Advertisement

US Election: वोटिंग के दिन आया ‘घर पर रहने की सलाह’ वाला फोन, FBI ने शुरू की जांच

अमेरिका में एक तरफ वोटिंग की गिनती चल रही है तो वहीं वोटिंग को लेकर एक नया मामला सामने आया है. कई लोगों को वोट ना डालने की अपील करने वाला फोन गया, जिसकी अब एफबीआई ने जांच शुरू कर दी है.

एफबीआई ने शुरू की है मामले की जांच एफबीआई ने शुरू की है मामले की जांच
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST
  • अमेरिका में जारी है वोटों की गिनती
  • इलेक्शन डे के दिन लोगों को पहुंचे रोबोकॉल

अमेरिका में मतदान खत्म हो चुका है और अब वोटों की गिनती चल रही है. कई राज्यों से रुझान सामने आने लगे हैं. मतदान की इस प्रक्रिया के बीच अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी एफबीआई ने नई जांच शुरू की है. दरअसल, अमेरिका में कई लोगों को मतदान के दिन फर्जी फोन कॉल गया जिसमें उन्हें घर में रहने के लिए कहा गया और वोट ना डालने की अपील की गई. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

FBI अधिकारियों के मुताबिक, ये फोन कॉल प्री-रिकॉर्डेड थी और काफी लोगों को इसके द्वारा फोन किया गया. अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है कि कौन वोटरों को मतदान डालने से रोकना चाहता था. 

जानकारी के मुताबिक, जो रोबोकॉल आया उसमें एक महिला ऑपरेटर की आवाज़ थी जिसमें लोगों से घर रहने की अपील की गई और मतदान के दिन बाहर ना जाने को कहा गया. कैंसास समेत कई शहरों में इस तरह की फोन कॉल पहुंची.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस तरह के फोन कॉल काफी वक्त से आ रहे हैं हालांकि इलेक्शन डे नजदीक आने के बाद इनकी संख्या बढ़ी है. सिर्फ अक्टूबर में ही दस मिलियन फोन कॉल रिकॉर्ड किए गए हैं. जिनमें से सबसे अधिक फ्लोरिडा, कैंसास, आयोवा, मिसोरी जैसे इलाकों में थे.

कुछ वोटरों ने बताया है कि उन्हें सिर्फ एक कॉल आया, जिसमें कहा गया कि ये एक टेस्ट कॉल है. और उसके बाद घरों में रहने की अपील की गई, हालांकि इस दौरान वोटिंग से जुड़ा कोई बयान या अपील नहीं की गई. लेकिन अब ये मामला FBI के पास पहुंच गया है. 

गौरतलब है कि इस बार अमेरिका में करोड़ों लोगों ने इलेक्शन डे से पहले ही वोट डाल दिया था. लेकिन तीन नवंबर को इलेक्शन डे के दिन भी करीब नौ करोड़ से अधिक लोगों को मतदान करना था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement