Advertisement

US चुनाव LIVE: ट्रंप बोले- वैध मतों की गिनती होती तो आसानी से जीत जाते

aajtak.in | नई दिल्ली | 06 नवंबर 2020, 6:42 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के लिए पूरी दुनिया इंतजार कर रही है. मतदान रुके अब काफी वक्त हो गया है लेकिन नतीजों की तस्वीर साफ नहीं हुई है. हालांकि, अब डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन बहुमत के करीब पहुंच गए हैं. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछड़ते हुए नज़र आ रहे हैं. लेकिन दोनों उम्मीदवारों में बयानबाजी, आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है. ताजा अपडेट के लिए ब्लॉग के साथ बने रहें.

हाइलाइट्स

  • अमेरिकी चुनाव में कांटे की टक्कर जारी
  • जो बाइडेन चुनाव जीतने के करीब पहुंचे
  • कई राज्यों में जारी है अंतिम दौर की काउंटिंग
  • शुक्रवार तक साफ हो सकती है पूरी तस्वीर
6:33 AM (4 वर्ष पहले)

ट्रंप ने फिर लगाए चुनाव में धांधली के आरोप

Posted by :- kaushlendra singh

डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि मैंने मीडिया, मनी और टेक्नॉलजी के हस्तक्षेप के बावजूद महत्वपूर्ण राज्यों को जीता है. अगर आप वैध मतों की गिनती करते हैं तो मैं आसानी से जीत जाता हूं. अगर आप अवैध वोटों की गिनती करते तो हैं वे चुनाव को हमसे चुराने की कोशिश कर सकते हैं. मैंने पहले ही निर्णायक रूप से कई महत्वपूर्ण राज्यों को जीत लिया है. हम ऐतिहासिक संख्याओं से जीते हैं. वे चुनाव में धांधली करने की कोशिश कर रहे हैं. हमारे प्रमुख दानदाता पुलिस अधिकारी, किसान और रोजमर्रा के नागरिक थे जबकि डेमोक्रेट्स के पास वॉल स्ट्रीट बैंकर थे.

5:25 AM (4 वर्ष पहले)

व्हाइट हाउस के पास बाइडेन समर्थकों का प्रदर्शन

Posted by :- kaushlendra singh

अमेरिका के कुछ राज्यों में अभी भी वोटों की गिनती जारी है. वहीं दूसरी ओर ट्रंप खेमा चुनाव प्रक्रिया के खिलाफ कोर्ट गया है. जो बाइडेन ने कहा था कि हर वोट गिने जाने चाहिए. इसी बात के समर्थन में कुछ लोगों ने वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के पास "हर वोट की गिनती" करने के नारे के साथ रैली की है.

व्हाइट हाउस के पास प्रदर्शन (फोटो: रॉयटर्स)
4:53 AM (4 वर्ष पहले)

बाइडेन ने लोगों से की शांत रहने की अपील

Posted by :- kaushlendra singh

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए चल रही वोटों की गिनती के बीच अब लोगों का धैर्य भी जवाब देने लगा है. कई जगह लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, कुछ जगहों पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया है. ऐसे में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने आगे बढ़कर लोगों से शांत रहने की अपील की. जो बाइडेन ने एक ट्वीट में कहा, "मैं लोगों से शांत रहने के लिए कहता हूं. प्रक्रिया चल रही है. गिनती पूरी हो रही है."

4:23 AM (4 वर्ष पहले)

निक्की हेली बोलीं- सच्चाई की जीत होगी

Posted by :- kaushlendra singh

रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार निक्की हेली ने ट्वीट कर कहा कि हमें इस बात पर विश्वास रखना चाहिए कि अंत में सच्चाई की जीत होगी. निक्की ने अपने ट्वीट में लिखा, "सीनेट, हाउस और राज्य विधानसभाओं में जीत और उनके नेतृत्व के लिए हम सब डोनाल्ड ट्रंप के ऋणी हैं. वह और अमेरिकी लोग पारदर्शिता और निष्पक्षता के लायक हैं क्योंकि वोट गिने जाते हैं. कानून का पालन किया जाना चाहिए. हमें विश्वास रखना होगा कि सच्चाई की जीत होगी."

Advertisement
3:41 AM (4 वर्ष पहले)

ट्रंप कैंपेन को मिशिगन और जॉर्जिया में कोर्ट की लड़ाई में मिली हार

Posted by :- kaushlendra singh

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया को लेकर कोर्ट गए ट्रंप खेमे को मिशिगन और जॉर्जिया में निराशा हासिल हुई है. अमेरिकी अदालतों ने चुनावी कदाचार से संबंधित मिशिगन और जॉर्जिया में ट्रंप कैंपेन के मुकदमों को खारिज कर दिया है.

3:33 AM (4 वर्ष पहले)

एक दर्जन से अधिक प्रदर्शनकारी हुए गिरफ्तार

Posted by :- kaushlendra singh

पुलिस ने अमेरिकी चुनाव में वोटों की गिनती को लेकर विरोध प्रदर्शन करने पर सिएटल, मिनियापोलिस और पोर्टलैंड, ओरेगन में दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया.

3:01 AM (4 वर्ष पहले)

नेवादा में ट्रंप कैंपेन ने दर्ज कराया मुकादमा

Posted by :- kaushlendra singh

ट्रंप कैंपेन गुरुवार को नेवादा में जारी चुनावी लड़ाई को कोर्ट ले गई. ट्रंप कैपेन की तरफ से काउंटिंग को लेकर मुकदमा दायर किया गया है. जिसमें बड़े पैमाने पर चुनावी कदाचार का आरोप लगाया गया. बता दें कि नेवादा चौथा राज्य है जहां ट्रंप अभियान ने मुकदमा दायर किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जिनके पास अब तक 214 इलेक्टोरल वोट हैं, ने पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया, मिशिगन में मुकदमे दायर किए हैं और विस्कॉन्सिन में वोटों की गिनती फिर से कराने की मांग की है.
 

2:44 AM (4 वर्ष पहले)

बाइडेन ने की आर्थिक मदद की अपील

Posted by :- kaushlendra singh

डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कानूनी लड़ाई के मद्देनजर अमेरिकी लोगों से एक बार फिर आर्थिक मदद की अपील की. बाइडेन ने अपने ट्वीट में लिखा, "हम यह सुनिश्चित करने के लिए लड़ रहे हैं कि देश भर में हर आखिरी वोट को गिना जाए- और इसे करने के लिए हमें आपकी सहायता की आवश्यकता है. हमारे चुनाव संरक्षण प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए बिडेन फाइट फंड में योगदान करें."

2:32 AM (4 वर्ष पहले)

ट्रंप के बेटे एरिक ने लोगों से मांगे फ्रॉड के सबूत

Posted by :- kaushlendra singh

ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप ने चुनाव में फ्रॉड को लेकर कुछ ट्वीट किए हैं. अपने एक ट्वीट में एरिक ने दावा किया है, "223,000 से अधिक मेल-इन मतपत्रों को नेवादा में गलत पते पर भेजा गया." वहीं एक अन्य ट्वीट में एरिक लिखते हैं, "पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, नेवादा, जॉर्जिया और विस्कॉन्सिन में काफी भारी संख्या में फर्जीवाड़े के मामले सामने आ रहे हैं. कृपया व्यक्तिगत अनुभवों को रिपोर्ट करें. कृपया सभी तथ्य और प्रमाण रखें. चोरी बंद करो."

Advertisement
1:00 AM (4 वर्ष पहले)

बाइडेन ने ट्वीट कर दिया निष्पक्ष शासन का भरोसा

Posted by :- kaushlendra singh

जीत से कुछ ही कदम दूर जो बाइडेन ने अपने ट्वीट में यह स्पष्ट करने की कोशिश की है कि वे चुनाव जीतने के बाद निष्पक्ष रहेंगे. अपने ट्वीट में जो बाइडेन ने लिखा, "मुझे स्पष्ट करने दें: मैंने एक गर्वित डेमोक्रेट के रूप में प्रचार किया, लेकिन मैं एक अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शासन करूंगा."

12:55 AM (4 वर्ष पहले)

जहां हम हैं, उसके बारे में अच्छा महसूस करें: जो बाइडेन

Posted by :- kaushlendra singh

राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, "लोग, धैर्य रखें. वोटों की गिनती की जा रही है, और हम जहां हैं, उसके बारे में अच्छा महसूस करते हैं."

बता दें कि अमेरिका में मतपत्रों की गिनती अभी भी चार राज्यों में की जा रही है.

12:40 AM (4 वर्ष पहले)

ट्रंप बोले- फ्रॉड बंद करो!

Posted by :- kaushlendra singh

राष्ट्रपति चुनाव के लिए चल रही मतों की गिनती के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, "फ्रॉड बंद करो!".

10:54 PM (4 वर्ष पहले)

ट्रंप को 38 वोटों की दरकार

Posted by :- Devang Gautam

राष्ट्रपति ट्रंप को जीतने के लिए काफी मशक्कत करनी होगी. उनको अभी 38 वोटों की दरकार है जिसके लिए कम से कम पेंसिलवेनिया, जॉर्जिया और नेवाडा को जीतना होगा. तब उनके पास 280 वोट होंगे. ट्रंप को पेंसिलवेनिया और जॉर्जिया में गड़बड़ी का अंदेशा लग रहा है. पेंसिलवेनिया के मामले में ट्रंप की टीम सुप्रीम कोर्ट से भी गुहार लगा चुकी है. दूसरी तरफ बाइडेन भी कह रहे हैं कि हर वोटों की गिनती की जाए. 

10:53 PM (4 वर्ष पहले)

पेंसिलवेनिया में हैं 20 इलेक्टोरल वोट

Posted by :- Devang Gautam

पेंसिलवेनिया में 20 इलेक्टोरल वोट हैं और जॉर्जिया में 16. वहीं, नेवाडा में 6 और एरिजोना में 11 वोट हैं. अब अगर डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन अपने प्रभुत्व वाले नेवाडा और एरिजोना जीत जाते हैं तो उनके पास 253 और 17 वोट जोड़कर 270 हो जाएंगे जो जीत का जादुई आंकड़ा है.  

Advertisement
10:52 PM (4 वर्ष पहले)

इन चार राज्यों पर टिकी हैं नजर

Posted by :- Devang Gautam

सबकी निगाहें अमेरिका के चार राज्यों पर टिकी हैं, जिनकी गिनती से तय हो जाएगा कि सबसे ताकतवर देश का बिग बॉस कौन होगा. उन चार राज्यों में पेंसिलवेनिया और जॉर्जिया हैं जिनको रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ माना जाता है. जबकि नेवाडा और एरिजोना को डेमोक्रेटिक पार्टी का. 
 

10:49 PM (4 वर्ष पहले)

जो बाइडेन 253 इलेक्टोरल वोट के साथ आगे चल रहे

Posted by :- Devang Gautam

डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन 253 इलेक्टोरल वोट के साथ आगे चल रहे हैं. वहीं, राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को अब तक 232 वोट मिले हैं. ये लड़ाई कांटे की है, लेकिन बाजी हाथ से फिसलता देख ट्रंप धांधली का आरोप लगा रहे हैं. 

10:12 PM (4 वर्ष पहले)

ट्रंप बोले- हम जीतेंगे, अमेरिका फर्स्ट

Posted by :- Devang Gautam

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया कि  पेंसिलवेनिया में कानूनी जीत मिली है. उन्होंने कहा कि जो बाइडेन के दावे वाले राज्यों को हम कानूनी तौर पर चुनौती देंगे. हमारे पास सबूत हैं. हम जीतेंगे. अमेरिका फर्स्ट.

7:57 PM (4 वर्ष पहले)

ट्रंप ने की काउंटिंग रोकने की मांग

Posted by :- Devang Gautam

अमेरिका में वोटों की गिनती जारी है. इस बीच, राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट किया है. उन्होंने काउंटिंग रोकने की मांग की है. बता दें ट्रंप लगतारा वोटों में गिनती में गड़बड़ी की आशंका जता रहे हैं. और अब उन्होंने मतगणना रोकने की मांग की है.

7:20 PM (4 वर्ष पहले)

140,000 बैलेट मेल-इन वोटों की गिनती बाकी

Posted by :- Devang Gautam

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया काउंटी में लगभग 140,000 बैलेट मेल-इन वोटों की गिनती बाकी है.

Advertisement
3:40 PM (4 वर्ष पहले)

दिलचस्प ही व्हाइट हाउस की रेस

Posted by :- Mohit Grover

नेवादा में करीब 2 लाख नए बैलेट खुले हैं, ऐसे में यहां पर गिनती अभी भी जारी रहेगी. दूसरी ओर पेंसिलवेनिया में डोनाल्ड ट्रंप को जो लीड मिली थी वो कम हो गई है. ऐसा ही ऐरिजोना में हुआ है, जहां पर जो बाइडेन को मिली लीड कमजोर हुई है. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, कई राज्यों में शुक्रवार को नतीजे साफ हो सकते हैं जबकि बड़े राज्यों में नतीजे के लिए शनिवार तक का इंतजार करना होगा. 

2:29 PM (4 वर्ष पहले)

एरिजोना में कम हुई बाइडेन की लीड

Posted by :- Mohit Grover

अमेरिका के एरिजोना में जो बाइडेन की बढ़त कम होने लगी है. पहले जहां बाइडेन करीब 70 हजार वोटों से आगे थे, वो अब सिर्फ 10 हजार वोटों से आगे हैं. अभी यहां सिर्फ 88 फीसदी वोट गिने गए हैं. ऐसे में अगर गेम पलटता है तो डोनाल्ड ट्रंप के खाते में 11 वोट जा सकते हैं. 

1:16 PM (4 वर्ष पहले)
1:16 PM (4 वर्ष पहले)

US Election: बाइडेन जीत से महज छह वोट दूर लेकिन ट्रंप ऐसे पलट सकते हैं बाजी!

Posted by :- Mohit Grover

ये भी पढ़ें: US Election: बाइडेन जीत से महज छह वोट दूर लेकिन ट्रंप ऐसे पलट सकते हैं बाजी!

12:49 PM (4 वर्ष पहले)

एरिजोना में ट्रंप समर्थकों का हंगामा

Posted by :- Mohit Grover

समाचार एजेंसी AP के अनुसार, अमेरिका के एरिजोना में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक काउंटिंग सेंटर के बाहर पहुंचे. यहां पर ट्रंप समर्थकों ने नारेबाजी की और काउंटिंग रोकने की मांग की. इस दौरान हजारों की संख्या में समर्थक झंडा लेकर जमा हुए और नारेबाजी करते रहे.

Advertisement
11:29 AM (4 वर्ष पहले)

...जब बाइडेन ने कहा था, US-इंडिया दोस्त बन जाएं तो दुनिया सुरक्षित हो जाएगी

Posted by :- Mohit Grover

इसे भी पढ़ें: ...जब बाइडेन ने कहा था, US-इंडिया दोस्त बन जाएं तो दुनिया सुरक्षित हो जाएगी

10:39 AM (4 वर्ष पहले)

अभी कहां पर चल रही है लड़ाई ?

Posted by :- Mohit Grover

पेंसिलवेनिया – 20 वोट, डोनाल्ड ट्रंप आगे
नॉर्थ कैरोलिना – 15 वोट, डोनाल्ड ट्रंप आगे
जॉर्जिया – 16 वोट, डोनाल्ड ट्रंप आगे 
नेवादा – 6 वोट, जो बाइडेन आगे
अलास्का – 3 वोट, डोनाल्ड ट्रंप आगे
 

10:14 AM (4 वर्ष पहले)

जो बाइडेन के नाम हुआ नया रिकॉर्ड

Posted by :- Mohit Grover

डेमोक्रेट्स उम्मीदवार जो बाइडेन ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड किया है. अमेरिकी चुनावी इतिहास में किसी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को अब सबसे अधिक वोट मिलने का रिकॉर्ड जो बाइडेन के नाम हो गया है. अभी तक की गिनती तक जो बाइडेन 7 करोड़ वोट पा चुके हैं, जबकि डोनाल्ड ट्रंप 6.8 करोड़ वोट के करीब हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड बराक ओबामा के नाम था, जिन्हें 6.94 करोड़ वोट मिले थे. 

8:57 AM (4 वर्ष पहले)

नतीजों को लेकर ह्यूमन राइट्स वॉच का बयान

Posted by :- Mohit Grover

अमेरिका में चुनावी जंग जारी है और अब संवैधानिक संकट पैदा होते हुए दिख रहा है. एक ओर डोनाल्ड ट्रंप ने नतीजे मानने से इनकार कर दिया है, तो अब कई संगठनों ने आवाज उठाई है. अमेरिकी संगठन ह्यूमन राइट्स वॉच ने बयान दिया है कि नेता चुनाव के नतीजे तय नहीं करते हैं, ऐसे में जो भी नतीजे आ रहे हैं उन्हें स्वीकार किया जाना चाहिए.

8:54 AM (4 वर्ष पहले)
Advertisement
8:52 AM (4 वर्ष पहले)

काउंटिंग के बीच कमला हैरिस का ट्वीट

Posted by :- Mohit Grover

काउंटिंग के बीच कमला हैरिस ने ट्वीट कर लिखा है कि अमेरिकी लोगों को वोटिंग प्रक्रिया में विश्वास रखना चाहिए. और संविधान के हिसाब से सभी बैलेट गिने जाने चाहिए.

8:26 AM (4 वर्ष पहले)
8:24 AM (4 वर्ष पहले)

कमला हैरिस के गांव में लगे पोस्टर

Posted by :- Mohit Grover

तमिलनाडु के तुलासेंतिरापुरम में डेमोक्रेट्स की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस का पुश्तैनी गांव है. यहां उन्हें बधाई देने के लिए पोस्टर लगाए गए हैं. बता दें कि अभी जो बाइडेन और कमला हैरिस की जोड़ी ही चुनावों में आगे चल रही है. 

8:00 AM (4 वर्ष पहले)

बाइडेन का बड़ा ऐलान- पेरिस एग्रीमेंट से बाहर आ गया ट्रंप प्रशासन, 77 दिन में हम वापस जुड़ेंगे

Posted by :- Mohit Grover

इसे पढ़ें: बाइडेन का बड़ा ऐलान- पेरिस एग्रीमेंट से बाहर आ गया ट्रंप प्रशासन, 77 दिन में हम वापस जुड़ेंगे

7:23 AM (4 वर्ष पहले)

अमेरिकी चुनाव की ताजा स्थिति अभी ये है

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
7:22 AM (4 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है लड़ाई

Posted by :- Mohit Grover

डोनाल्ड ट्रंप ने कई राज्यों में वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. साथ ही उनकी पार्टी कुछ विषयों को लेकर अदालत का रुख कर चुकी है. इनमें विस्कॉन्सिन में रिकाउंटिंग की मांग की गई है. ट्रंप ने आरोप लगाया है कि पहले वो आगे चल रहे थे, लेकिन अचानक सारे वोट जो बाइडेन के पक्ष में चले गए. ट्रंप का कहना है कि सारे मिलकर उन्हें हराने में लगे हुए हैं. 
 

7:22 AM (4 वर्ष पहले)

ट्रंप को अब चाहिए चमत्कार

Posted by :- Mohit Grover

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस वक्त 214 इलेक्टोरल वोट पा चुके हैं, ऐसे में जीत का अंतर काफी दूर है. यानी कोई चमत्कार ही ट्रंप को जीता सकता है. अभी डोनाल्ड ट्रंप पेंसलवेनिया, जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलिना, अलास्का में आगे चल रहे हैं. जहां कुल 54 वोट हैं और अगर ये मिलते हैं तो ट्रंप 268 वोट तक ही पहुंचेंगे. ऐसे में अब अगर डोनाल्ड ट्रंप किसी राज्य में फ्लिप कर पाएं तो ही जीत के आसार बन सकते हैं.

7:21 AM (4 वर्ष पहले)

जीत के करीब पहुंचे जो बाइडेन

Posted by :- Mohit Grover

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए 270 इलेक्टोरल वोट की दरकार है. जो बाइडेन को अबतक 264 वोट मिल चुके हैं और वो अभी दो राज्यों में आगे चल रहे हैं. ऐसे में मौजूदा स्थिति बाइडेन के पक्ष में है. जो बाइडेन अभी नवादा में आगे चल रहे हैं, जहां कुल वोट की संख्या 6 है.