अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव नतीजे स्वीकार करने से इनकार कर दिया है. ट्रंप ने कहा है कि वे तब तक आराम नहीं करेंगे, जब तक ईमानदार वोटों की गिनती नहीं हो जाती. उन्होंने कहा है कि अमेरिकी इसके हकदार हैं.
अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने गए जो बाइडेन ने अपना ट्विटर प्रोफाइल अपडेट किया है. बाइडेन ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर सीनेटर की जगह 'प्रेसिडेंट इलेक्ट' अपडेट किया है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को बधाई दी है.
जो बाइडेन अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति बनने जा रहीं कमला हैरिस को बधाई दी है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को बधाई दी है. सोनिया गांधी ने उपराष्ट्रपति बनने जा रहीं भारतीय मूल की कमला हैरिस को भी बधाई दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को ट्वीट कर बधाई दी है.
अमेरिका के चुनावी इतिहास में भारतीय मूल की कमला हैरिस ने इतिहास रच दिया है. बतौर महिला, अश्वेत और साउथ एशियन होते हुए कमला हैरिस उप राष्ट्रपति पद पर काबिज होने जा रही हैं. ये अमेरिका के राजनीतिक इतिहास में पहली बार होगा.
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन ने बाजी मार ली है. डोनाल्ड्र ट्रंप को हराकर बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. ये दावा The Associated Press ने किया है
डोनाल्ड ट्रंप ने फिर बड़ी जीत का दावा किया है, जबकि चार राज्यों में वोटों की गिनती जारी है.
पेन्सिलवेनिया में पुलिस ने हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, Philadelphia कन्वेंशन सेंटर के पास से पुलिस ने इन्हें पकड़ा है. ये वही जगह है जहां वोटों की गिनती की जा रही है.
77 साल के जो बाइडेन करीब पचास साल से अमेरिका की राजनीति में एक्टिव हैं. बाइडेन ने बतौर वकील अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने राजनीति का रुख किया. साल 1972 में वो पहली बार चुनावी राजनीति में आए और डेलावेयर की न्यू काउंटी से चुने गए. पढ़ें पूरी कहानी. बाइडेन: संघर्षपूर्ण रही है लाइफ, अस्पताल में ली थी पहली बार शपथ
जो बाइडेन ने कहा है कि हर गुजरते घंटे के साथ ये साफ होता जा रहा है कि रिकॉर्ड संख्या में अमेरिकियों ने जिनमें सभी नस्ल, धर्म, क्षेत्र के लोग शामिल हैं, बदलाव को चुनाव है.
डेमोक्रेट उम्मीदवार जोए बाइडेन ने कहा है कि मतगणना के आंकड़े साफ और बड़ी दृढ़ता से कहते हैं कि हम लोग इस रेस को जीतने जा रहे हैं. बाइडेन को अबतक 264 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं.
अमेरिकी की सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पेंसिलवानिया में चुनाव के दिन रात 8 बजे के बाद आए वोटों को अलग कर सुरक्षित रखा जाएगा. अगर जरूरत पड़ी तो इन वोटों की अलग से गिनती की जाएगी. डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा कि ऐसे वोटों को अलग रखा जाए. इस मामले में अमेरिकी अदालत ने पेंसिलवानिया के सेक्रेट्री ऑफ स्टेट से शनिवार दोपहर तक जवाब मांगा है.
बता दें कि ट्रंप की पार्टी का आरोप है कि बड़ी संख्या में मेल इन बैलेट्स निर्धारित समय 8 बजे रात के बाद आए. नियमानुसार तबतक वोटिंग खत्म हो चुकी थी. ट्रंप की मांग है कि इन मतों की गिनती न की जाए. हांलाकि पेंसिलवानिया की एक अदालत ने कहा था कि अगर किसी बैलेट को चुनाव के दिन से पहले भेजा गया है तो अगर वो वोट चुनाव के दिन यानी कि 3 नवंबर के 3 दिन बाद भी मिलता है तो उसकी गिनती की जा सकती है.
अभी तक बाइडेन 264 इलेक्टोरल वोट जीत चुके हैं, जबकि ट्रंप के खाते में 214 वोट हैं. 77 साल के बाइडेन अभी 4 राज्यों में बढ़त बनाए हुए हैं, ये वो राज्य हैं जहां अभी भी मतपत्रों की गिनती चल रही है. ये राज्य हैं एरिजोना, जॉर्जिया, नेवाडा और पेंसिलवानिया. जबकि ट्रंप को नॉर्थ कैरोलिना में बढ़त हासिल है.
ट्रंप ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव की रात को इन सभी राज्यों में बड़ी लीड थी, लेकिन जैसे दिन गुजरता गया ये लीड रहस्यमयी तरीके से गायब होती गई. ट्रंप ने कहा कि जैसे जैसे हमारी कानून आगे बढ़ेगी शायद ये लीड वापस आ जाएगी.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जॉर्जियां के गायब मिलिट्री बैलेट कहां चले गए? इनका क्या हो गया? बता दें कि 16 इलेक्टोरल वोट वाले जॉर्जिया को कभी रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ भी माना जाता रहा है. लेकिन इस बार जोए बाइडेन यहां पर सेंध लगा चुके हैं.
जॉर्जिया में फिर से वोटों की गिनती की वजह कथित धांधली है. यहां पर जोए बाइडेन मात्र 4000 वोटों से आगे चल रहे थे. इससे पहले बाइडेन इस राज्य में ट्रंप से 50 हजार वोटों से पीछे चल रहे थे, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की और ट्रंप से आगे निकल गए. जॉर्जिया के सचिव ने फिर से वोटों की गिनती की घोषणा की. इन चुनावों में अभी तक जोए बाइडेन को 264 इलेक्टोरल वोट मिले हैं. वहीं डोनाल्ड ट्रंप के खाते में 214 इलेक्टोरल वोट हैं.