील की है. बता दें कि मिशिगन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन के वोटों की गिनती की जा रही है जिसमें जो बिडेन का पलड़ा फिलहाल भारी नजर आ रहा है. इसके साथ ही ट्रंप कैपेन ने कोर्ट से विस्कॉन्सिन राज्य में वोटों की गिनती फिर से कराए जाने की भी मांग की है. बता दें कि विस्कॉन्सिन में बिडेन को जीत हासिल हुई है.
ट्रंप के कैंपेन मैनेजर का कहना है कि ट्रंप विस्कॉन्सिन में रिकाउंटिंग की मांग करने वाले हैं. कैंपेन मैनेजर ने कहा कि ट्रंप मिशिगन में मतगणना स्थगित करने के लिए अदालत से मांग कर चुके हैं. इसके अलावा कैंपेन मैनेजर ने यह भी कहा कि पेंसिल्वेनिया में वोट की गिनती को रोकने के लिए कोर्ट जाएंगे.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम अभी तक नहीं आ सका है. कई राज्यों में वोटों की गिनती अभी भी जारी है. बाइडेन ने लगातार बढ़त बना रखी है. इस बीच जो बाइडेन ने ट्वीट कर चुनाव में हर वोट की महत्ता भी जताई है. उन्होंने ट्वीट किया है, "हर वोट की गिनती करो"
कमला हैरिस ने अपने ट्वीट में लिखा, "कल रात, ट्रंप ने सभी वोटों को गिनने से रोकने के लिए अदालत में जाने की धमकी दी- लेकिन वापस लड़ने के लिए हमारा अभियान तैयार है. हमारा काम हफ्तों तक चल सकता है, और हमें आपकी मदद की जरूरत है. क्या आप आज बाइडेन फाइट फंड में 5 डॉलर दान कर सकते हैं?"
डेमोक्रेट जो बाइडेन ने एरिजोना में हासिल की जीत. बाइडेन को एरिजोना में मिले 11 इलेक्टोरल वोट.
न्यूज एजेंसी रॉयटर के अनुसार रात 11 बजे (भारतीय समयानुसार) तक जो बाइडेन ने 227 इलेक्टोरल वोट हासिल किए थे, जबकि डोनाल्ड ट्रंप को 213 वोट मिले थे. बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए एक उम्मीदवार के पक्ष में 270 इलेक्टोरल वोट होने चाहिए.
न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विसकोंसिन राज्य में फिर से वोटों की गिनती की मांग कर सकते हैं. बता दें कि ट्रंप मतगणना में गड़बड़ी की आशंका पहले ही जता चुके हैं.
डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडेन की टीम ने कहा कि अगर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचता है तो डोनाल्ड ट्रंप को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ेगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट किया कि पेंसिल्वेनिया में 5 लाख वोट 'गायब' हो गए हैं. वे (डेमोक्रेट्स) पेंसिल्वेनिया में 5 लाख वोटों की बढ़त बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने वोटों की गिनती पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने गड़बड़ी की आशंका जताई है. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया कि बीती रात कई राज्यों में मैं आगे चल रहा था. फिर सरप्राइज बैलट की गिनती होने से डेमोक्रेट्स धीरे-धीरे गायब होने लगे. काफी अजीब है. मतदान सर्वेक्षकों ऐतिहासिक रूप से गलत निकले. बता दें कि अमेरिका में आज दोबारा वोटों की गिनती शुरू हुई है. मतगणना शुरू होने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने ये ट्वीट किया.
फिल्म निर्माता मीरा नायर के बेटे ने न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली का चुनाव जीत लिया है. जोहरान ममडानी पहली बार जीत हासिल की है. वो डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट ऑफ अमेरिका के सदस्य हैं.
डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि जब सभी बैलेट की गिनती हो जाएगी, तब ही नतीजे आएंगे. इसी तरह लोकतंत्र काम करता है.
एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, अमेरिका का राष्ट्रपति कौन होगा, इसमें विस्कॉन्सिन, मिशिगन और पेंसिल्वेनिया जैसे राज्यों का अहम रोल हो सकता है. रॉयटर्स की टैली के मुताबिक, ट्रंप के 213 वोटों के मुकाबले अभी तक बाइडेन को 224 चुनावी वोट मिले हैं.
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव की तस्वीर अब तक साफ नहीं हुई है. अमेरिका के कई कड़े मुकाबले वाले राज्यों में पेच अभी भी फंसा हुआ है. वैसे तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उन्हें चुनौती दे रहे डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन दोनों ने अपनी-अपनी जीत की भविष्यवाणी कर दी है, लेकिन नतीजों से पहले ट्रंप का गुस्सा भी सामने आ रहा है. उन्होंने कहा है कि अमेरिकी लोगों से धोखे की कोशिश की जा रही है, जिसे वो सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं. उधर जो बाइडेन अपने समर्थकों से धैर्य बनाए रखने को कह रहे हैं.
व्हाइट हाउस की रेस में कांटे की टक्कर चल रही है. मौजूदा स्थिति में जो बाइडेन को 238 और डोनाल्ड ट्रंप को 213 इलेक्ट्रोरल वोट मिले हैं.
डोनाल्ड ट्रंप को सत्ता पर फिर से काबिज होने के लिए पेंसिल्वेनिया की जंग जीतनी ही होगी. उन्होंने 2016 में ऐसा ही किया था. अगर वो वहां जीतते हैं, तो उन्हें 270 वोट हासिल करने के लिए तीन और राज्यों में जीत हासिल करनी होगी. यदि वो पेंसिल्वेनिया में नहीं जीतते हैं तो उन्हें बाकी बचे पांच राज्यों में क्लीन स्वीप करना होगा.
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन ने कई राज्यों में जीत हासिल कर ली है. स्विंग स्टेट्स में वोटों की गिनती जारी है. इनमें, एरिजोना, पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन और जॉर्जिया शामिल हैं.
भारतीय मूल के उम्मीदवार पूर्व राजनयिक श्रीनिवास राव प्रेस्टन कुलकर्णी को चुनाव में हार मिली है. वो टेक्सास के जिले से चुनाव मैदान में उतरे थे. श्रीनिवास जो डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार थे.
तमिलनाडु के पिंगानडू में कमला हैरिस के जीत की दुआ मांगी गई. पिंगानडू के लोगों ने पूजा की और उनकी जीत के लिए प्रार्थना की. एक ग्रामीण ने कहा कि हमें गर्व है कि कमला हमारे गांव की हैं. उनके दादा गोपालन यहीं से थे. हालांकि, उनके घर का अब कोई भी सदस्य यहां नहीं रहता है. वे दशकों पहले यहां से चले गए थे.
अमेरिका में किए गए एक सर्वे के मुताबिक, करीब 69 फीसदी अमेरिकी मुस्लिम वोटरों ने चुनाव में डेमोक्रेट्स उम्मीदवार जो बाइडेन को वोट दिया है. जबकि करीब 17 फीसदी अमेरिकी-मुस्लिम वोटरों का वोट डोनाल्ड ट्रंप के लिए गया है. ये सर्वे The Council on American-Islamic Relations (CAIR) ने किया है.
अमेरिकी चुनाव के ताजा अपडेट के मुताबिक, अभी पेंसलवेनिया, विसकॉनसिन, मिशिगन में वोटों की गिनती जारी है. इन राज्यों में अभी तक सिर्फ 40 फीसदी वोट ही गिने गए हैं. ऐसा ही जॉर्जिया, एरिजोना में हो रहा है, जहां कुछ वक्त के लिए वोटिंग रुकी थी जो अब फिर सुबह आठ बजे (अमेरिकी वक्त) शुरू होगी.
डेमोक्रेट्स उम्मीदवार जो बाइडेन की लीगल टीम का कहना है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप नतीजों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जाते हैं, तो उनकी टीम तैयार हैं. हम हर मोर्चे पर लड़ाई के लिए तैयार हैं. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में कहा था कि कुछ जगहों पर गड़बड़ हो रही है ऐसे में वो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. अब ऐसे में कयास लगाए जाने लगे हैं कि अमेरिकी चुनाव के नतीजे इतने आसानी से नहीं आएंगे और लड़ाई लंबी खिंच सकती है.
CNN: बाइडेन 220, ट्रंप 213
NBC: बाइडेन 220, ट्रंप 213
NYT: बाइडेन 227, ट्रंप 213
WPT: बाइडेन 220, ट्रंप 213
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वोटों की गिनती पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पहले इसके लिए ट्वीट किया और फिर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पोस्ट किया. पहले ट्विटर ने ट्रंप के ट्वीट को ब्लॉक कर दिया और अब फेसबुक-इंस्टाग्राम ने भी ऐसा ही किया है. फेसबुक ने कहा है कि अभी वोटों की गिनती जारी है, ऐसे में नतीजों को लेकर बयान देना गलत है.
डेमोक्रेट्स की ओर से उम्मीदवार जो बाइडेन को माइन में जीत मिली है. यहां कुल चार इलेक्टोरल वोट हैं जिनमें से तीन डेमोक्रेट्स के खाते में गए हैं. इस राज्य के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब इलेक्टोरल वोट दो पार्टियों में बंटे हों.
इसे भी पढ़ें: US Election: क्या होगा अगर ट्रंप और बाइडेन को मिले 269-269 इलेक्टोरल वोट?
जो बाइडेन 236
डोनाल्ड ट्रंप 213
डोनाल्ड ट्रंप बोले कि वोटों की गिनती में कई जगह फ्रॉड हो रहा है, लेकिन हम चुनाव जीतेंगे. हम लोग सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और वोटों को रोकने की मांग करेंगे. हम चुनाव जीत चुके हैं और मैं अपने वोटरों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.
वोटों की गिनती के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश को संबोधित किया. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं अमेरिकी लोगों का शुक्रिया करना चाहता हूं, लाखों लोगों ने हमारे लिए वोट किया है. कुछ लोग हमारे वोटरों को प्रभावित करना चाहते हैं. हम लोग बड़ी जीत की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अचानक माहौल बदलने लगा है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमने टेक्सास, फ्लोरिडा बड़े अंतर से जीता लेकिन इन वोटों को जोड़ा नहीं जा रहा है. हम नॉर्थ कैरोलिना में आगे चल रहे हैं. ट्रंप ने पेंसलवेनिया के वोटरों का भी शुक्रिया किया, हम 6 लाख वोटों से आगे वोटों चल रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि हम राज्य के बाद राज्य जीत रहे हैं.
• टेक्सास – 38 इलेक्टोरेल वोट, डोनाल्ड ट्रंप जीते
• फ्लोरिडा – 29 इलेक्टोरेल वोट, डोनाल्ड ट्रंप जीते
• मिशिगन – 16 इलेक्टोरेल वोट, डोनाल्ड ट्रंप आगे
• ओहायो – 18 इलेक्टोरेल वोट, डोनाल्ड ट्रंप जीते
• पेंसलवेनिया – 20 इलेक्टोरेल वोट, डोनाल्ड ट्रंप आगे
अमेरिकी चुनाव में बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़त हासिल कर ली है. अब 213 इलेक्टोरल वोट डोनाल्ड ट्रंप के खाते में हैं, जबकि जो बाइडेन के खाते में 210 इलेक्टोरल वोट हैं.
इसे भी पढ़ें: अमेरिका में 'गन कल्चर', जानें क्या हैं बंदूक खरीदने-बेचने के नियम?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब कई राज्यों में आगे चल रहे हैं. नेवादा, ऐरिजोना, जॉर्जिया, नॉर्थ कैरिलोना में रिपब्लिकन पार्टी आगे चल रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नेब्रास्का के चार इलेक्टोरल वोट अपने नाम किए हैं, जबकि एक वोट डेमोक्रेट्स के खाते में गया है.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर बड़ा आरोप लगाया है. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा है कि हम लोग बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन विरोधी नतीजों को चुराने की कोशिश कर रहे हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी कामयाबी मिली है. टेक्सास में ट्रंप जीत गए हैं, इसी के साथ उनके खाते में 38 इलेक्टोरल वोट आ गए हैं.
ताजा इलेक्टोरल वोट
जो बिडेन – 223
वोट प्रतिशत – 49.8%
डोनाल्ड ट्रंप – 212
वोट प्रतिशत - 48.6%
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में जीत दर्ज कर ली है. फ्लोरिडा में कुल 29 इलेक्टोरल वोट थे, इसी के साथ अब डोनाल्ड ट्रंप इलेक्टोरल वोट की रेस में आगे बढ़ रहे हैं.
वोटों की गिनती के बीच डेमोक्रेट्स की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने देश को संबोधित किया. जो बाइडेन ने कहा कि हम चुनाव जीतने जा रहे हैं, हमें पता था कि नतीजों में वक्त लगेगा. हमें इंतजार करना होगा, जबतक हर एक बैलेट की गिनती नहीं हो जाती है हम इंतजार करेंगे. हमने ऐरिजोना, मैनिसोटा में जीत दर्ज की है, जॉर्जिया में कड़ी टक्कर है और अंत में हम पेंसेलवेनिया भी जीत जाएंगे. जो बाइडेन ने कहा कि अंत में अमेरिकी लोगों की जीत होगी, जिन लोगों ने बाहर निकलकर वोट दिया उनका शुक्रिया.
जो बिडेन – 223
वोट प्रतिशत – 49.8%
डोनाल्ड ट्रंप – 174
वोट प्रतिशत - 48.7%
डेमोक्रेट्स पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन ने हवाई में जीत दर्ज की है. यहां पर कुल चार इलेक्टोरल वोट हैं. इसके अलावा जो बिडेन ने मिनिसोटा में भी जीत दर्ज की है, जहां कुल दस इलेक्टोरल वोट हैं. अब से कुछ देर में जो बिडेन देश को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें: शुरुआती रुझानों में पिछड़े ट्रंप पलट सकते हैं बाजी, इन स्टेट पर हर किसी की नजर
डेमोक्रेट्स पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन ने वाशिंगटन, ओरिओन, कैलिफॉर्निया और इलोनॉयस में जीत दर्ज कर ली है. जबकि ऐरीजोना में बिडेन आगे चल रहे हैं. आपको बता दें कि कैलिफॉर्निया में कुल 55 इलेक्टोरेल वोट हैं.
भारतीय मूल के कांग्रेसमैन राजा कृष्णमूर्ति ने जीत दर्ज कर ली है. अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेंजेटेटिव के लिए वो लगातार तीसरी बार चुने गए हैं.
आपको बता दें कि राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के लिए कुल 270 इलेक्टोरेल वोट चाहिए. जबकि कुल इलेक्टोरेल वोट की संख्या 538 है. हालांकि, इस बार अधिकतर वोट मेल-इन के जरिए डाले गए हैं, ऐसे में शुरुआती नतीजों और अंतिम नतीजों में भारी अंतर देखने को मिल सकता है.
जो बिडेन – 209
वोट प्रतिशत – 47.9%
डोनाल्ड ट्रंप – 112
वोट प्रतिशत – 50.5%
जो बिडेन- 131
वोट प्रतिशत – 48%
डोनाल्ड ट्रंप – 108
वोट प्रतिशत – 50.4%
CNN के मुताबिक, जो बिडेन ने न्यू हैंपशायर में जीत दर्ज की, जहां चार इलेक्टोरेल वोट हैं. जबकि डोनाल्ड ट्रंप ने उटाहा में जीत दर्ज की, जहां पर 6 इलेक्टोरेल वोट हैं.
डेमोक्रेट्स के उम्मीदवार जो बिडेन ने कोलोराडो में जीत दर्ज कर ली है, इसी के साथ उन्हें नौ इलेक्टोरेल वोट मिले हैं. जबकि डोनाल्ड ट्रंप कैंसास में जीते हैं, जिससे उन्हें 6 इलेक्टोरेल वोट मिले हैं.
जो बिडेन – 131
वोट प्रतिशत – 48.4%
डोनाल्ड ट्रंप – 98
वोट प्रतिशत – 50.1%
जो बिडेन – 131
वोट प्रतिशत – 48.5%
डोनाल्ड ट्रंप - 92
वोट प्रतिशत – 50.01%
अमेरिका में वोटों की गिनती जारी है, इस बीच डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट आया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा है कि हम पूरे देश में अच्छी स्थिति में दिख रहे हैं, थैंक्यू.
डोनाल्ड ट्रंप ने लुइसियाना, नेब्रास्का, नॉर्थ डैकोता, साउथ डैकोता, व्योमनिंग में जीत दर्ज कर ली है. वहीं, जो बिडेन न्यू मैक्सिको, न्यूयॉर्क में जीत गए हैं. इन जीतों के साथ डोनाल्ड ट्रंप के खाते में 20 इलेक्टोरेल वोट और जो बिडेन के खाते में 34 इलेक्टोरेल वोट जुड़ गए हैं.
अमेरिका में रुझानों का रुख तेजी से बदल रहा है, कई राज्यों में वोटिंग बंद होने के बाद नतीजों की झलक दिखने लगी है. ताजा रुझानों के मुताबिक, डेमोक्रेट्स पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन 119 इलेक्टोरेल वोट पा चुके हैं. जबकि डोनाल्ड ट्रंप 92 इलेक्टोरेल वोट पर हैं.
CNN के अनुसार, जो बिडेन ने न्यू जर्सी में जीत दर्ज की. यहां पर कुल 14 इलेक्टोरल वोट हैं.
डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा में जीत की ओर बढ़ रहे हैं. इस राज्य में कुल 29 इलेक्टोरल वोट हैं यानी जो जीता ये सभी वोट उसके खाते में चले जाएंगे. ऐसे में अभी डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन के बीच में जो अंतर वो खत्म हो सकता है. इसके अलावा पेंसलवेनिया और ओहायो पर हर किसी की नज़र टिकी हुई है, जो इलेक्टोरल वोट के अनुसार बड़े राज्य हैं.
आपको बता दें कि अभी जो नतीजे सामने आ रहे हैं वो शुरुआती रुझान ही हैं, लेकिन कई राज्यों में वोटों की गिनती या तो पूरी हो चुकी है या लगभग होने वाली है. ऐसे में वहां से नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. अमेरिका में कुल 50 राज्य हैं और हर राज्य में इलेक्टर्स की निश्चित संख्या है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार अधिक राज्यों में इलेक्टर्स जीतता है तो वही राष्ट्रपति बनेगा.
अमेरिका में कुल इलेक्टर्स की संख्या 538 है और बहुमत के लिए 270 का आंकड़ा चाहिए. यानी डोनाल्ड ट्रंप या जो बिडेन को 270 के जादुई आंकड़े को पार करना होगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अभी तक वेस्ट वर्जिनिया, टेनेसी, केंटकी, ओखालामा, इंडियाना जैसे राज्यों में जीत हासिल कर चुके हैं. जबकि जो बिडेन अबतक डेलवेयर, मैसेशचेट्स, वाशिंगटन डीसी, मार्लेलैंड, वेरमोंट जैसे राज्यों में जीत दर्ज कर चुके हैं.
जिन राज्यों में वोटिंग खत्म हुई है वहां से शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. इन राज्यों के इलेक्टोरेल वोट के हिसाब से जो बिडेन को अबतक 85 वोट मिले हैं, जबकि डोनाल्ड ट्रंप को सिर्फ 61 वोट मिले हैं. हालांकि, अभी ये रुझान हैं और कई ऐसे राज्यों के रुझान आने बाकी हैं जहां इलेक्टोरेल वोट की संख्या काफी अधिक है.
भारतीय समयानुसार अमेरिका में बुधवार सुबह 6.30 बजे तक वोटिंग होनी थी. लेकिन अभी भी कुछ राज्यों में वोटिंग जारी है. करीब एक दर्जन से अधिक राज्यों में वोटिंग बंद हो गई है और गिनती शुरू कर दी गई है. कुछ राज्यों के रुझान भी आने शुरू हो गए हैं. हालांकि, कुछ राज्यों में वोटों की गिनती जारी है और कुछ वक्त बढ़ाया गया है.