
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बड़ा फैसला लेना जा रहे हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की मानें तो ट्रंप अब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लोगों की अमेरिका में एंट्री पर रोक लगा सकते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति का दोनों देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने वाला यह कदम सुरक्षा और जांच जोखिमों को लेकर लिया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो ट्रंप की इस लिस्ट में और भी देश शामिल हैं लेकिन उनके नाम का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. इससे पहले भी अपने पहले कार्यकाल में डोनाल्ड ट्रंप ने 7 देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया था.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले का उस समय खूब विरोध भी हुआ था. इसके बाद जब डेमोक्रेटिक पार्टी के जीतने के बाद जो बाइडन अमेरिका की सत्ता में आए तो उन्होंने इस प्रतिबंध को निरस्त कर दिया था. उन्होंने ट्रंप के फैसले की आलोचना करते हुए इसे राष्ट्रीय चेतना पर धब्बा बताया था.
डोनाल्ड ट्रंप ने जनवरी में शपथ लेने के बाद दिया था ऐसा आदेश
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को एक आदेश जारी किया था. ट्रंप के इस आदेश में विदेशी लोगों के अमेरिका में प्रवेश के लिए जांच प्रक्रिया को गहनता से करने के लिए कहा गया था, जिससे जो लोग राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक हैं उनकी पहचान की जा सके.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से आदेश में कहा गया था कि, 12 जनवरी तक उन सभी देशों की लिस्ट तैयार की जाए जिन पर पूर्ण या आंशिक यात्रा प्रतिबंध लगाया जा सके. यह सभी वह देश हैं जिनके नागरिकों की जांच में परेशानी आती है. इन लोगों की स्क्रीनिंग जानकारी काफी कम होती है.
सूत्रों की मानें तो अफगानिस्तान उन देशों में शामिल हो सकता है जिन पर पूर्ण यात्रा प्रतिबंध लगाया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान का नाम भी अफगानिस्तान वाली लिस्ट में शामिल हो सकता है. हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक रूप से किसी भी तरह की जानकारी इस मामले में नहीं मिली है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अगर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप नया ट्रैवल बैन लागू करते हैं तो इससे हजारों की तादाद में अफगानी शरणार्थियों पर भी असर पड़ सकता है. इन शरणार्थियों को अमेरिका में रिफ्यूजी और अमेरिका में पुनर्वास की मंजूरी दी गई है. दरअसल, इन लोगों ने अफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ अमेरिका के लिए काम किया जिसकी वजह से अब तालिबान की सत्ता आते ही उन्हें अपनी जान का खतरा बन गया है.