Advertisement

अमेरीकी नेवी का हेलीकॉप्टर समुद्र में गिरा, सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

अमेरिकी नेवी का एक हेलीकॉप्टर मंगलवार को समुद्र में क्रैश हो गया. अमेरिकी नेवी ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. अमेरिकी नेवी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर मंगलवार को शाम साढ़े 4 बजे समुद्र में क्रैश हो गया.

हेलीकॉप्टर की तलाश जारी है. (फाइल फोटो- डेलीमेल) हेलीकॉप्टर की तलाश जारी है. (फाइल फोटो- डेलीमेल)
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 01 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST
  • सैन डियागो के पास समुद्र में गिरा हेलीकॉप्टर
  • अमेरिकी नेवी ने बयान जारी कर दी जानकारी

अमेरिकी नेवी का एक हेलीकॉप्टर मंगलवार को समुद्र में क्रैश हो गया. अमेरिकी नेवी ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. अमेरिकी नेवी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर मंगलवार को शाम साढ़े 4 बजे समुद्र में क्रैश हो गया, जिसके बाद सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

अमेरिकी नेवी ने बताया कि MH-60S हेलीकॉप्टर सैन डिएगो के तट से लगभग 110 किमी दूर समुद्र में क्रैश हो गया. ये हेलीकॉप्टर मंगलवार शाम 4:30 बजे क्रैश हुआ.

Advertisement

इस हेलीकॉप्टर में कितने सैनिक सवार थे, इस बात की कोई जानकारी नेवी की ओर से नहीं दी गई है. हालांकि, CNN के मुताबिक, इस तरह का चौपर आमतौर पर 4 क्रू मेंबर्स के साथ ऑपरेट होता है. 

हेलीकॉप्टर क्रैश कैसे हुआ और इसमें सवार क्रू मेंबर्स कहां है, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है. नेवी का कहना है कि फिलहाल सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सर्च ऑपरेशन के लिए कोस्ट गार्ड के जवान समेत नेवी के कई हेलीकॉप्टर और विमान भी जुटे हुए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement