
अमेरिका के नैशविले का एक प्राइवेट स्कूल सोमवार को गोलियों की दनदनाहट से गूंज उठा. यह हमला स्कूल की एक एक्स स्टूडेंट 28 साल की ऑड्रे हाले ने किया, जो ट्रांसजेडर महिला थी. ऑड्रे के पास दो असॉल्ट राइफल्स और एक हैंडगन थी, जिससे उसने छह लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इनमें तीन बच्चे भी शामिल थे.
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में ऑड्रे को मौके पर ही मार गिराया. ऑड्रे ने इस हमले को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया. उसके पास से बकायदा स्कूल के नक्शे भी बरामद किए गए थे. यह हमला 2023 में मास शूटिंग की 129वीं घटना है.
कैसे किया हमला?
पुलिस का कहना है कि ऑड्रे स्कूल की साइड एंट्रेस से नैशविले के क्रिश्चियन कॉवेनेंट स्कूल में घुसी. वह गोलीबारी करती हुई पहली मंजिल से दूसरी मंजिल तक पहुंची. इस दौरान स्कूल के सभी दरवाजे लॉक थे लेकिन वह गोलियों से इन दरवाजों को तोड़ते हुए आगे बढ़ रही थी. उसने कुल छह लोगों को मौत के घाट उतार दिया, जिसमें तीन बच्चे और तीन स्कूल के स्टाफ शामिल हैं.
नैशविले पुलिस चीफ जॉन ड्रेक ने बताया कि यह हमला सोमवार सुबह 10.13 बजे हुआ जबकि पुलिस ने 10.27 मिनट पर हमलावर को मार गिराया. पुलिस ने स्कूल की दूसरी मंजिल के लॉबी एरिया में ऑड्रे को मार गिराया. हमलावर की पहचान 28 साल की ऑड्रे के रूप में की गई है, जो ट्रांसजेंडर थी. वह इस स्कूल की स्टूडेंट रह चुकी है. अभी तक हमले के मोटिव का पता नहीं चल पाया है. लेकिन हमले के बाद स्कूल से बाहर निकलते डरे-सहमे बच्चों को देखकर हम भावुक हो गए.
मृतकों की पहचान नौ साल की ईवलिन डिकहॉस, हैली स्क्रग्स और विलियम किने, सिंथिया पीक (61), माइक हिल (61) और कैथरीन कून्स (60) के रूप में की गई है.
टेलीविजन फुटेज में स्कूल के बच्चों को हाथ पकड़कर स्कूल से बाहर निकलते देखा जा सकता है. एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक बच्ची स्कूल की खिड़की से रोते हुए बाहर देख रही है. इस हमले ने पूरे अमेरिका को दहलाकर रख दिया है.
इस हादसे के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आगे आकर घटना को ह्रदयविदारक बताया है. उन्होने कहा कि बस, बहुत हो गया. अब ऐसी घटनाओं को और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह समय हथियारों पर प्रतिबंध लगाने संबंधी प्रस्ताव को संसद में पारित करने का है. अब समय आ गया है कि इन घटनाओं को रोकने के लिए हम कुछ करें.
कौन थी ऑड्रे हाले?
28 साल की ऑड्रे हाले नैशविले के कॉवेनेंट स्कूल की स्टूडेंट रह चुकी है. उसने स्कूल के बाद नॉसी स्कूल ऑफ आर्ट से इलस्ट्रेशन एंड ग्राफिक डिजाइन से ग्रैजुएशन किया. वह कॉरपोरेट्स के लिए लोगो डिजाइन करती थी.
डेली बीस्ट ने अपनी रिपोर्ट में ऑड्रे के करीबी लोगों के हवाले से बताया कि वह ऑटिस्टिक स्टूडेंट थी लेकिन उसके बावजूद वह पढ़ाई और अन्य तरह की गतिविधियों में बहुत एक्टिव रहती थी.
ऑड्रे की मां गन कंट्रोल एक्टिविस्ट थीं और वह देश में बढ़ रहे गन कल्चर के खिलाफ काफी मुखर थी. उन्होंने 2018 और 2019 में इसे लेकर एक मिनी कैंपेन भी शुरू किया था.