Advertisement

'अमेरिका-भारत की दोस्ती दुनिया में सबसे मजबूत,' PM मोदी के दौरे के बाद बोले बाइडन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को ट्वीट किया है और अमेरिका-भारत के बीच दोस्ती की मिसाल दी है. उन्होंने ये दोस्ती दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण में से एक बताई. दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका से राजकीय दौरे से इजिप्ट पहुंचे थे. अमेरिका में दोनों देशों के बीच कई प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अमेरिका का राजकीय दौरा किया है. (फोटो- PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अमेरिका का राजकीय दौरा किया है. (फोटो- PTI)
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 26 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:45 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और इजिप्ट की यात्रा के बाद भारत लौट आए हैं. रविवार को जब पीएम का विमान दिल्ली में लैंड करने वाला था, उसी समय अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक वीडियो ट्वीट किया. इसमें कैप्शन में लिखा- अमेरिका-भारत की दोस्ती मौजूदा दौर में सबसे मजबूत है. हाल के दिनों में ये और पक्की हुई है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी बाइडन के ट्वीट को रिट्वीट किया और भारत-अमेरिका की दोस्ती की ताकत को दोहराया.

Advertisement

जो बाइडन ने ट्वीट किया और लिखा, संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच की दोस्ती दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण दोस्ती में से एक है. यह पहले से कहीं ज्यादा मजबूत, करीब और अधिक गतिशील हुई है.

'हमारे देश वैश्विक भलाई की शक्ति हैं'

बाइडन के इस ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं, जो बाइडन. भारत और अमेरिका की दोस्ती वैश्विक भलाई के लिए एक ताकत है. यह ग्रह को और ज्यादा बेहतर बनाएगी. मेरी हाल की यात्रा में जो बातें सामने आई हैं, उससे हमारा बंधन और भी मजबूत होगा.

तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर पहुंचे थे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी 20-24 जून तक अमेरिका और मिस्र की राजकीय यात्रा पर गए थे. उन्होंने 24 जून को अमेरिका की अपनी राजकीय यात्रा समाप्त की और वहां से काहिरा के लिए प्रस्थान किया. इससे पहले अमेरिका में राष्ट्रपति बाइडन ने व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. पीएम के सम्मान में स्टेट डिनर और स्टेट लंच रखा गया. पीएम ने अमेरिकी-भारतीय उद्योगपतियों के साथ मुलाकात की. कई बड़ी कंपनियों के सीईओ के साथ बैठकें भी हुई थीं. 

Advertisement

व्हाइट हाउस ने यात्रा को बताया है ऐतिहासिक

व्हाइट हाउस ने मोदी की राजकीय यात्रा को ऐतिहासिक बताया है और अमेरिका-भारत के बीच गहरी और करीबी साझेदारी की पुष्टि की है. अमेरिका ने कहा है कि इस यात्रा ने स्वतंत्र, खुले, समृद्ध और सुरक्षित भारत-प्रशांत क्षेत्र के प्रति उनकी साझा प्रतिबद्धता के साथ-साथ रक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी को बढ़ाने के उनके संकल्प को आगे बढ़ाया है.

 

PM मोदी 6 दिन बाद अमेरिका और मिस्र दौरे से लौटे, एयरपोर्ट पर नड्डा से पूछा- देश में क्या चल रहा है?

 

प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम में भी शामिल

मिस्र के लिए उड़ान भरने से पहले पीएम मोदी ने वाशिंगटन डीसी में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया था. पीएम ने अपने विदाई भाषण में इस यात्रा की तुलना भोजन के बाद मीठे पकवान से की थी. मिस्र पहुंचने पर पीएम मोदी ने वहां के नेताओं और प्रवासी भारतीयों से जुड़े कार्यक्रम में शामिल हुए थे. 

इजिप्ट के दौरे पर भी पहुंचे पीएम मोदी

शनिवार को पीएम मोदी ने काहिरा में अपने मिस्र के समकक्ष मुस्तफा मैडबौली के साथ गोलमेज बैठक की. अरब राष्ट्र की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान उन्होंने मिस्र में धर्मगुरुओं से भी मुलाकात की. रविवार को पीएम मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ बैठक की. उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. दोनों नेताओं ने व्यापार समेत दोनों देशों के बीच साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की. 

Advertisement

अमेरिका से अहम समझौते, मिस्र में सर्वोच्च सम्मान... इन मायनों में खास रही PM मोदी की 6 दिन की विदेश यात्रा

पीएम को कई देश कर चुके हैं सम्मानित

पीएम मोदी को राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने मिस्र के सर्वोच्च राजकीय सम्मान से सम्मानित किया. यह उन्हें दिया जाने वाला अपनी तरह का तेरहवां राजकीय सम्मान था. पिछले 9 वर्षों में पीएम मोदी को कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं, जिनमें कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहु, कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी और रिपब्लिक ऑफ पलाऊ द्वारा एबाकल अवॉर्ड शामिल है.

मिस्र की राजकीय यात्रा में पीएम मोदी ने काहिरा में गीजा के पिरामिडों और अल-हकीम मस्जिद का भी दौरा किया. अल-हकीम मस्जिद का दौरा करने के बाद पीएम मोदी हेलियोपोलिस युद्ध स्मारक गए और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के विशेष निमंत्रण पर मिस्र का दौरा किया. इसी साल अल-सीसी ने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की थी. उसी समय उन्होंने प्रधानमंत्री को मिस्र यात्रा के लिए आमंत्रित किया था.

'पीठ में छुरा घोंपना अमेरिका की आदत', PM मोदी के US दौरे से चीन को लगी मिर्ची

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement