Advertisement

डोनाल्‍ड ट्रंप व्‍हाइट हाउस में अकेले रहेंगे, मेलेनिया रहेंगी बेटे के साथ!

अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव जीतने के बाद अगले साल जनवरी में डोनाल्‍ड ट्रंप और मे‍लेनिया ट्रंप को व्‍हाइट हाउस में शिफ्ट होना है. पर अब खबरें आ रही हैं कि मेलेनिया व्‍हाइट हाउस नही जाएंगी. जाने क्‍यों...

डोनाल्‍ड और मेलेनिया ट्रंप डोनाल्‍ड और मेलेनिया ट्रंप
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 21 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

डोनाल्‍ड ट्रंप के अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव जीतने के बाद उनकी पत्‍नी मेलेनिया ट्रंप यूएस की फर्स्‍ट लेडी होंगी. परंपरा के अनुसार ये कपल 20 जनवरी 2017 को व्‍हाइट हाउस में रहने जाएगा. पर अब पता चला है कि केवल डोनाल्‍ड ही व्‍हाइट हाउस जाएंगे. दरअसल मेलेनिया और उनका बेटा बेरोन ट्रंप, डोनाल्‍ड के साथ जनवरी में व्‍हाइट हाउस में शिफ्ट नही होंगे. इसका कारण है बेरोन ट्रंप की पढ़ाई.

Advertisement

10 साल के बेरोन ट्रंप अगले साल जून में नई क्‍लास में जाएंगे. उसके बाद ही मेलेनिया अपने बेटे के साथ व्‍हाइट हाउस में रहने आएंगी. तब तक वे मैनहट्टन के ट्रंप पेंटहाउस अपार्टमेंट में ही रहेंगी.

हर हर ट्रंप, घर घर ट्रंप...जीत के बाद बोले- विकास दर दोगुनी करेंगे, दुश्मनों से भी करेंगे दोस्ती

फिलहाल बेरोन कोलंबिया ग्रामर एंड प्रीपेरेट्री स्‍कूल में प्री-के कक्षा में है. हालांकि इस बीच आवश्‍यकता पड़ने पर मेलेनिया, व्‍हाइट हाउस आती-जाती रहेंगी. यही नहीं, यह भी कहा जा रहा है कि इस कारण से डोनाल्‍ड ट्रंप का ज्‍यादातर समय भी अपने पेंटहाउस में ही बीतेगा.

गौरतलब है कि इस पर अभी कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन जल्‍द ही इस बारे में डोनाल्‍ड एक बयान जारी कर सकते हैं.

राष्ट्रपति चुने जाने के बाद बदले ट्रंप के सुर, ये हैं उनके 10 विवादित बोल

Advertisement

बता दें कि 46 साल की मेलेनिया ट्रंप को कई बार अपने बेटे को स्‍कूल से लाते देखा गया है. चूंकि डोनाल्‍ड के पास समय कम होता है इसलिए वे बेरन के साथ खूब समय व्‍यतीत करती हैं, जिससे उन्‍हें माता-पिता की कमी न खले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement