Advertisement

फर्स्ट लेडी के साथ भारत दौरे के लिए रवाना हुए डोनाल्ड ट्रंप, PM मोदी को बताया दोस्त

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय भारत की यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं. ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जैरेड कशनर भी भारत दौरे पर आ रहे हैं. व्हाइट हाउस से रवाना होने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना मित्र बताया.

भारत के लिए रवाना हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo-ANI) भारत के लिए रवाना हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo-ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

  • दो दिवसीय भारत की यात्रा के लिए डोनाल्ड ट्रंप हुए रवाना
  • सोमवार सुबह 11:40 बजे पहुंचेंगे भारत, पीएम मोदी को बताया मित्र
  • रास्ते में डेढ़ घंटे जर्मनी के रामस्टीन एयर बेस पर रुकेगा राष्ट्रपति का विमान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के साथ भारत की दो दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. वह वॉशिंगटन के जॉइंट एंड्रूस बेस से विशेष विमान एयर फोर्स वन से रवाना हुए. डोनाल्ड ट्रंप सोमवार सुबह 11:40 बजे भारत पहुंचेंगे. व्हाइट हाउस से रवाना होने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना मित्र बताया. भारत पहुंचने से पहले रास्ते में एयर फोर्स वन विमान जर्मनी के रामस्टीन एयर बेस पर डेढ़ घंटे तक रुकेगा. वहीं, इसी रूट से डोनाल्ड ट्रंप वापस भी जाएंगे.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मैं भारत के लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हूं, हम लाखों लोगों से मिलेंगे. मुझे प्रधानमंत्री के साथ बहुत अच्छा लगता है, पीएम मदी मेरे मित्र हैं. ट्रंप ने कहा, पीएम मोदी ने कहा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा इवेंट होगा. मैं उम्मीद करता हूं कि भारत का दौरा बहुत बड़ा इवेंट होगा, शायद सबसे बड़ा इवेंट होगा. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे दोस्त हैं.

भारत रवाना होने से पहले इवांका ट्रंप ने भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ की तस्वीरें शेयर कर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के साथ भारत आने पर सम्मानित हूं. बता दें कि पहली बार इवांका ट्रंप 2017 में हैदराबाद में ग्लोबल एंटरप्रेन्योर समिट में शिरकत करने भारत आई थीं.

Advertisement

अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रमों के बाद आगरा पहुंचेंगे

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय भारत की यात्रा पर सोमवार को अहमदाबाद पहुंचेंगे. इस दौरे पर उनकी पत्नी मेलानिया के साथ बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनर भी आएंगे. अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रमों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति आगरा पहुंचेंगे, जहां उनका सपरिवार ताज का दीदार करेंगे. करीब 50 मिनट तक ताज का दीदार करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- भारत दौरे से पहले इवांका ने शेयर की PM मोदी के साथ की तस्वीरें, लिखा- सम्मानित महसूस कर रही

डोनाल्ड ट्रंप सोमवार की शाम आगरा पहुंचेंगे.अमेरिकी एजेंसियां उनकी सुरक्षा की पूरी तैयारियां कर चुकी हैं, तो भारतीय सुरक्षा बल भी मोर्चे पर तैयार है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. किसी भी तरह की आतंकी घटना पर फौरन काबू पाने के लिए ताजमहल के बाहर और भीतर एंटी टेरर स्क्वॉयड की तैनाती की गई है. ट्रंप की सुरक्षा के लिए 400 सुरक्षाकर्मी अमेरिका से आगरा पहुंचे हैं. 7 अमेरिकी हेलिकॉप्टर आसमान से दिन भर निगरानी करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement