Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव से पहले US सीक्रेट सर्विस से सुरक्षा क्यों मांग रहीं भारतवंशी निक्की हेली?

निक्की हेली का कहना है कि मुझे जो करना है, वह करने से मुझे रोका नहीं जा सकता. लेकिन मेरा मानना है कि जब आप कुछ बड़ा करते हैं तो आपको धमकियां मिलती हैं. यह वास्तविकता है. लेकिन इससे मुझे रोका नहीं जा सकता. 

निक्की हेली निक्की हेली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के प्रबल दावेदारों में से एक निक्की हेली (Nikki Haley) ने अमेरिकी सीक्रेट सर्विस से सुरक्षा मांगी है. निक्की का कहना है कि उन्हें मिल रही धमकियों के मद्देनजर सुरक्षा की सख्त जरूरत है.

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्हें किस तरह की धमकियां मिल रही हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि निक्की को पूर्व में दो मौकों पर 30 दिसंबर और एक जनवरी को धमकियां दी गई थीं. 

Advertisement

'मुझे रोका नहीं जा सकता'

निक्की हेली ने कहा कि मुझे जो करना है, वह करने से मुझे रोका नहीं जा सकता. लेकिन मेरा मानना है कि जब आप कुछ बड़ा करते हैं तो आपको धमकियां मिलती हैं. यह वास्तविकता है. लेकिन इससे मुझे रोका नहीं जा सकता. 

हाल के दिनों में यूक्रेन को अतिरिक्त सहायता मुहैया कराने के हेली के समर्थन की वजह से उनका विरोध हो रहा है. साउथ कैरोलिना में उनके प्रचार के दौरान प्रदर्शनकारियों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बता दें कि निक्की साउथ कैरोलिना की गवर्नर रह चुकी हैं. 

कैसे मिलती है सीक्रेट सर्विस से सुरक्षा?

इससे पहले भी सीक्रेट सर्विस ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कई अहम उम्मीदवारों को सुरक्षा मुहैया कराई है. फेडरल रेगुलेशंस के मुताबिक, होमलैंड सिक्योरिटी विभाग कांग्रेसनल सलाहकार समिति से चर्चा के बाद ही सीक्रेट सुरक्षा मुहैया कराने की मंजूरी देता है. कांग्रेसनल सलाहकार समिति में पांच सदस्य होते हैं जिनमें सीनेट और प्रतिनिधि सभा दोनों सदनों के शीर्ष सांसद शामिल होते हैं.

Advertisement

होमलैंड सिक्योरिटी ने हालांकि अभी तक निक्की की इस सुरक्षा मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement