Advertisement

G20 Summit: 7 सितंबर को भारत आएंगे US राष्ट्रपति बाइडेन, PM मोदी से इन मुद्दों पर होगी बातचीत

व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि राष्ट्रपति बाइडेन सात सितंबर को भारत के लिए रवाना होंगे. वह इस दौरान भारत में G20 सम्मेलन में शिरकत करेंगे. वह आठ सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. वह G20 के नेतृत्व के लिए मोदी की सराहना करेंगे. वह नौ और दस सितंबर को G20 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के साथ पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के साथ पीएम मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

राजधानी दिल्ली में नौ और दस सितंबर को G20 सम्मेलन होने जा रहा है. इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सात सितंबर को भारत आएंगे. उनकी आठ सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय बैठक होगी. 

व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि राष्ट्रपति बाइडेन सात सितंबर को भारत के लिए रवाना होंगे. वह इस दौरान भारत में G20 सम्मेलन में शिरकत करेंगे. वह आठ सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. वह G20 के नेतृत्व के लिए मोदी की सराहना करेंगे. वह नौ और दस सितंबर को G20 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जहां वह जी20 के अन्य साझेदारों के साथ क्लीन उर्जा और जलवायु परिवर्तन जैसे कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा केरंगे. 

Advertisement

व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया कि इस दौरान यूक्रेन में रूस के राष्ट्रपति पुतिन के युद्ध के आर्थिक और सामाजिक प्रभावों को कम करने की कोशिश की जाएगी और वर्ल्ड बैंक सहित बहुपक्षीय विकास बैंकों की क्षमता बढ़ाने पर चर्चा होगी ताकि बेहतर तरीके से गरीबी से लड़ा जा सके. 

भारत से सीधे वियतनाम रवाना होंगे बाइडेन

इसके बाद बाइडेन 10 सितंबर को वियतनाम के लिए रवाना होंगे. वह वियतनाम के हनोई में वहां के महासचिव नगुयेन फू त्रोंग और अन्य प्रमुख नेताओं से चर्चा करेंगे. इस दौरान अमेरिका और वियतनाम के बीच सहयोग बढ़ाने पर चर्चाह ोगी. 

G20 में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के शामिल होने की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं

एक तरफ जहां G20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर के कई बड़े नेता भारत का रुख करने जा रहे हैं. ऐसे में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत आने को लेकर संशय बना हुआ है. अभी उनके इस समिट में भाग लेने को कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अभी इस पर चीन की तरफ से कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है. 

Advertisement

बता दें कि नई दिल्ली में नौ और दस सितंबर को जी20 सम्मेलन होने जा रहा है. G20 विश्व की 20 सबसे विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का अंतरसरकारी फोरम है. इस समूह के सदस्य देशों की जीडीपी कुल वैश्विक जीडीपी का लगभग 85 फीसदी है. 

मालूम हो कि इस वर्ल्ड क्लास सम्मेलन को लेकर गृह मंत्रालय की कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं. हालांकि सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिल्ली पुलिस मुख्य रूप से प्रमुख नोडल एजेंसी है. लेकिन सभी अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी सुरक्षा में तैनात किया गया है. सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के रक्षकों की पचास टीमें तैयार की गई हैं जिसमें लगभग 1000 जवान शामिल होंगे. इसके अलावा 300 बुलेटप्रुफ वाहनों को भी तैयार किया जा रहा है.

कहां-कहां ठहरेंगे विदेशी मेहमान

दिल्ली के 23 तो एनसीआर के नौ होटलों में ठहराने का प्लान बनाया गया है, जिन जगहों पर विदेशी मेहमान रुकेंगे. उसमें ओबरॉय, इंपीरियल कनॉट प्लेस, सरदार पटेल मार्ग स्थित आईटीसी मौर्या, ताज मान सिंह होटल, लीला पैलेस, ताज पैलेस,अशोका होटल ,ललित, शांगरीला, हयात रीजेंसी , ली मेरिडियन, विवांता ताज, शेरेटन, द सूर्या , होटल पुलमैन, जेडब्ल्यू मेरियट होटल, इरोस होटल, रेडिशन ब्लू प्लाजा महिपालपुर, क्लेरिज, लीला एंबिएन्स गुरुग्राम, ट्राइडेंट गुरुग्राम, द ओबरॉय गुरुग्राम, ताज सिटी सेंटर गुरुग्राम, हयात रीजेंसी गुरुग्राम, आईटीसी ग्रैंड भारत गुरुग्राम, द लीला एंबियं कन्वेंशन शाहदरा, विवांता सूरजकुंड और क्राउन प्लाजा ग्रेटर नोएडा शामिल हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement