Advertisement

एलन मस्क के साथ 12 अगस्त को बड़ा इंटरव्यू करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये फैसला ऐसे समय में आया है जब डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने टिम वाल्ज को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए चुन लिया है. टिम वाल्ज मिनेसोटा के गवर्नर हैं.

एलन मस्क के साथ इंटरव्यू करेंगे ट्रंप एलन मस्क के साथ इंटरव्यू करेंगे ट्रंप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति का चुनाव होना है. डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी बीच, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वे सोमवार (12 अगस्त) रात को टेक दिग्गज एलन मस्क को एक इंटरव्यू देंगे. अपने आधिकारिक ट्रुथ सोशल मीडिया हैंडल पर घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा, 'सोमवार की रात मैं एलन मस्क के साथ एक प्रमुख साक्षात्कार करूंगा.'

Advertisement

हालांकि, मस्क ने अभी तक अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस इंटरव्यू को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है. ट्रंप का ये फैसला ऐसे समय में आया है जब डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने टिम वाल्ज को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए चुन लिया है. टिम वाल्ज मिनेसोटा के गवर्नर हैं. 

ट्रंप को ट्विटर ने किया था बैन

बता दें कि जनवरी 2021 में ट्रंप को ट्विटर से प्रतिबंधित कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था. हालांकि, मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब्जा करने के बाद ट्रंप का एक्स अकाउंट बहाल कर दिया गया था.

इंटरव्यू को लेकर भिड़े थे ट्रंप- हैरिस

हाल ही में डिबेट को लेकर ट्रंप और मस्क के बीच सोशल मीडिया पर खूब बहस हुई थी. दरअसल,  दोनों अलग-अलग टीवी चैनल और तारीख पर डिबेट करना चाहते हैं. एक ओर जहां कमला हैरिस 10 सितंबर को एबीसी न्यूज पर डिबेट चाहती हैं तो वहीं ट्रंप का कहना है कि वह फॉक्स न्यूज पर कमला हैरिस से बहस करना चाहते हैं वो भी 4 सितंबर को. अब इस बहस को लेकर दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. हालांकि, दोनों नेताओं के बीच डिबेट अब तक नहीं हुई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: ट्रंप के मर्डर की ईरानी-पाकिस्तानी साजिश, सुलेमानी का बदला लेने के लिए दी थी 5000 डॉलर की सुपारी

10 सितंबर को ट्रंप और बाइडेन के बीच दूसरे दौर की डिबेट होनी थी लेकिन बाइडेन ने उम्मीदवारी से अपना नाम वापस ले लिया था. बता दें कि ट्रंप-बाइडेन के बीच हुई पहली डिबेट के बाद ही बाइडेन के खिलाफ माहौल बनना शुरू हुआ था. क्योंकि इस डिबेट में वो ट्रंप के मुकाबले कमजोर दिखे थे.

कौन हैं टिम व़ॉल्ज

टिम व़ॉल्ज एक प्रखर वक्ता होने से साथ ही राष्ट्रपति जो बाइडेन और कमला हैरिस दोनों के मुखर समर्थक रहे हैं. माना जा रहा है कि वह अपने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों और श्वेत वोटर्स के वोट हासिल करने में प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं. यूएस आर्मी नेशनल गार्ड के दिग्गज और पूर्व शिक्षक टिम वाल्ज साल 2006 में मिनेसोटा के पहले कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करते हुए अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए थे, अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने एजुकेशन और एग्रीकल्चर पर काफी फोकस किया था, 2018 में मिनेसोटा के गवर्नर चुने जाने से पहले टिम ने 12 साल तक इस पद पर सेवा की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement