Advertisement

अस्पतालों के नीचे सुरंग, हथियारों का जखीरा... इजरायल के बाद US खुफिया एजेंसी ने खोली हमास की पोल

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद को लेकर अमेरिकी खुफिया आकलन के बारे में जानकारी दी. पेंटागन की डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी सबरीना सिंह ने कहा, हमारे पास जानकारी है कि हमास और फिलिस्तीनी जिहाद गाजा पट्टी में कुछ अस्पतालों का इस्तेमाल अपने सैन्य अभियानों को छिपाने और बंधकों को रखने के लिए कर रहे हैं. इनमें अल शिफा अस्पताल भी शामिल है.

फाइल फोटो- Getty फाइल फोटो- Getty
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 15 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

इजरायल और हमास के बीच पिछले 40 दिन से जंग जारी है. इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हवाई हमले और ग्राउंड ऑपरेशन जारी रखे हैं. इजरायल ने गाजा में कुछ अस्पतालों के पास भी सैन्य कार्रवाई की. इजरायल लगातार दावा कर रहा है कि हमास गाजा के अस्पतालों का इस्तेमाल अपने सैन्य अभियानों और बंधकों को रखने के लिए कर रहा है. अब अमेरिका ने भी इजरायल के इन दावों पर हामी भरी है. 

Advertisement

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद को लेकर अमेरिकी खुफिया आकलन के बारे में जानकारी दी. पेंटागन की डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी सबरीना सिंह ने कहा, हमारे पास जानकारी है कि हमास और फिलिस्तीनी जिहाद गाजा पट्टी में कुछ अस्पतालों का इस्तेमाल अपने सैन्य अभियानों को छिपाने और बंधकों को रखने के लिए कर रहे हैं. इनमें अल शिफा अस्पताल भी शामिल है. उन्होंने कहा, अस्पतालों के नीचे सुरंगें हैं. हमास और पीआईजे सदस्य गाजा शहर के अल शिफा अस्पताल से एक कमांड और कंट्रोल नोड संचालित करते हैं, उनके पास वहां हथियार हैं, और यहां इजरायली सैन्य अभियान का जवाब देने के लिए तैयार हैं. 

हमास ने बना रखा है सुरंगों का जाल

दरअसल, हमास ने गाजा पट्टी में सुरंगों का जाल बना रखा है. इजरायली सेना हमास द्वारा बनाई गईं इन सुरंगों को 'गाजा मेट्रो' कहती है. हमास ने गाजा में 2500 से ज्यादा सुरंगों को मजबूत नेटवर्क बना रखा है. हमास का दावा है कि अंडरग्राउंड सुरंगों का उसका यह नेटवर्क करीब 500 किलोमीटर तक में फैला हुआ है. जिसके एक्सेस पॉइंट कुछ इमारतों तो कई स्कूलों और मस्जिदों और अस्पतालों में भी हैं. हमास इन सुरंगों का इस्तेमाल रॉकेट और गोला-बारूद को सुरक्षित रखने के लिए भी करता है. साथ ही हमास ने इनमें कमांड और कंट्रोल सेंटर भी बना रखा है.

Advertisement

इजरायली सेना ने दिखाए थे सबूत

इससे पहले सोमवार को इजरायली सेना ने बच्चों के एक अस्पताल का वीडियो शेयर किया था. इजरायली सेना ने आरोप लगाया था कि गाजा में बच्चों के अस्पताल के बेसमेंट में हमास ने अपने हथियार स्टोर किए थे. इतना ही नहीं इजरायल ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे हमास ने यहां बंधकों को भी रखा हो. इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि सैनिकों को गाजा के रैनटिसी अस्पताल के बेसमेंट में हमास लड़ाकों द्वारा रखे गए हथगोले, आत्मघाती जैकेट और अन्य विस्फोटकों समेत अन्य हथियारों के साथ एक कमांड सेंटर मिला था. यह कैंसर रोगियों के इलाज वाला बच्चों का अस्पताल है. एडमिरल डैनियल हगारी ने हमास की एक सुरंग भी दिखाई, जो दूसरी ओर गाजा के रैनटिसी अस्पताल में बाहर निकलती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement