Advertisement

अमेरिका में बुजुर्ग लोगों को धोखा देने के मामले में भारतीय नागरिक को 33 महीने की जेल, 24 लाख डॉलर का जुर्माना

अमेरिका में एक भारतीय नागरिक ने बुजुर्ग लोगों से धोखाधड़ी करने के मामले में 33 महीने की जेल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही 24 लाख अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है. डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, लोगों से करीब ढाई लाख डॉलर की ठगी की गई थी.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

अमेरिका में बुजुर्ग लोगों को धोखा देने के लिए एक भारतीय नागरिक को 33 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही 24 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है. आशीष बजाज नाम के शख्स ने बीते साल चार अगस्त को अपना जुर्म कबूल कर लिया था, जिसके बाद नेवार्क संघीय अदालत ने धोखाधड़ी के आरोप तय किए थे. 

Advertisement

कोर्ट ने गुरुवार को आदेश दिया कि आशीष बजाज को न्यू जर्सी समेत पूरे अमेरिका में बुजुर्गों को धोखा देने के मामले में उन्हें 33 महीने की सजा सुनाई. इसके अलावा 2.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया गया. दस्तावेजों के अनुसार, अप्रैल 2020 से अगस्त 2021 तक बजाज और उसके षड्यंत्रकारियों ने विभिन्न बैंकों, ऑनलाइन खुदरा विक्रेताओं और ऑनलाइन भुगतान कंपनियों के धोखाधड़ी रोकथाम विशेषज्ञों के साथ मिलकर पूरे अमेरिका में बुजुर्गों को निशाना बनाया.  

स्टिंग ऑपरेशन के नाम पर ठगी

अभियोजकों ने कहा कि आशीष बजाज और उसके साथियों ने पीड़ितों से कहा कि धोखाधड़ी रोकने और अपराधियों को पकड़ने के लिए एक स्टिंग ऑपरेशन में पीड़ितों की मदद चाहिए. उन्होंने बुजुर्ग पीड़ितों को उनके बैंक खातों से पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा और स्टिंग के कुछ दिनों के भीतर ही उनके पैसे वापस करने का झूठा वादा किया. पीड़ितों से यह भी झूठा वादा किया गया था कि एक बार जब वे पैसे भेज देंगे, तो स्टिंग ऑपरेशन के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी होगी. अदालती दस्तावेजों के मुताबिक, उन्होंने भारत, चीन, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात में स्थित विभिन्न बैंकों को अंतरराष्ट्रीय वायर ट्रांसफर भेजे. 

Advertisement

करीब ढ़ाई लाख डॉलर की ठगी को अंजाम

पीड़ितों ने संयुक्त राज्य अमेरिका में बजाज के बैंक खातों में एक ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से पैसे भी भेजे. इसके बाद उन्होंने बजाज को कैश और कैशियर चेक कैलिफोर्निया के एक पते पर भेजे. दस्तावेजों के अनुसार, इस योजना के परिणामस्वरूप 250,000 अमरीकी डॉलर से अधिक की ठगी हुई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement