Advertisement

Ukraine crisis: हालात और बिगड़े, अमेरिका ने और 3000 सैनिकों को रवाना किया

यूक्रेन और रूस के बीच जारी विवाद के बीच अमेरिका ने यूक्रेन से लगे नाटो देशों में सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है. इन सैनिकों को नाटो देशों की सेना को ट्रेनिंग देने के लिए तैनात किया जा रहा है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 12 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST
  • अमेरिका के 1.7 हजार सैनिक पहले से पोलैंड में तैनात
  • नाटो देशों में सेना की तैनाती बढ़ा रहा है अमेरिका

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे तनाव के हालात बदतर होते जा रहे हैं. अमेरिका ने अब यूक्रेन से सटे नाटो देशों में सेना की तैनाती तेज कर दी है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 3 हजार और अमेरिकी सैनिकों को पोलैंड रवाना होने का आदेश दिया है. पहले से ही अमेरिका के 1.7 हजार सैनिक पोलैंड में तैनात हैं. इन तमाम घटनाक्रमों के बीच आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और बाइडेन के बीच फोन कॉल पर बातचीत होनी है.

Advertisement

एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने बताया कि यूक्रेन पर रूसी हमले को लेकर नाटो देश चिंतित हैं. उनकी चिंता कम करने के लिए ही अमेरिका नाटो देशों में सैनिकों की तैनाती बढ़ाई है.

अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन के मुताबिक जिन 3 हजार सैनिकों को पोलैंड भेजा जा रहा है. ये सैनिक उत्तरी कैरोलिना के फोर्ट ब्रैग में तैनात थे और अगले सप्ताह की शुरुआत में पोलैंड पहुंच जाएंगे. सभी सैनिक अमेरिका की 82वीं एयरबोर्न डिवीजन की पैदल सेना का हिस्सा हैं.

अमेरिका ने यह स्पष्ट किया है कि ये सैनिक यूक्रेन और रूस के बीच होने वाले किसी भी युद्ध का हिस्सा नहीं बनेंगे. इनका उद्देश्य सिर्फ नाटो देशों की सेना को ट्रेनिंग देना और युद्ध की स्थिति से निपटने की तैयारियां करवाना होगा. दरअसल, नाटो के सदस्य देश पोलैंड की सीमा यूक्रेन और रूस दोनों के साथ लगती हैं.

Advertisement

अमेरिका जारी कर चुका यूक्रेन छोड़ने की अपील

यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने यह ऐलान अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन की उस अपील के बाद किया है, जिसमें सुलिवन ने सभी अमेरिकी नागरिकों से तत्काल यूक्रेन छोड़ने की अपील की थी. सुलिवन ने कहा था कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन किसी भी समय यूक्रेन पर आक्रमण शुरू करने का आदेश दे सकते हैं. इसलिए सभी अमेरिकी नागरिकों को यूक्रेन से निकल जाना चाहिए.

यूरोप में तैनात हैं अमेरिका के 80 हजार सैनिक

पोलैंड में तैनात अमेरिकी सैनिकों के अलावा जर्मनी में डिप्लॉय करीब 1,000 अमेरिकी सैनिक रोमानिया पहुंच गए हैं. इसके अलावा अमेरिका की 18वीं एयरबोर्न कोर के मुख्यालय से 300 सैनिक जर्मनी पहुंच चुके हैं. इनकी कमान लेफ्टिनेंट जनरल माइकल ई. कुरिल्ला के हाथों में है. नाटो देश के बीच समझौते के तहत अमेरिका के करीब 80 हजार सैनिक पूरे यूरोप में तैनात हैं. इनमें से कुछ स्थायी हैं, तो कुछ समय-समय पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट होते रहते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement