Advertisement

काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी सेना ने मार गिराए दो बंदूकधारी, बाइडेन ने दिए सैनिक बढ़ाने के आदेश

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां हालात बिगड़ते जा रहे हैं. मंगलवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन के संबोधन से पहले देर रात काबुल पर अमेरिकी सेना ने दो बंदूकधारियों को मार गिराया.

काबुल एयरपोर्ट पर बाइडेन ने सैनिकों की तैनाती बढ़ाने के आदेश दिए हैं. काबुल एयरपोर्ट पर बाइडेन ने सैनिकों की तैनाती बढ़ाने के आदेश दिए हैं.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST
  • बाइडेन ने दिए सेना की तैनाती बढ़ाने के आदेश
  • एयर फील्ड सुरक्षा में तैनात होंगे एक हजार और अमेरिकी सैनिक

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां हालात बिगड़ते जा रहे हैं. राष्ट्रपति जो बाइडेन के संबोधन से पहले बीती देर रात काबुल पर अमेरिकी सेना ने दो बंदूकधारियों को मार गिराया. पेंटागन ने इस बात की जानकारी दी.

इस घटना के बाद अमेरिकी सेना की वापसी की सुरक्षा के लिए बाइडेन ने एयरफिल्ड सुरक्षा के लिए एक हजार और अमेरिकी सैनिकों की तैनाती के आदेश दिए हैं. बंदूकधारियों के मारे जाने के बाद एयरपोर्ट पर अमेरिकी सेना की वापसी का ऑपरेशन फिर से बहाल हो गया. काबुल एयरपोर्ट पर भीड़ बढ़ने के चलते इसे रोक दिया गया था.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हवाई क्षेत्र में दो सुरक्षा घटनाएं हुई हैं जिनमें हथियारबंद व्यक्तियों ने अमेरिकी बलों पर गोलीबारी की. इसके बाद अमेरिकी सेना ने कार्रवाई करते हुए दोनों हथियारबंदों को मार गिराया. उन्होंने कहा कि अभी तक इस बात के साक्ष्य नहीं मिले हैं कि ये लोग तालिबान के लोग थे. उन्होंने कहा कि काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिका का मिशन आक्रामक नहीं है लेकिन अमेरिकी सेना को आत्मरक्षा का अधिकार है.

इसपर भी क्लिक करें-PAK का तालिबान को सपोर्ट, अफगानी जमीन से आतंकी खतरा... 10 प्वाइंट्स में जाने कैसे बढ़ गई भारत की चिंता

बता दें कि मंगलवार को अपने संबोधन में राष्ट्रपति बाइडेन ने अफगानिस्तान के हालात को लेकर गनी पर ठीकरा फोड़ा और कहा कि उनसे सवाल पूछा जाना चाहिए कि संकट के समय में वह अफगानिस्तान को छोड़कर क्यों भाग गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में हालात गंभीर हैं और हम हालात की करीब से निगरानी कर रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement