Advertisement

भारत-अमेरिका में टैरिफ कम करने पर सहमति! वाहवाही लूटने लगे ट्रंप, बोले- आखिरकार...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा, भारत, अमेरिकी इम्पोर्ट पर टैरिफ में कटौती करने के लिए सहमत हो गया है. उन्होंने अपने प्रशासन को इसका श्रेय दिया और कहा, भारत ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि "आखिरकार कोई उसे एक्सपोज कर रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को दावा किया कि भारत ने आखिरकार अमेरिकी इम्पोर्ट पर टैरिफ में कटौती करने पर सहमति जताई है. उन्होंने इस फैसले का श्रेय अपने प्रशासन के उन प्रयासों को दिया है, जो अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस को एक्सपोज करने में लगे हैं. उन्होंने दावा किया कि भारत ने यह कदम इसलिए उठाया है, क्योंकि आखिरकार कोई उसे एक्सपोज कर रहा है. 

Advertisement

ट्रंप की यह टिप्पणी भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा के कुछ दिनों बाद आई है. अमेरिका 2 अप्रैल से पारस्परिक टैरिफ लागू करने का ऐलान किया है. ट्रंप का दावा है कि हमने यह कदम उन व्यापार नीतियों के जवाब में उठाया है, जो अमेरिकी व्यवसायों को नुकसान पहुंचाती हैं.

'भारत बहुत ज्यादा टैरिफ वसूलता है'

ट्रंप ने कहा, भारत हमसे बहुत ज्यादा टैरिफ वसूलता है. बहुत ज़्यादा. आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते. वैसे, वे सहमत हो गए हैं. वे अब अपने टैरिफ में कटौती करना चाहते हैं क्योंकि अब कोई ऐसा आया है, जो उनकी पोल खोल रहा है. 

इससे पहले कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि भारत सरकार अमेरिका से इम्पोर्ट किए जाने वाले प्रमुख सामानों पर टैरिफ में कटौती करने पर विचार कर रही है, जबकि कई क्षेत्रों की कंपनियां व्यापार निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए अमेरिकी पार्टनर्स के साथ बातचीत कर रही हैं.

Advertisement

टैरिफ पर कंपनियां बना रहीं रणनीतियां

द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ऑटो पार्ट्स, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी और परिधानों का कारोबार करने वाली कई भारतीय कंपनियां भी जोखिम कम करने के तरीकों पर रणनीति बना रही हैं. यह चर्चा तब शुरू हुई जब ट्रंप ने अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए भारतीय आयातों पर पारस्परिक टैरिफ (Reciprocal Tariff) की बात दोहराई.

संसद के संयुक्त सत्र में ट्रंप ने क्या कहा है...

ट्रंप ने कहा, भारत हमसे 100 प्रतिशत से ज्यादा टैरिफ वसूलता है. हमारे उत्पादों पर चीन का औसत टैरिफ हमसे दोगुना है और दक्षिण कोरिया का औसत टैरिफ चार गुना अधिक है. यह दोस्तों और दुश्मनों दोनों द्वारा किया जा रहा है. यह व्यवस्था अमेरिका के लिए उचित नहीं है. यह कभी नहीं थी. 2 अप्रैल को पारस्परिक टैरिफ लागू होंगे. वे हम पर जो भी टैक्स लगाएंगे, हम उन पर वैसा ही टैक्स लगाएंगे. ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस में कहा कि वे 1 अप्रैल से लागू नहीं करना चाहते, क्योंकि उस दिन अप्रैल फूल डे है.

उन्होंने आगे कहा कि यदि व्यापारिक साझेदार हमें अपने बाजार से बाहर रखने के लिए नॉन मोनेटरी टैरिफ लगाते हैं, तो हम उन्हें अपने बाजार से बाहर रखने के लिए नॉन मोनेटरी टैरिफ लागू करेंगे. उन्होंने कहा, हम खरबों डॉलर लेंगे और ऐसी नौकरियां पैदा करेंगे, जो हमने पहले कभी नहीं देखीं. हमें हर देश ने दशकों से लूटा है और हम ऐसा अब और नहीं होने देंगे. 

Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में लटनिक ने क्या कहा...

इससे पहले अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक ने शुक्रवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2025 में भारत-अमेरिका रिश्तों, व्यापार और टैरिफ पर बात की. उन्होंने ट्रंप की इस बात को दोहराया कि भारत दुनिया के उन कुछेक देशों में शामिल है जो अमेरिकी सामानों पर सबसे अधिक टैरिफ लगाते हैं. उन्होंने कहा कि भारत को टैरिफ में व्यापक कटौती करनी होगी जिससे अमेरिका भारतीय बाजार में प्रवेश कर सके और दोनों देशों के बीच बराबरी पर व्यापार हो सके. लटनिक, ट्रंप प्रशासन के साथ भारत के व्यापार सौदे को देख रहे हैं.

लटनिक ने कहा कि बर्बर व्हिस्की और हार्ले डेविडसन बाइक जैसे कुछेक अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ कम करने से काम नहीं चलेगा बल्कि टैरिफ में बड़े स्तर पर कटौती करनी होगी. जब उनसे पूछा गया कि क्या कृषि उत्पादों पर टैरिफ कम करने से भारत की नरेंद्र मोदी सरकार को राजनीतिक रूप से नुकसान नहीं होगा. 

लटनिक ने कहा, 'कृषि उत्पादों को लेकर भारतीय बाजार को खुलना होगा. आपको स्मार्ट तरीके से व्यापार करना होगा. यह बिजनेस का तरीका नहीं है. भारत अपने टैरिफ को कम करे और अपने बाजार में अमेरिका को आने दे. यह कुछ बड़ा करने का समय है, केवल कुछ उत्पादों पर टैरिफ कम करने से काम नहीं चलेगा. स्मार्टली व्यापार करना होगा.' 

Advertisement

उन्होंने कहा, 'अमेरिका पहले टैरिफ नहीं लगाता था और भारत शुरू से ही अमेरिकी सामानों पर भारी टैरिफ लगाता आया है. लेकिन अमेरिका अब अपनी नीति बदल रहा है. अब ट्रंप रेसिप्रोकल टैरिफ लगा रहे हैं. अब जो देश हमारे साथ जैसा व्यवहार करेगा, हम भी उसके साथ वैसा ही व्यवहार करेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement