Advertisement

ईरान के साथ व्यापार करने वाली 3 भारतीय सहित एक दर्जन से ज्यादा कंपनियों पर US ने लगाया बैन

अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने कहा कि इन कंपनियों ने यूक्रेन में रूस के युद्ध के लिए ईरानी मानव रहित हवाई वाहनों (UAV) की गुप्त बिक्री को सुविधाजनक बनाने और वित्तपोषण करने में केंद्रीय भूमिका निभाई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (फाइल फोटो) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:11 AM IST

अमेरिका (USA) ने गुरुवार को ईरानी सेना की ओर से अवैध व्यापार और यूएवी ट्रांसफर्स को सुविधा के आरोप में एक दर्जन से ज्यादा कंपनियों, व्यक्तियों और जहाजों पर बैन लगा दिया है. बैन की गई कंपनियों की लिस्ट में भारत की भी तीन कंपनियां शामिल हैं. एजेंसी के मुताबिक अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने कहा कि इन कंपनियों, व्यक्तियों और जहाजों ने यूक्रेन में रूस के युद्ध के लिए ईरानी मानव रहित हवाई वाहनों (UAV) की गुप्त बिक्री को सुविधाजनक बनाने और वित्तपोषण करने में केंद्रीय भूमिका निभाई है.

Advertisement

भारत की कौन सी कंपनियां बैन?

वहीं, इस मामले में सहारा थंडर (Sahara Thunder) को मुख्य अग्रणी कंपनी के रूप में पहचाना गया है, जो इन कोशिशों के समर्थन में ईरान की वाणिज्यिक गतिविधियों की देखरेख करती है. सहारा थंडर का समर्थन करने के लिए जिन तीन भारत-आधारित कंपनियों पर बैन लगा है, वे हैं ज़ेन शिपिंग (Zen Shipping), पोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Port India Private Limited) और सी आर्ट शिप मैनेजमेंट (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड (Sea Art Ship Management (OPC) Private Limited)

रूस और वेनेजुएला ट्रेजरी ने कहा कि ईरानी सैन्य इकाई सहारा थंडर एक विशाल शिपिंग नेटवर्क पर काम करती है, जो ईरान के रक्षा और सशस्त्र बल रसद मंत्रालय (MODAFL) की तरफ से पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (PRC), कई न्यायालयों में ईरानी वस्तुओं की बिक्री और शिपमेंट में शामिल है. इसके अलावा यह भी कहा गया है कि सहारा थंडर ने कुक आइलैंड्स-ध्वजांकित जहाज CHEM (IMO 9240914) के लिए भारत की ज़ेन शिपिंग और पोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ टाइम-चार्टर कॉन्ट्रैक्ट्स किया है. इसका मैनेजमेंट और संचालन संयुक्त अरब अमीरात स्थित सेफ सीज़ शिप मैनेजमेंट FZE द्वारा किया जाता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अमेरिका में सड़कों पर क्यों उतरे स्टूडेंट्स? नेशनल गार्ड्स उतारने की तैयारी में सरकार, भारत ने कही ये बात

बैन की गई कंपनियां कैसे करती थीं काम?

ट्रेजरी ने कहा कि सहारा थंडर ने 2022 से वस्तुओं के कई शिपमेंट के लिए CHEM का उपयोग किया है. ईरान स्थित अर्सांग सेफ ट्रेडिंग कंपनी ने CHEM सहित कई सहारा थंडर-संबंधित शिपमेंट के समर्थन में शिप मैनेजमेंट सर्विसेज दी हैं.

ट्रेजरी के मुताबिक ईरान की एशिया मरीन क्राउन एजेंसी ने कई सहारा थंडर शिपमेंट का समर्थन करते हुए ईरान के बंदर अब्बास में बंदरगाह एजेंट के रूप में काम किया है. भारत की सी आर्ट शिप मैनेजमेंट (OPC) प्राइवेट लिमिटेड और UAE स्थित कंपनी ट्रांस गल्फ एजेंसी LLC ने सहारा थंडर के सपोर्ट में शिप मैनेजमेंट सर्विस देने के लिए मिलकर काम किया है. संयुक्त अरब अमीरात और ईरान की कोरल ट्रेडिंग EST ने सहारा थंडर से ईरानी वस्तुएं खरीदी हैं.

आतंकवाद और वित्तीय कोष के अंडर सेक्रेट्री इंटेलिजेंस ब्रायन ई. नेल्सन ने कहा कि ईरान का रक्षा मंत्रालय यूक्रेन में रूस के युद्ध, इजरायल पर हमले और आतंकवादियों के लिए यूएवी और अन्य खतरनाक सैन्य हार्डवेयर के प्रसार को अपना समर्थन देकर क्षेत्र और दुनिया को अस्थिर करना जारी रखता है. उन्होंने कहा कि अमेरिका, अपने ब्रिटिश और कनाडाई साझेदारों के साथ घनिष्ठ तालमेल में, उन लोगों से निपटने के लिए उपलब्ध सभी साधनों का उपयोग करना जारी रखेगा, जो ईरान को फाइनेंसियस सपोर्ट करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement