
अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में जहाज टकराने के कारण Francis Scott Key Bridge ढह गया. इस हादसे के दौरान करीब 8 लोग नदी में गिर गए, जिनमें से 2 को बचा लिया गया. हालांकि, 6 लोग अब भी लापता हैं. हादसे के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बयान भी आया है.
अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने कहा कि बाल्टीमोर ब्रिज ढहने के बाद 8 लोग लापता हुए, जिनमें से 2 बचा लिए गए. इनमें से एक को किसी तरह की चोट नहीं लगी है. जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी चलाया जा रहा है. बाइडेन ने आगे कहा,'बाल्टीमोर के बंदरगाह में फिलहाल जहाजों की आवाजाही बंद है. हादसे के बाद अब पहले चैनल को साफ किया जाएगा. इसके बाद ही कोई जहाज यहां से गुजर सकेगा.'
ये हो सकती है हादसे की वजह
फुटेज देखने के बाद, एक्सपर्ट ने हादसे की चार वजहें बताई हैं, जिनमें हो सकता है कि (1) मुख्य इंजन फेल्यर, (2) स्टीयरिंग फेल्यर, (3) जनरेटर ब्लैकआउट और (4) पायलट की गलती की वजह से हादसा हुआ होगा.
बढ़ सकती है लापता लोगों की संख्या
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बाइडेन ने कहा,'घटनास्थल पर तैनात अधिकारियों का अनुमान है कि 6 लोग अब भी लापता हैं. हालांकि, यह संख्या बढ़ भी सकती है. सभी की खोज के लिए बचाव अभियान जारी है. अब तक मिले सभी सबूतों से यही लग रहा है कि यह एक भयानक दुर्घटना थी. फिलहाल तो यह जानबूझकर किया काम नहीं लग रहा है. दुर्घटना में तबाह हुए पुल का पुनर्निमाण संघीय सरकार करेगी.'
ब्रिज से गुजर रहे वाहन भी पानी में समा गए
दरअसल, अमेरिका के बाल्टीमोर में 948 फीट का कंटेनर जहाज ब्रिज के पिलर से टकरा गया था, जिसके बाद ब्रिज का ढांचा पानी में समा गया. पता चला कि ब्रिज पर हादसे के वक्त कुछ वाहन भी क्रॉस कर रहे थे, जो पानी में जा गिरे. जहाज की पहचान 'DALI' के रूप में हुई है, जो अमेरिका के बाल्टीमोर से श्रीलंका के कोलंबा के लिए रवाना हुआ था और तड़के 1.30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
47 साल पुराना था बाल्टीमोर ब्रिज
बता दें कि ढहने वाला बाल्टीमोर के दक्षिण में स्थित यह पुल पटाप्सको नदी पर 1.5 मील से अधिक स्थान तक फैला है. इसे मार्च 1977 में खोला गया था, जो एक प्रमुख संपर्क बिंदु के रूप में काम कर रहा था. फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज का नाम 'द स्टार-स्पैंगल्ड बैनर' के लेखक के नाम पर रखा गया था. इलाके के गवर्नर मूर के मुताबिक न्यूजनेशन द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार 2023 में 12.4 मिलियन से अधिक वाहनों ने की ब्रिज को पार किया. इस ब्रिज से रोजाना करीब 30 हजार लोग गुजरते थे.
सभी क्रू मेंबर्स थे भारतीय
बताया जा रहा है कि अमेरिका के बाल्टीमोर में Francis Scott Key Bridge पर दुर्घटनाग्रस्त हुए कंटेनर जहाज पर सवार सभी 22 क्रू मेंबर भारतीय थे. इस जहाज को संचालित करने वाली कंपनी ने बताया कि वे सभी सुरक्षित हैं. सिनर्जी मरीन ग्रुप ने एक बयान में यह स्पष्ट भी किया कि दो पायलटों सहित क्रू मेंबर के सभी सदस्यों का पता लगा लिया गया है और कोई हताहत नहीं हुआ.