Advertisement

'अमेरिका की आत्मा बचाने के लिए फिर लड़ना होगा', बाइडेन ने फिर ठोकी 2024 राष्ट्रपति चुनाव की दावेदारी

डेमोक्रेट जो बाइडेन 2024 राष्ट्रपति चुनाव दोबारा लड़ेंगे. उनहोंने मंगलवार को अपना चुनावी कैंपेन शुरू करते हुए लोकतंत्र बचाने के लिए उन्हें दोबारा राष्ट्रपति चुनने का आह्वान किया. उन्होंने तीन मिनट का एक प्रमोशनल वीडियो जारी कर अपनी दावेदारी का ऐलान किया.

जो बाइडेन जो बाइडेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) एक बार फिर राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उन्होंने 2024 राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार को अपनी दावेदारी का ऐलान किया. इसके साथ उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी दोबारा उपराष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है.

डेमोक्रेट बाइडेन ने अपना चुनावी कैंपेन शुरू करते हुए लोकतंत्र बचाने के लिए उन्हें दोबारा राष्ट्रपति चुनने का आह्वान किया है. उन्होंने तीन मिनट के एक प्रमोशनल वीडियो के जरिए अपनी दावेदारी का ऐलान किया.

Advertisement

'अमेरिका की आत्मा बचाने की लड़ाई'

उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में गर्भपात से जुड़े अधिकार, लोकतंत्र, वोटिंग अधिकार, सामाजिक सुरक्षा प्रमुख चुनावी मुद्दे होंगे. 

इस वीडियो की शुरुआत में बाइडेन कहते हैं कि हर पीढ़ी के सामने ऐसे पल आते हैं, जब उन्हें लोकतंत्र के लिए लड़ना पड़ता है. अपने मौलिक अधिकारों के लिए खड़े होना पड़ता है. मेरा मानना है कि अब हमारी बारी है इसलिए मैं अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव दोबारा लड़ रहा हूं. मेरे साथ जुड़ें और इस अधूरे काम को पूरा करें.

उन्होंने कहा कि मैंने जब चार साल पहले चुनाव लड़ा था तो कहा था कि हम अमेरिका की आत्मा को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. अब भी ऐसा ही है. मैंने जो शुरू किया था, उसे पूरा करने के लिए मुझे चार साल का और समय दिया जाए. हम जिस प्रश्न का सामना कर रहे हैं, वह यह है कि क्या आने वाले वर्षों में हमारे पास ज्यादा या कम स्वतंत्रता होगी? हमारे पास ज्यादा या कम अधिकार होंगे?"

Advertisement

उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि मैं क्या जवाब चाहता हूं और मुझे लगता है कि आप भी यही सोच रहे होंगे. यह संतुष्ट होने का समय नहीं है इसलिए मैं फिर से चुनाव लड़ रहा हूं.

कमला हैरिस भी उपराष्ट्रपति पद की दावेदार

भारतीय मूल की कमला हैरिस ने भी डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद की दावेदारी पेश की है. बाइडेन के चुनावी कैंपेन में कहा गया है कि जो और कमला दोबारा राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहे हैं. 

बता दें कि बाइडेन ने 2020 में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में हरा दिया था. बाद में ट्रंप ने चुनाव में धांधली का भी आरोप लगाया था. मालूम हो कि बाइडेन 80 साल के हैं. वह अमेरिका के इतिहास के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं. कई बार वह स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझ चुके हैं. 

ट्रंप ने पिछले साल पेश की थी राष्ट्रपति चुनाव में दावेदारी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल नवंबर में ऐलान किया था कि वह 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर दस्तावेज भी दाखिल कर दिए थे. पोर्न स्टार सीक्रेट मनी पेमेंट में कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे ट्रंप का राजनीतिक भविष्य क्या है, वह तो इस साल के अंत तक स्पष्ट हो पाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement