Advertisement

सीरिया केमिकल हमला: US का UN से जांच प्रस्ताव को रूस ने ठुकराया

अमेरिका ने सीरिया में रसायनिक हथियारों के हमलों को अंजाम देने वालों की पहचान करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की एक जांच एजेंसी गठित करने का प्रस्ताव दिया है जिसे रूस ने ठुकरा दिया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
संदीप कुमार सिंह
  • वॉशिंगटन,
  • 10 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

सीरिया में शनिवार को रसायनिक हथियारों का हमला हुआ जिसके लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस, ईरान और सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को जिम्मेदार ठहराया है.

अमेरिका ने सीरिया में रसायनिक हथियारों के हमलों को अंजाम देने वालों की पहचान करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की एक जांच एजेंसी गठित करने का प्रस्ताव दिया है जिसे रूस ने ठुकरा दिया है.

Advertisement

अमेरिका ने विद्रोहियों के कब्जे वाली दोउमा में कथित तौर पर जहरीली गैस के हमले में कम से कम 40 लोगों के मारे जाने के बाद सुरक्षा परिषद में एक प्रस्ताव पेश किया है.

सीरिया में अमेरिकी सैनिकों की संभावित कार्रवाई को लेकर बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका की ओर से जांच कराने का एक नया प्रस्ताव सामने आया है. गौरतलब है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि 48 घंटों के भीतर 'बड़ा निर्णय' लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: ट्रंप की रूस-ईरान को चेतावनी, सीरिया में केमिकल हमले की चुकानी होगी भारी कीमत

रूस के राजदूत वासिली नेबेंजिया ने कहा कि अमेरिका के मसौदा प्रस्ताव में कुछ अस्वीकार्य तत्व शामिल हैं जो मार्च के अमेरिकी प्रस्ताव के मुकाबले इसे बदतर बनाते हैं. परिषद की एक आपात बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'अब हम क्या सुन रहे हैं. मुझे डर लग रहा है कि वे एक सैन्य विकल्प की ओर देख रहे हैं. जो बहुत, बहुत खतरनाक है.'

Advertisement

गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को सीरिया में हुए केमिकल हमले के लिए रूस, ईरान और सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही उन्होंने ट्वीट किया था कि सीरिया में मूर्खतापूर्ण केमिकल हमले में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement