Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कोविड-19 पॉजिटिव, दिखे हल्के लक्षण, आइसोलेशन में रहकर करेंगे काम

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. ये जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है. व्हाइट हाउस का कहना है कि उन्हें हल्के लक्षण हैं. अब वह डेलावेयर लौटेंगे, जहां खुद को आइसोलेट करेंगे.

US President Joe Biden at the Oval Office of the White House in Washington DC. (Photo: Reuters) US President Joe Biden at the Oval Office of the White House in Washington DC. (Photo: Reuters)
aajtak.in
  • वाशिंगटन,
  • 18 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:45 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. ये जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है. व्हाइट हाउस का कहना है कि उन्हें हल्के लक्षण हैं. अब वह डेलावेयर लौटेंगे, जहां खुद को आइसोलेट करेंगे.

व्हाइट हाउस प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा कि लास वेगास में अपने पहले कार्यक्रम के बाद आज राष्ट्रपति बाइडेन का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्हें वैक्सीन लगाई गई है और उन्हें बुस्टर भी दिया गया है. उन्हें हल्के लक्षण हैं. अब वह डेलावेयर लौटेंगे, जहां वे खुद को आइसोलेट करेंगे तथा इस दौरान अपने सभी कर्तव्यों का पूरी तरह से पालन करना जारी रखेंगे.

Advertisement

व्हाइट हाउस राष्ट्रपति की स्थिति के बारे में नियमित अपडेट प्रदान करेगा, क्योंकि वे आइसोलेशन में रहते हुए भी ऑफिस के सभी काम करना जारी रखेंगे. लाटिनो सिविल राइट्स संगठन ने कहा कि जो बाइडेन कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से एक निर्धारित कार्यक्रम में नहीं बोल पाएंगे.

वहीं, बाइडेन का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आने से चुनाव कैंपेन पर असर पड़ सकता है. डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला है. बीते दिनों ट्रंप पर जानवेला हमले के बाद उन्हें काफी समर्थन मिल रहा है. ऐसे में बाइडेन उन्हें और पिछड़ सकते हैं. 

वहीं, बुधवार को जो बाइडेन ने एक इंटरव्यू में पूछा गया कि वह राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर होंगे तो उन्होंने कहा कि कोई डॉक्टर अगर मुझे मेरी मेडिकल कंडीशन के बारे में कहेगा तो मैं राष्ट्रपति चुनाव से बाहर होने पर विचार करूंगा. उनके इस बयान से हलचल मच गई है.

Advertisement

बाइडेन ने तैयार की पहले 100 दिन की योजना 

इससे पहले उन्होंने नेशनल एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ कलर्ड पीपल (NAACP) के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रपति हो सकती हैं. हालांकि, बाइडेन ने भीड़ से कहा कि उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों की योजना पहले ही बना ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement