Advertisement

भारतीय छात्रा को कार से कुचलकर उड़ाया था मजाक, उस अमेरिकी पुलिस अफसर पर नहीं चलेगा आपराधिक केस

Jaahnavi Kandula Death Case: अमेरिका में भारतीय छात्रा जाह्नवी कडुंला को कुचलने वाले सिएटल पुलिस अधिकारी केविन डेव को आपराधिक आरोपों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके पीछे की वजह है कि अधिकारियों ने अदालत में पर्याप्त सबूतों की कमी का हवाला दिया है.

जनवरी में पुलिस वाहन की चपेट में आने से जाह्नवी कंडुला की मौत हो गई थी जनवरी में पुलिस वाहन की चपेट में आने से जाह्नवी कंडुला की मौत हो गई थी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

अमेरिका के जिस सिएटल पुलिस अधिकारी पर हैदराबाद की भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला (Jaahnavi Kandula) को कुचलने का आरोप लगा था, उसके खिलाफ अब किसी भी तरह का आपराधिक केस नहीं चलेगा.  इसके पीछे अधिकारियों ने पर्याप्त सबूतों की कमी का हवाला दिया है. किंग काउंटी अभियोजक कार्यालय ने बुधवार को आरोपी अधिकारी केविन डेव के खिलाफ मामले को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया.

Advertisement

ओवर स्पीड की वजह से मारी गई जाह्वनी
धिकारियों ने कहा कि सिएटल पुलिस अधिकारी, जिसने ओवर स्पीड कार से जाह्नवी कंडुला को मार डाला था वह पर्याप्त सबूतों की कमी के कारण किसी भी आपराधिक आरोप का सामना नहीं करेगा. किंग काउंटी प्रॉसिक्यूटिंग अटॉर्नी ने एक बयान में कहा,'यह किंग काउंटी अभियोजन अटॉर्नी कार्यालय की जिम्मेदारी है कि वह सिएटल पुलिस अधिकारी केविन डेव और जनवरी 2023 में टक्कर में जाह्नवी कंडुला की मौत से जुड़े मामले से संबंधित सभी उपलब्ध सबूतों की समीक्षा करे.'

यह भी पढ़ें: सिएटल सिटी, रोड एक्सीडेंट और भारतीय लड़की की मौत... 7 महीने बाद जाह्नवी के मामले में बड़ा खुलासा, सामने आया सच
हालाँकि, अटॉर्नी लीसा मैनियन ने कहा, 'कंडुला की मौत दिल दहला देने वाली है और इसने किंग काउंटी और दुनिया भर के समुदायों को प्रभावित किया है.' आपको बता दें कि 23 जनवरी, 2024 को सिएटल में एक सड़क पार करते समय अधिकारी डेव द्वारा चलाए जा रहे एक पुलिस वाहन की चपेट में आने से 23 वर्षीय भारतीय छात्रा कंडुला की मौत हो गई थी. अधिकारी उस समय 119 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. इसी दौरान कंडुला कार की चपेट में आ गई और 100 फीट दूर जा गिरी.

Advertisement

पुलिस ने उड़ाया मौत का मजाक

इसके एक दिन बाद सिएटल के एक अन्य पुलिस अफसर का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो जाह्नवी की मौत का मजाक उड़ाता दिखा. इस वायरल वीडियो से साफ पता चलता है कि अमेरिकी पुलिस की मानसिकता कितनी घटिया हो सकती है. अफ्रीकी अमेरिकियों के प्रति इनके व्यवहार से तो हर कोई वाकिफ था. लेकिन अब पता चला है कि ये हर उस शख्स के प्रति ऐसा ही रवैया रखती है, जो इनके श्वेत समुदाय से नहीं हैं.

वीडियो को सिएटल पुलिस विभाग की तरफ से जारी किया गया था.  फुटेज ऑडरर के बॉडी कैमरा से लिया गया. जिसमें वो इस घटना का मजाक उड़ाता और इस पर हंसता हुआ सुना जा सकता है. घटना को लेकर फोन पर बात करते हुए बोलता है- 'वो मर गई'. फिर कई बार हंसता है. वीडियो के आखिर में उसे बोलते हुए सुना जा सकता है, 'हां, चेक करने के लिए बस अभी लिखा. 11 हजार डॉलर. वैसे तो 26 की थी... उसकी लिमिटेड वैल्यू थी.'

यह भी पढ़ें: अमेरिका के सिएटल शहर में जातिगत भेदभाव बैन करने वाले प्रस्ताव के विरोध में थे कई भारतवंशी
आंध्र प्रदेश की रहने वाली जाह्नवी कांडुला साउथ लेक यूनियन में नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी कैंपस से मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रही थीं. वो 2021 में एक स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत बेंगलुरु से अमेरिका आई थीं और इस साल दिसंबर में ग्रेजुएट होने वाली थीं. सिएटल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जाह्नवी की मां एक सिंगल मदर हैं. वो प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ाती हैं. उन्होंने अपनी बेटी को अमेरिका में पढ़ाने के लिए कर्ज लिया था. जाह्नवी की मौत जनवरी 2023 में हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement