अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि बाइडेन को प्रेसिडेंसी का गलत दावा नहीं करना चाहिए. यह दावा मैं भी कर सकता था. उन्होंने साथ ही यह भी कहा है कि कानूनी कार्यवाही अब शुरू हो रही है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मतगणना में अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार जो बिडेन से पीछे चल रहे हैं. राष्ट्रपति चुनाव में पिछड़े ट्रंप ने अब मतगणना और इलेक्शन सर्टिफिकेशन में पारदर्शिता की मांग की है. ट्रंप ने कहा है कि वे इस प्रक्रिया का पालन कानून के हर पहलू से करेंगे, जिससे अमेरिका के लोगों को सरकार पर भरोसा.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने प्रतिद्वंदी जो बाइडेन से पीछे चल रहे हैं. जो बाइडेन व्हाइट हाउस तक पहुंचने के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट के जादुई आंकड़े के करीब पहुंच चुके हैं. पेंसिल्वेनिया और जॉर्जिया में आगे चल रहे बाइडेन 270 इलेक्टोरल वोट के जादुई आंकड़े को पार कर जाएंगे, इससे ट्रंप कैंप ने इनकार किया है. ट्रंप कैंप की ओर से कहा गया है कि खेल अभी खत्म नहीं हुआ है.
जो बाइडेन अगर पेंसिल्वेनिया में जीत जाते हैं तो उनका राष्ट्रपति बनना लगभग तय हो जाए. पेंसिल्वेनिया में 20 इलेक्टोरल वोट हैं. जो बाइडेन को अब तक 253 वोट मिल चुके हैं और वो जादुई आंकड़े से 17 वोट दूर हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर सवाल किया कि जॉर्जिया में गायब मिलिट्री बैलेट कहां हैं? उनका क्या हुआ.
253 इलेक्टोरल वोट हासिल करने वाले जो बाइडेन पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप से लगभग 9,000 मतों से आगे चल रहे हैं. अगर वो ये बढ़त बनाए रहते हैं तो उन्होंने राज्य के 20 इलेक्टोरल वोट मिलेंगे, जिसके बाद उनका आंकड़ा 273 पर पहुंच जाएगा, जो 270 के जादुई आंकड़े को पार कर जाएगा. जॉर्जिया में मुकाबले कांटे का था. जो बाइडेन बढ़त तो बनाए थे लेकिन ट्रंप भी उनके करीब चल रहे थे. दोनों के बीच फासला कम था, जिसके कारण अधिकारियों को दोबारा काउंटिग कराने का फैसला लेना पड़ा.
अमेरिका में जारी वोटों की गिनती के बीच एक अहम जानकारी सामने आ रही है. जॉर्जिया में दोबारा वोटों की गिनती होगी. यहां पर डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने बढ़त बनाई थी. जॉर्जिया के सचिव ब्रैड रैफेंसपर्गर ने कहा कि जैसे-जैसे हम मतगणना के आखिरी दौर में पहुंच रहे हैं, हम अपने अगले कदमों की ओर देखना शुरू कर सकते हैं. जॉर्जिया में रिकाउंट होगा.
डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले जो बाइडेन 270 इलेक्टोरल वोट के जादुई आंकड़े के करीब हैं. वहीं ट्रंप को पेंसिलवेनिया, जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलिना, एरिजोना में जीत दर्ज करना जरूरी जो बेहद मुश्किल दिख रहा है. इस बीच ट्रंप की टीम ने कई राज्यों में मुकदमेबाजी शुरू कर दी है. ट्रंप की टीम ने छह राज्यों में मुकदमा कर दिया है.चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए सबसे ताज़ा मुकदमा नेवाडा में दर्ज कराया गया है. ट्रंप मिशिगन और जॉर्जिया में पहले ही मुकदमा हार चुके हैं.
पेंसिल्वेनिया में जो बाइडेन ने बढ़त बनाई हुई है. इस बीच, डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि फिलाडेल्फिया में चुनाव अखंडता पर सड़ा हुआ इतिहास है.
अमेरिका में जारी वोटिंग के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि कानूनी रूप से डाले गए हर वोट की गिनती होनी चाहिए. अवैध रूप से डाले गए वोटों की गिनती नहीं होनी चाहिए. यह विवादास्पद नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह कोई पक्षपातपूर्ण बयान नहीं है. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हमारे लोकतंत्र की नींव हैं.
यूएस न्यूज नेटवर्क के मुताबिक, जो बाइडेन पेंसिल्वेनिया और जॉर्जिया में आगे चल रहे हैं. वो अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के करीब पहुंच गए हैं.
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, चुनावी अभियान में डेमोक्रेट ने जॉर्जिया पर ज्यादा फोकस नहीं किया था. जो बाइडेन ने तो चुनाव से एक हफ्ते पहले तक राज्य का दौरा नहीं किया था. लेकिन अब वो यहां पर आगे चल रहे हैं. ऐसे में जॉर्जिया डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद के लिए आवश्यक 270 चुनावी वोटों तक पहुंचने से रोक सकता हैं.
अमेरिका के जॉर्जिया में बड़ा उलटफेर हो गया है. अभी तक यहां डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे थे, लेकिन अब जो बाइडेन ने बढ़त बना ली है. जो बाइडेन करीब 1 हजार वोटों से आगे हैं और यहां पर 99 फीसदी वोट गिने जा चुके हैं. अगर जो बाइडेन यहां जीतते हैं तो उन्हें 16 इलेक्टोरल वोट मिल जाएंगे.
जो बाइडेन 2,449,371 49.39%
डोनाल्ड ट्रंप 2,448,454 49.37%
शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा कि अगर लीगल वोट गिने जाएंगे तो वो आसानी से राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत जाएंगे. लेकिन उनके ऑब्जर्वर को उनका काम करने से रोका जा रहा है. इस वक्त फर्जी वोटों को गिनकर नतीजा बदला जा रहा है, सुप्रीम कोर्ट को इसपर फैसला लेना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: US का रिकॉर्डतोड़ चुनाव, 120 साल के इतिहास में डले सबसे अधिक वोट
ये भी पढ़ें: US Election: मेल इन वोट्स को लेकर क्यों शक जता रहे हैं ट्रंप? जानें क्या है सिस्टम
ये भी पढ़ें: US Election: जिन इलाकों में कोरोना ने बरपाया था कहर, वहां ट्रंप को मिले ज्यादा वोट!
अमेरिका में वोटों की गिनती जारी है और इस वक्त भी करीबी लड़ाई चल रही है.
पेंसिलवेनिया 20 वोट- डोनाल्ड ट्रंप 22 हजार वोट से आगे
जॉर्जिया 16 वोट - डोनाल्ड ट्रंप 1700 वोट से आगे
नेवादा 6 वोट - जो बाइडेन 11 हजार वोट से आगे
एरिजोना 11 वोट - जो बाइडेन 47 हजार वोट से आगे
नॉर्थ कैरोलिना 15 वोट - डोनाल्ड ट्रंप 76 हजार वोट से आगे
जॉर्जिया में अब लड़ाई उलटफेर की ओर बढ़ती नजर आ रही है. यहां डोनाल्ड ट्रंप बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन अब जो बाइडेन लगातार आगे बढ़ रहे हैं. दोनों ही उम्मीदवारों में अब सिर्फ दो हजार वोटों का अंतर है और करीब 98 फीसदी वोट गिने जा चुके हैं. इस राज्य में कुल 16 इलेक्टोरल वोट हैं.
फेसबुक ने डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों के एक बड़े ग्रुप को बैन कर दिया है, जिन्होंने ‘Stop the steal’ का कैंपेन शुरू किया था. ग्रुप में हिंसा फैलाने की बात हो रही थी और वोटों की गिनती में धांधली रोके जाने की अपील की गई थी. फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पहले भी अमेरिकी चुनाव को लेकर सख्ती बरतते आए हैं और कई पोस्ट पर रोक लगा दी है.
जो बाइडेन और कमला हैरिस की ओर से ट्वीट कर अपने समर्थकों से फंडिंग की अपील की गई है. दोनों ने ट्वीट कर लिखा है कि हमने लंबे वक्त से इस लड़ाई में भरोसा जताया है, लोगों ने इलेक्शन डे से पहले ही मतदान किया. लेकिन अब डोनाल्ड ट्रंप वोटों की गिनती ही रोकना चाहते हैं, हमें फाइटबैक करना होगा.
एक ओर डोनाल्ड ट्रंप बार-बार ट्वीट और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए काउंटिंग रोकने की अपील कर रहे हैं, तो वहीं जो बाइडेन ने अपने समर्थकों से धैर्य रखने की अपील की है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम की ओर से कई राज्यों में कोर्ट का रुख किया गया है. मिशिगन और जॉर्जिया में तो ट्रंप को निराशा लगी है लेकिन पेंसिलवेनिया में उनकी मांग मान ली गई है. यहां अब अदालत के आदेश पर दोनों पार्टियों के बराबर पोलिंग एजेंट को एक्सेस मिलता रहेगा. यहां डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया था कि उनके एजेंटों को काउंटिंग सेंटर में एंट्री नहीं मिल रही है, जबकि डेमोक्रेट्स को इजाजत मिल रही है.
मौजूदा वक्त में स्थिति कल जैसी ही बनी हुई है, जो बाइडेन के खाते में 264 इलेक्टोरल वोट हैं और डोनाल्ड ट्रंप के खाते में 214 वोट हैं. अगर जो बाइडेन किसी भी एक राज्य में जीत जाते हैं तो उन्हें बहुमत मिल जाएगा. हालांकि, कुछ राज्यों का बयान आया है कि गिनती 12 नवंबर तक जारी रह सकती है और ऐसे में तबतक विजेता बताना मुश्किल है.
अमेरिका में अभी मुख्य रूप से चार राज्यों में गिनती चल रही है, पहले इनमें से बड़े राज्यों में डोनाल्ड ट्रंप काफी आगे चल रहे थे. लेकिन अब उनकी लीड कम हो गई है. पेंसिलवेनिया, नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया, नेवादा, एरिजोना, अलास्का में अभी वोटों की गिनती हो रही है. इनमें से पेंसिलवेनिया, नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया और अलास्का में डोनाल्ड ट्रंप बढ़ बनाए हुए हैं. लेकिन, उनकी बढ़त कम हो गई है, जॉर्जिया में जो बाइडेन सिर्फ तीन हजार वोट पीछे हैं. अगर वो आगे निकलते हैं तो उनके खाते में सीधे 16 इलेक्टोरल वोट होंगे.