Advertisement

'पुतिन पर विश्वास...', अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले- यूक्रेन की तुलना में रूस के साथ डील करना आसान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रूस के साथ शांति वार्ता करना यूक्रेन की तुलना में अधिक आसान है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर भरोसा है और उन्हें लगता है कि पुतिन युद्ध खत्म करना चाहते हैं. उन्होंने एक बार फिर कहा कि वह यूक्रेन पर दबाव डाल रहे हैं ताकि जल्द से जल्द युद्ध खत्म किया जा सके.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ. (फाइल फोटो) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:07 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रूस के साथ शांति वार्ता करना यूक्रेन की तुलना में अधिक आसान है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर भरोसा है और उन्हें लगता है कि पुतिन युद्ध खत्म करना चाहते हैं.

व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा, "मैं पुतिन पर विश्वास करता हूं. मेरे लिए यूक्रेन से निपटना ज्यादा कठिन हो रहा है, क्योंकि उनके पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं. रूस के साथ डील करना ज्यादा आसान हो सकता है. हम यूक्रेन पर अधिक दबाव बना रहे हैं, ताकि युद्ध को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके."

Advertisement

बता दें कि यूक्रेन पिछले तीन साल से रूस के खिलाफ जंग लड़ रहा है और अमेरिका से सैन्य व आर्थिक सहायता की उम्मीद कर रहा है. लेकिन ट्रंप प्रशासन ने फिलहाल यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य और खुफिया मदद पर रोक लगा दी है. इसका मकसद यूक्रेन पर दबाव बनाना है ताकि वह बातचीत के लिए तैयार हो जाए.

मेरे पुतिन से अच्छे संबंध रहे: ट्रंप

शुक्रवार को रूस पर नए प्रतिबंधों की धमकी देने के बावजूद ट्रंप ने कहा कि उन्हें समझ में आया कि पुतिन की सेना ने रातों-रात यूक्रेन में बड़े पैमाने पर बमबारी क्यों की. ट्रंप ने कहा, "मुझे लगता है कि वह वही कर रहे हैं जो इस पद पर कोई भी व्यक्ति अभी कर रहा होगा. मेरे पुतिन के साथ हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं. और आप जानते हैं वह युद्ध को खत्म करना चाहते हैं." 

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे लगता है कि वह (पुतिन) जितना होना चाहिए था, उससे कहीं अधिक उदार होने जा रहे हैं, और यह बहुत अच्छा है. इसका मतलब है कि बहुत सारी अच्छी चीजें हैं. ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने पश्चिमी देशों से सुरक्षा गारंटी की मांग पर अड़े रहने का फैसला किया, तो अमेरिका उनकी मदद करना बंद कर सकता है.

ट्रंप और जेलेंस्की में हुई थी तीखी बहस

गौरतलब है कि पिछले ही हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी. ओवल ऑफिस में मीडिया के सामने हुई इस बहस के बाद स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि जेलेंस्की बिना किसी मिनरल डील पर हस्ताक्षर किए ही यूक्रेन लौट गए. बातचीत के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने जेलेंस्की को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा था कि आप लाखों जिंदगियों से खेल रहे हैं. आपका देश खतरे में है, लेकिन आप इसे समझ नहीं रहे हैं. ट्रंप ने साफ कहा कि युद्ध खत्म करने के लिए यूक्रेन को आखिरकार रूस से समझौता करना ही पड़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement