
डोनाल्ड ट्रंप के रियायती रेसिप्रोकल टैरिफ के बाद दुनियाभर में उथल-पुथल है. इस बीच अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (NSA) के निदेशक टिमोथी हॉग (Timothy Haugh) को बर्खास्त कर दिया गया है. वह अमेरिकी साइबर कमांड के प्रमुख भी थे.
वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके साथ NSA की डिप्टी डायरेक्टर वेंडी नोबल को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. नोबल पेंटागन ऑफिस में कार्यरत थे.
हालांकि, उनकी बर्खास्तगी के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने यह फैसला लिया है लेकिन इसके पीछे की वजहें अभी तक सार्वजनिक नहीं हो पाई है.
कुछ स्रोतों का कहना है कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े बदलावों का हिस्सा हो सकता है. बता दें कि ट्रंप ने दो अप्रैल को व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में मीडिया को संबोधित करते हुए 180 देशों पर रियायती रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया. उन्होंने इस दौरान कहा कि हम अमेरिका को फिर से संपन्न बनाएंगे.
इस दौरान ट्रंप ने भारत, चीन, यूरोपीय यूनियन, जापान, ताइवान, साउथ कोरिया, बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान सहित कई देशों का चार्ट दिखाते हुए उन पर टैरिफ लगाए जाने का ऐलान किया.