Advertisement

'चीन की लैब से निकला था कोरोना वायरस', US के एनर्जी डिपार्टमेंट की रिपोर्ट में दावा

कोविड-19 महामारी को लेकर अमेरिका के एनर्जी डिपार्टमेंट ने एक रिपोर्ट जारी की है. इसमें आशंका जताई गई है कि कोरोना वायरस कहीं और से नहीं, बल्कि चीन की एक लैब से उत्पन्न हुआ था. रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे खुफिया कम्युनिटी ने अपनी जांच के दौरान अलग-अलग हिस्सों में महामारी की उत्पत्ति को लेकर फैसले लिए हैं.

कोविड को लेकर अमेरिका के एनर्जी डिपार्टमेंट ने बड़ा खुलासा किया है (फाइल फोटो) कोविड को लेकर अमेरिका के एनर्जी डिपार्टमेंट ने बड़ा खुलासा किया है (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

अमेरिका के एनर्जी डिपार्टमेंट की ओर से एक रिपोर्ट में नई बात सामने आई है. इसमें आशंका जताई गई है कि जिस कोरोना वायरस का दंश पूरी दुनिया ने झेला, वह कोरोना वायरस चीन की एक लैब से निकला हो. हालांकि इससे पहले भी चीन के वुहान की लैब से कोरोना वायरस लीक होने की बात कही गई थी. हलांकि चीनी अधिकारियों ने कभी इसकी पुष्टि नहीं की है
 
एजेंसी के मुताबिक कोविड-19 महामारी की उत्पत्ति से संबंधित जांच को लेकर हाल ही में अमेरिका के एनर्जी डिपार्टमेंट ने एक रिपोर्ट जारी की है. विभाग की इस रिपोर्ट में गया है कि इस बात की सबसे ज्यादा आशंका है कि कोरोना वायरस कहीं और से नहीं, बल्कि चीन की एक लैब से उत्पन्न हुआ था. 

Advertisement

वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार एनर्जी डिपार्टमेंट की यह रिपोर्ट नई खुफिया जानकारी के बाद तैयार की गई है. इसके साथ ही यह रिपोर्ट और भी ज्यादा महत्वपूर्ण इसलिए है, क्योंकि एजेंसी के पास बेहतरीन साइंटिफिक एक्सपर्ट हैं.

एनर्जी डिपार्टमेंट अमेरिका की नेशनल लैब्स के एक नेटवर्क की भी देखरेख करता है, जिनमें से कुछ एडवांस बायोलॉजिकल रिसर्च किए जाते हैं. इसके साथ ही हालिया रिपोर्ट को खुफिया रिपोर्ट के माध्यम से नोटिफाई किया गया था. इतना ही नहीं, इसे हाल ही में व्हाइट हाउस और कांग्रेस के प्रमुख सदस्यों को भी दिया गया है.

बताया जा रहा है कि अमेरिका का एनर्जी डिपार्टमेंट पहले वायरस की उत्पत्ति के बारे में अनिश्चित था. हालांकि नेशनल इंटेलिजेंस एवरिल हैन्स के कार्यालय के निदेशक द्वारा 2021 के एक दस्तावेज़ का इस रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि कैसे खुफिया कम्युनिटी ने कई हिस्सों में महामारी की उत्पत्ति को लेकर अलग-अलग फैसले लिए हैं.

Advertisement

इस बीच WSJ की रिपोर्ट के अनुसार क्लासीफाइड रिपोर्ट पढ़ने वाले लोगों ने कहा कि अमेरिका के एनर्जी डिपार्टमेंट ने 'लो कॉन्फिडेंस' के साथ अपनी रिपोर्ट बनाई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement