Advertisement

अमेरिकाः 18 साल के भारतीय छात्र की मौत, माता-पिता ने यूनिवर्सिटी पर उठाए सवाल

अमेरिका में इस वक्त बर्फीले तूफान से तबाही जारी है. कैलिफोर्निया में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. अंकुल के रूममेट ने बताया कि रविवार को जब वो लापता हुआ था, तब तापमान -17 डिग्री सेल्सियस था. अकुल के दोस्तों का कहना था कि उन्होंने उस समय चिंता जताई थी कि वो बिना कोट के सर्दी में मर सकता है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

अमेरिका में एक भारतवंशी छात्र की मौत का मामला सामने आया है. यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे 18 वर्षीय अकुल धवन मृत पाए गए हैं. अकुल के माता-पिता ने यूनिवर्सिटी पर सवाल उठाए हैं. 

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को अकुल लापता हो गया था. उनका शव इलिनोइस के शैंपेन में यूनिवर्सिटी कैंपस के पास मिला है. अधिकारियों ने बताया कि शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. हाइपोथर्मिया से मौत की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement

दरअसल, अमेरिका में इस वक्त बर्फीले तूफान से तबाही जारी है. कैलिफोर्निया में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. अंकुल के रूममेट ने बताया कि रविवार को जब वो लापता हुआ था, तब तापमान -17 डिग्री सेल्सियस था. अकुल के दोस्तों का कहना था कि उन्होंने उस समय चिंता जताई थी कि वो बिना कोट के सर्दी में मर सकता है.

अकुल के पिता ईश धवन ने दावा किया है कि उनके बेटे ने उस जगह से पुलिस को कॉल किया था, जहां वो फंस गया था. वो आधे घंटे तक इंतजार करता रहा.

स्थानीय टीवी स्टेशन WCIA की रिपोर्ट के मुताबिक, अकुल को आखिरी बार जहां देखा गया था, उससे आधे ब्लॉक से भी कम दूरी पर वो मृत पाया गया है. यूनिवर्सिटी का पुलिस डिपार्टमेंट इस घटना की जांच कर रहा है. 

Advertisement

अकुल के माता-पिता ने यूनिवर्सिटी की बचाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि जब उन्होंने वीसी के ऑफिस से संपर्क किया तो उन्हें पुलिस से संपर्क करने को कहा गया. उनका दावा है कि उन्हें अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए कोई औपचारिक फॉर्म भी नहीं दिया गया था. अकुल के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि यूनिवर्सिटी की तैयारियां नहीं हैं और इससे दूसरे छात्रों की जान को भी खतरा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement