
अमेरिका में एक बेरिंग एयर फ्लाइट जिसमें 10 लोग सवार थे, गुरुवार दोपहर अलास्का के नोम के पास से अचालक लापता हो गया. यह विमान अलास्का के उन्नालक्लीट शहर से दोपहर 2:37 बजे (लोकल टाइम) उड़ान भरने के बाद 3:16 बजे रडार से गायब हो गया. यह जानकारी फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार के डेटा से मिली है.
लापता विमान सेसना 208B ग्रैंड कारवां था, जिसमें एक पायलट समेत कुल 10 लोग सवार थे. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अलास्का के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग के हवाले से बताया कि तलाशी अभियान जारी है.
विभाग ने बताया है कि वह नोम और व्हाइट माउंटेन में स्थानीय लोगों की मदद से जमीन पर तलाशी अभियान चला रहा है. हालांकि, खराब मौसम के कारण हवाई तलाशी को फिलहाल रोक कर दिया गया है.
छोटे टर्बोप्रॉप सेसना कारवां विमान में कुल 10 लोग सवार थे, जिनमें 9 यात्री और 1 पायलट शामिल था. एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी और बताया कि टीमें विमान के आखिरी लोकेशन का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं.
अमेरिकी सरकार के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑक्युपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ के अनुसार अमेरिका के बाकी राज्यों की तुलना में अलास्का में एयर टैक्सी और छोटे विमानों की दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं.
अलास्का में पहाड़ी इलाका और मुश्किल मौसम होता है. यहां कई गांव सड़क से नहीं जुड़े हैं, इसलिए लोगों और सामान की आवाजाही के लिए छोटे विमानों का इस्तेमाल किया जाता है.
बेरिंग एयर अलास्का की एक क्षेत्रीय एयरलाइन है जो करीब 39 विमान और हेलिकॉप्टर संचालित करती है. यह जानकारी फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के डेटा में दी गई है.
अमेरिका से विमान दुर्घटना की खबरें लगातार आ रही है. इससे पहले अमेरिका के फिलाडेल्फिया में 1 फरवरी को एक छोटा प्लेन क्रैश हो गया जिसके बाद कई घरों में आग लग गई. इस विमान में छह लोग सवार थे. जो विमान क्रैश हुआ था, वह लियरजेट 55 एयरक्राफ्ट था. विमान स्प्रिंगफील्ड ब्रैंसन नेशनल एयरपोर्ट जा रहा था.