Advertisement

नैंसी पेलोसी की यात्रा के 12 दिन बाद ताइवान का दौरा कर रहे अमेरिकी सांसद

अमेरिकी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल सदन की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की यात्रा के 12 दिन बाद ताइवान का दौरा कर रहा है. पेलोसी की यात्रा से चीन नाराज हो गया था. चीन ने पेलोसी की यात्रा का जवाब ताइवान के आसपास समुद्र और हवा में मिसाइल, युद्धपोत और युद्धक विमान भेजकर दिया.

नैंसी पेलोसी- फाइल फोटो नैंसी पेलोसी- फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST
  • अमेरिका पर कई प्रतिबंध
  • नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे पर भड़क गया था चीन

अमेरिकी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल सदन की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की यात्रा के 12 दिन बाद ताइवान का दौरा कर रहा है. पेलोसी की यात्रा से चीन नाराज हो गया था. चीन ने पेलोसी की यात्रा का जवाब ताइवान के आसपास समुद्र और हवा में मिसाइल, युद्धपोत और युद्धक विमान भेजकर दिया.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मैसाचुसेट्स के डेमोक्रेटिक सेन एड मार्के कर रहे हैं. वो एशिया की यात्रा के तहत रविवार और सोमवार को ताइवान में हैं. वे अमेरिका-ताइवान संबंधों, क्षेत्रीय सुरक्षा, व्यापार, निवेश और अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे.

Advertisement

नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे पर चीन भड़क गया था. पेलोसी के ताइवान से वापस लौटने के बाद चीन का एक्शन और प्रतिबंध का सिलसिला लगातार चलता रहा. इसके बाद चीन ने अमेरिका संग कई क्षेत्रों में रिश्ते खत्म करने का ऐलान. दूसरी तरफ पेलोसी और उनके परिवार के सदस्यों पर भी कुछ प्रतिबंध लगा दिए गए. 

ताइवान के आसपास चीन की लाइव ड्रिल जारी है, जिससे चीन ताइवन को डराने की कोशिश में लगा हुआ है. ताइवान के मुताबिक, शुक्रवार को चीन के 66 फाइटर जेट्स और 13 युद्धपोतों ने मध्य रेखा को पार किया था.

अमेरिका पर एक्शन
पेलोसी के साथ-साथ चीन ने अमेरिका से भी कई संबंध खत्म करने की बात कही थी. चीन ने जलवायु परिवर्तन, सैन्य संबंध के साथ-साथ एंटी-ड्रग्स अभियानों पर यूएस से संबंध या तो खत्म कर लिए हैं या फिर उनको निलंबित कर दिया है. एक्शन के बाद चीन-यूएस थियेटर कमांडर बातचीत रद्द की गई. चीन-यूएस नौसेना परामर्शी समझौता रद्द किया गया. यूएस-चीन डिफेंस पॉलिसी कॉर्गिनेशन बातचीत रद्द हुई.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement