Advertisement

US Election Live: चुनाव नतीजे स्वीकार करने से ट्रंप का इनकार, कहा- आराम से नहीं बैठेंगे

aajtak.in | नई दिल्ली | 08 नवंबर 2020, 7:10 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन ने बाजी मार ली है. डोनाल्ड ट्रंप को हराकर बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. बाइडेन की जीत का दावा The Associated Press ने किया है. बाइडेन को 273 वोट मिले हैं. 

हाइलाइट्स

  • जो बाइडेन को 273 वोट मिले हैं
  • ट्रंप के पक्ष में गए 214 वोट
  • कमला हैरिस होंगी उप राष्ट्रपति
  • अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे बाइडेन
4:45 AM (4 वर्ष पहले)

ईमानदारी से मतों की गिनती तक चैन से नहीं बैठेंगे- ट्रंप

Posted by :- Bikesh Tiwari

अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव नतीजे स्वीकार करने से इनकार कर दिया है. ट्रंप ने कहा है कि वे तब तक आराम नहीं करेंगे, जब तक ईमानदार वोटों की गिनती नहीं हो जाती. उन्होंने कहा है कि अमेरिकी इसके हकदार हैं.
 

4:44 AM (4 वर्ष पहले)

बाइडेन ने अपडेट किया ट्विटर प्रोफाइल

Posted by :- Bikesh Tiwari

अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने गए जो बाइडेन ने अपना ट्विटर प्रोफाइल अपडेट किया है. बाइडेन ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर सीनेटर की जगह 'प्रेसिडेंट इलेक्ट' अपडेट किया है.

4:38 AM (4 वर्ष पहले)

बाइडेन को इमरान खान ने दी बधाई

Posted by :- Bikesh Tiwari

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को बधाई दी है.

3:05 AM (4 वर्ष पहले)

जो बाइडेन को राष्ट्रपति ने दी बधाई

Posted by :- Bikesh Tiwari

जो बाइडेन अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति बनने जा रहीं कमला हैरिस को बधाई दी है.

Advertisement
2:02 AM (4 वर्ष पहले)

सोनियां गांधी ने बाइडेन और कमला हैरिस को दी बधाई

Posted by :- Bikesh Tiwari

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को बधाई दी है. सोनिया गांधी ने उपराष्ट्रपति बनने जा रहीं भारतीय मूल की कमला हैरिस को भी बधाई दी है.

1:26 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने बाइडेन और कमला हैरिस को दी बधाई

Posted by :- Bikesh Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को ट्वीट कर बधाई दी है.

12:50 AM (4 वर्ष पहले)

भारतीय मूल की कमला हैरिस ने रचा इतिहास

Posted by :- Bikesh Tiwari

अमेरिका के चुनावी इतिहास में भारतीय मूल की कमला हैरिस ने इतिहास रच दिया है. बतौर महिला, अश्वेत और साउथ एशियन होते हुए कमला हैरिस उप राष्ट्रपति पद पर काबिज होने जा रही हैं. ये अमेरिका के राजनीतिक इतिहास में पहली बार होगा.

10:22 PM (4 वर्ष पहले)

बाइडेन ने मारी बाजी

Posted by :- Tirupati Srivastava

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन ने बाजी मार ली है. डोनाल्ड्र ट्रंप को हराकर बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. ये दावा The Associated Press ने किया है

9:55 PM (4 वर्ष पहले)

ट्रंप ने फिर किया जीत का दावा, काउंटिंग जारी

Posted by :- Tirupati Srivastava

डोनाल्ड ट्रंप ने फिर बड़ी जीत का दावा किया है, जबकि चार राज्यों में वोटों की गिनती जारी है.

Advertisement
8:21 PM (4 वर्ष पहले)

ट्रंप की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Tirupati Srivastava
5:44 PM (4 वर्ष पहले)

कौन हैं समोसा कॉकस?

Posted by :- Tirupati Srivastava
5:01 PM (4 वर्ष पहले)

पेंसिल्वेनिया में 2 लोग गिरफ्तार 

Posted by :- Tirupati Srivastava

पेन्सिलवेनिया में पुलिस ने हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, Philadelphia कन्वेंशन सेंटर के पास से पुलिस ने इन्हें पकड़ा है. ये वही जगह है जहां वोटों की गिनती की जा रही है.

3:42 PM (4 वर्ष पहले)

संघर्षों से भरा रहा है बाइडेन का जीवन

Posted by :- Panna Lal

77 साल के जो बाइडेन करीब पचास साल से अमेरिका की राजनीति में एक्टिव हैं. बाइडेन ने बतौर वकील अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने राजनीति का रुख किया. साल 1972 में वो पहली बार चुनावी राजनीति में आए और डेलावेयर की न्यू काउंटी से चुने गए. पढ़ें पूरी कहानी. बाइडेन: संघर्षपूर्ण रही है लाइफ, अस्पताल में ली थी पहली बार शपथ

9:46 AM (4 वर्ष पहले)

अमेरिकियों ने बदलाव को चुना है- जोए बाइडेन

Posted by :- Panna Lal

जो बाइडेन ने कहा है कि हर गुजरते घंटे के साथ ये साफ होता जा रहा है कि रिकॉर्ड संख्या में अमेरिकियों ने जिनमें सभी नस्ल, धर्म, क्षेत्र के लोग शामिल हैं, बदलाव को चुनाव है. 

Advertisement
9:34 AM (4 वर्ष पहले)

हमलोग रेस जीतने जा रहे हैं- बाइडेन

Posted by :- Panna Lal

डेमोक्रेट उम्मीदवार जोए बाइडेन ने कहा है कि मतगणना के आंकड़े साफ और बड़ी दृढ़ता से कहते हैं कि हम लोग इस रेस को जीतने जा रहे हैं. बाइडेन को अबतक 264 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं. 

8:57 AM (4 वर्ष पहले)

डाक से आए मतों पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

Posted by :- Panna Lal

अमेरिकी की सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पेंसिलवानिया में चुनाव के दिन रात 8 बजे के बाद आए वोटों को अलग कर सुरक्षित रखा जाएगा. अगर जरूरत पड़ी तो इन वोटों की अलग से गिनती की जाएगी. डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा कि ऐसे वोटों को अलग रखा जाए. इस मामले में अमेरिकी अदालत ने पेंसिलवानिया के सेक्रेट्री ऑफ स्टेट से शनिवार दोपहर तक जवाब मांगा है. 

बता दें कि ट्रंप की पार्टी का आरोप है कि बड़ी संख्या में मेल इन बैलेट्स निर्धारित समय 8 बजे रात के बाद आए. नियमानुसार तबतक वोटिंग खत्म हो चुकी थी. ट्रंप की मांग है कि इन मतों की गिनती न की जाए. हांलाकि पेंसिलवानिया की एक अदालत ने कहा था कि अगर किसी बैलेट को चुनाव के दिन से पहले भेजा गया है तो अगर वो वोट चुनाव के दिन यानी कि 3 नवंबर के 3 दिन बाद भी मिलता है तो उसकी गिनती की जा सकती है.  

8:42 AM (4 वर्ष पहले)

चार राज्यों में बाइडेन, एक में ट्रंप को बढ़त

Posted by :- Panna Lal

अभी तक बाइडेन 264 इलेक्टोरल वोट जीत चुके हैं, जबकि ट्रंप के खाते में 214 वोट हैं. 77 साल के बाइडेन अभी 4 राज्यों में बढ़त बनाए हुए हैं, ये वो राज्य हैं जहां अभी भी मतपत्रों की गिनती चल रही है. ये राज्य हैं एरिजोना, जॉर्जिया, नेवाडा और पेंसिलवानिया. जबकि ट्रंप को नॉर्थ कैरोलिना में बढ़त हासिल है.  

8:20 AM (4 वर्ष पहले)

कहां गायब हो गई हमारी लीड- ट्रंप

Posted by :- Panna Lal

ट्रंप ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव की रात को इन सभी राज्यों में बड़ी लीड थी, लेकिन जैसे दिन गुजरता गया ये लीड रहस्यमयी तरीके से गायब होती गई. ट्रंप ने कहा कि जैसे जैसे हमारी कानून आगे बढ़ेगी शायद ये लीड वापस आ जाएगी.  

 

 

8:01 AM (4 वर्ष पहले)

जॉर्जिया की काउंटिंग पर ट्रंप के सवाल

Posted by :- Panna Lal

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जॉर्जियां के गायब मिलिट्री बैलेट कहां चले गए? इनका क्या हो गया? बता दें कि 16 इलेक्टोरल वोट वाले जॉर्जिया को कभी रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ भी माना जाता रहा है. लेकिन इस बार जोए बाइडेन यहां पर सेंध लगा चुके हैं. 

Advertisement
7:54 AM (4 वर्ष पहले)

जॉर्जिया में फिर से वोटों की गिनती

Posted by :- Panna Lal

जॉर्जिया में फिर से वोटों की गिनती की वजह कथित धांधली है. यहां पर जोए बाइडेन मात्र 4000 वोटों से आगे चल रहे थे. इससे पहले बाइडेन इस राज्य में ट्रंप से 50 हजार वोटों से पीछे चल रहे थे, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की और ट्रंप से आगे निकल गए.  जॉर्जिया के सचिव ने फिर से वोटों की गिनती की घोषणा की. इन चुनावों में अभी तक जोए बाइडेन को 264 इलेक्टोरल वोट मिले हैं. वहीं डोनाल्ड ट्रंप के खाते में 214 इलेक्टोरल वोट हैं.