
अमेरिका में एक बार फिर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. पेंसिल्वेनिया में रिहायशी इलाके के पार्किंग लॉट में एक छोटा प्लेन क्रैश होकर जा गिरा.
यह घटना पेंसिल्वेनिया के लैंसेस्टर में हुई. इस घटना में विमान में सवार पांच लोग घायल हो गए. साथ ही आसपास के दर्जनभर वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
यह सिंगल इंजन बीचक्राफ्ट बोनांजा प्लेन था. घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, इमारतों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. इस घटना के वायल वीडियो में घटनास्थल पर विमान के मलबे में आग लगते देखा जा सकता है.
इस घटना के बाद मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची और आग को बुझाया गया. इस हादसे की वजह से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. इस घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक विमान अचानक बाईं ओर मुड़कर धड़ाम से नीचे गिरा और देखते ही देखते उसमें आग लग गई. हमने तुरंत इमरजेंसी कॉल किया.